आखिर नीम हकीमो के खिलाफ क्यों नहीं कार्यवाही ?
चिकित्सा विभाग खुद बना हुआ बना हुआ है झोला छापो का सरक्षक
समदड़ी
समदड़ी तहसिल के समदड़ी कस्बे में पिछले दस वर्षो से नीम अनेक नीम हकीम लोगो के स्वास्थय से खिलवाड़ कर रहे है। बार बार चिकित्सा विभाग को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इस कारण यह सवाल उठता है कि कही समदड़ी क्षेत्र में दुकाने चला रहे नीम हकीम समदड़ी के पीएमओ व् सिवाना के ब्लॉक सीएमएचओ को बंधी तो नहीं दे रहे है।आश्चर्य की बात है कि समदड़ी के बस स्टैंड पर संजय नाम का नीम हकीम दुकान चला रहा है जिसके हाथ से करीब चार लोगो की जान जा चुकी है। फिर भी चिकित्सा विभाग उसका सरक्षक बना हुआ है!
चिकित्सा विभाग खुद बना हुआ बना हुआ है झोला छापो का सरक्षक
समदड़ी
समदड़ी तहसिल के समदड़ी कस्बे में पिछले दस वर्षो से नीम अनेक नीम हकीम लोगो के स्वास्थय से खिलवाड़ कर रहे है। बार बार चिकित्सा विभाग को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इस कारण यह सवाल उठता है कि कही समदड़ी क्षेत्र में दुकाने चला रहे नीम हकीम समदड़ी के पीएमओ व् सिवाना के ब्लॉक सीएमएचओ को बंधी तो नहीं दे रहे है।आश्चर्य की बात है कि समदड़ी के बस स्टैंड पर संजय नाम का नीम हकीम दुकान चला रहा है जिसके हाथ से करीब चार लोगो की जान जा चुकी है। फिर भी चिकित्सा विभाग उसका सरक्षक बना हुआ है!
No comments:
Post a Comment