*बाड़मेर ग्रुप फोर पीपल आपदा प्रबंधन के सहायतार्थ आगे आया*
*जालीपा में आपदा प्रभावित ग्रामीणों को भोजन के पैकेट किए वितरित*
बाड़मेर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक ग्रुप फोर पीपल बाड़मेर के सदस्य बाड़मेर में आई भीषण बारिश के बाद पानी से घिरे परिवारों की सहायतार्थ आगे आए। ग्रुप सदस्यों ने शनिवार को जालीपा, भादरेश, विशाला और नांद में पानी से घिरे परिवारों को भोजन के पैकेट वितरण किए।
ग्रुप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप मेम्बर्स प्राकृतिक आपदा के समय जिले की जनता के साथ है। शनिवार को मेम्बर्स ने आपदा से घिरे परिवारों की सहायतार्थ 500 भोजन पैकेट तैयार कर जालीपा और नांद भेजे। उन्हानें बताया कि संयोजक चंदनसिंह भाटी, संजय शर्मा, नरेन्द्र खत्री, रमेशसिंह इंदा, हितेश मूंदड़ा, ललित छाजेड़, धीरज गोटी, जय परमार, राजेन्द्र लहुआ, अमितसिंह भाटी, विपुल दवे, छगनसिंह चौहान, स्वरूपसिंह भाटी, रतन भवानी , सुरेश जाटोल,जगदीश परमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने भोजन के पैकेट तैयार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उक्त भोजन पैकेट जालीपा और नांद के प्रभावित परिवारों तक पहुंचाकर राहत प्रदान की। उन्हानें बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। उन्हानें बताया कि ग्रुप मैम्बर्स चौहटन में भजनलाल पंवार, धोरीमन्ना में श्रीराम ढाका,समदड़ी में सुनील दवे समेत कई सदस्य आपदा प्रबंध सेवार्थ सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
posted from Bloggeroid
No comments:
Post a Comment