भाजपा की बैठक आयोजित
बालोतरा
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोतरा की आज प्रातः 11:00 बजे स्थानीय हनुमंत भवन में बैठक आयोजित की गई! बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश जैन द्वारा की गई। पार्टी की रीतिनीति के अनुसार मंडल स्तर की बैठक के क्रम में आज बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक में मंडल प्रभारी भवानी सिंह टापरा, बालोतरा मंडल विस्तारक हितेश दवे द्वारा पार्टी द्वारा निर्धारित विस्तारक योजना की जानकारी देते हुए कहा कि बालोतरा शहर मंडल के नवनियुक्त विस्तारकों को अपने बूथ पर जाकर पार्टी के निर्देशानुसार विस्तारक कार्यक्रम को लेकर पार्टी द्वारा किए गए जनहित में कार्यों को जन जन तक पहुँचाना और विस्तारपूर्वक बताना एवं बूथ इकाई का गठन करना है । बैठक की शुरुवात मंडल अध्यक्ष राजेश जैन ने की जिसमे पार्टी की योजना के बारे में बताया। इसी क्रम में पूर्व सभापति महेश बी चौहान द्वारा पार्टी की योजनाएं को विस्तारपूर्वक बताया । इसी क्रम में मंडल विस्तारक हितेश दवे द्वारा विस्तारक योजना को विस्तृत रूप बताया एवं राज्य सरकार की योजनाओं का विस्तार पूर्वक विवरण समझाया गया बैठक में उपस्थित अरुण जी चौधरी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि राज्य सरकार से किसी भी तरह के सहयोग चाहिए तैयार है और बताया कि विस्तारक योजना पार्टी की बहुत सुंदर योजना है इस क्रम में मुख्य वक्ता मंडल प्रभारी भवानी सिंह टापरा द्वारा पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताया एवं नरेंद्र भाई मोदी का सपना कांग्रेस मुक्त भारत की रचना को साकार रुप हम कार्यकर्ताओं को अपने बलिदान से देना होगा विस्तारक योजना शत-प्रतिशत कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने की योजना है एवं पार्टी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की एक ठोस कार्य पद्धती हैं बैठक में पूर्व सभापति महेश बी चौहान मंडल महामंत्री भरत मोदी महामंत्री नेमीचंद माली उपाध्यक्ष अमराराम सन्देश भोमाराम पवार त्रिलोक माली एडवोकेट अरुण चौधरी कांतिलाल हुंडिया सीताराम माली टीकमाराम चौधरी हस्तीमल जाटोल रमेश पूरी पप्पू भाई महेंद्र नगराज प्रजापत खेमाराम महेंद्र श्रीमाली हनुमान पालीवाल अम्बादान रावल नरेश प्रताप घांची गौतम जैन शिवप्रकाश मदन बारूपाल किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष नैनाराम सुंदेशा महिला मोर्चा सुशीलादेवी रूपाराम प्रजापत दिलीप चारण पारसमल सुथार और सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बालोतरा
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोतरा की आज प्रातः 11:00 बजे स्थानीय हनुमंत भवन में बैठक आयोजित की गई! बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश जैन द्वारा की गई। पार्टी की रीतिनीति के अनुसार मंडल स्तर की बैठक के क्रम में आज बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक में मंडल प्रभारी भवानी सिंह टापरा, बालोतरा मंडल विस्तारक हितेश दवे द्वारा पार्टी द्वारा निर्धारित विस्तारक योजना की जानकारी देते हुए कहा कि बालोतरा शहर मंडल के नवनियुक्त विस्तारकों को अपने बूथ पर जाकर पार्टी के निर्देशानुसार विस्तारक कार्यक्रम को लेकर पार्टी द्वारा किए गए जनहित में कार्यों को जन जन तक पहुँचाना और विस्तारपूर्वक बताना एवं बूथ इकाई का गठन करना है । बैठक की शुरुवात मंडल अध्यक्ष राजेश जैन ने की जिसमे पार्टी की योजना के बारे में बताया। इसी क्रम में पूर्व सभापति महेश बी चौहान द्वारा पार्टी की योजनाएं को विस्तारपूर्वक बताया । इसी क्रम में मंडल विस्तारक हितेश दवे द्वारा विस्तारक योजना को विस्तृत रूप बताया एवं राज्य सरकार की योजनाओं का विस्तार पूर्वक विवरण समझाया गया बैठक में उपस्थित अरुण जी चौधरी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि राज्य सरकार से किसी भी तरह के सहयोग चाहिए तैयार है और बताया कि विस्तारक योजना पार्टी की बहुत सुंदर योजना है इस क्रम में मुख्य वक्ता मंडल प्रभारी भवानी सिंह टापरा द्वारा पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताया एवं नरेंद्र भाई मोदी का सपना कांग्रेस मुक्त भारत की रचना को साकार रुप हम कार्यकर्ताओं को अपने बलिदान से देना होगा विस्तारक योजना शत-प्रतिशत कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने की योजना है एवं पार्टी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की एक ठोस कार्य पद्धती हैं बैठक में पूर्व सभापति महेश बी चौहान मंडल महामंत्री भरत मोदी महामंत्री नेमीचंद माली उपाध्यक्ष अमराराम सन्देश भोमाराम पवार त्रिलोक माली एडवोकेट अरुण चौधरी कांतिलाल हुंडिया सीताराम माली टीकमाराम चौधरी हस्तीमल जाटोल रमेश पूरी पप्पू भाई महेंद्र नगराज प्रजापत खेमाराम महेंद्र श्रीमाली हनुमान पालीवाल अम्बादान रावल नरेश प्रताप घांची गौतम जैन शिवप्रकाश मदन बारूपाल किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष नैनाराम सुंदेशा महिला मोर्चा सुशीलादेवी रूपाराम प्रजापत दिलीप चारण पारसमल सुथार और सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment