सरकार ने दिखाई संवेदनशीलता
धौलपुर प्रकरण में जिला कलेक्टर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज
2 को निलम्बित कर, 4 संविदा कर्मियों को हटाया
जयपुर
,8 जुलाई। बाल अधिकारिता विभाग के निदेशक श्री जे.सी. देसाई ने धौलपुर बाल
कल्याण समिति द्वारा रेस्क्यू किए गए बच्चों के साथ गार्ड द्वारा
दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने जिला कलेक्टर को
त्वरित कार्रवाई करने केे निर्देश दिए। इस पर जिला कलेक्टर ने घटना की
सत्यता एवं वस्तुस्थिति जाने के लिए कमेटी का गठन किया और गार्ड इस्लाम खान
के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर 2 कर्मचारियों को निलम्बित कर 4 संविदा
कर्मियों को तत्काल हटा दिया है।
श्री
देसाई ने बताया कि बाल कल्याण समिति धौलपुर द्वारा 4 जुलाई को 2 बच्चों को
रेस्क्यू किया था जिन्हें बाल संरक्षण गृह में रखा गया था और 7 जुलाई को
इन बच्चों को माता-पिता को सौंपा गया था। बच्चों के माता-पिता द्वारा इन
बच्चों के साथ गलत व्यवहार किये जाने की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर
धौलपुर ने तत्काल कार्यवाही कर संवेदनशीलता दिखाते हुए विभाग के कनिष्ठ
लिपिक गोरेलाल मीणा एवं सहायक कर्मचारी दिनेश मीणा को तत्काल निलम्बित कर
बाल गृह में लगे 4 संविदा कर्मचारियों को भी तत्काल हटा दिया गया है।
जिला
कलेक्टर धौलपुर शुचि त्यागी ने उप जिला कलेक्टर, पुलिस उप अधीक्षक, उप
निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को शामिल करते हुए कमेटी गठित
की थी।
---
No comments:
Post a Comment