Followers

Thursday, July 20, 2017

मुख्यमंत्री ने श्री रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई



मुख्यमंत्री ने श्री रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई 

जयपुर, 20 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने श्री रामनाथ कोविंद को भारत का 14वां राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। श्रीमती राजे ने राष्ट्रपति पद के लिए श्री कोविंद की भारी बहुमत से जीत को ऎतिहासिक बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल सभी के लिए प्रेरणादायी रहेगा।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कोविंद का आमजन से सीधा जुड़ाव रहा है और उन्हें संवैधानिक मामलों की भी गहरी समझ एवं जानकारी है। उनके राष्ट्रपति बनने से देश को उनकी दूरदर्शिता और राजनैतिक जीवन के लम्बे अनुभव का लाभ मिलेगा। 

श्रीमती राजे ने कहा कि यह हमारे देश में लोकतंत्र की महानता का सबूत है कि एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले श्री कोविंद भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में श्री कोविंद आमजन के हितों के संरक्षक और देश के संविधान के सच्चे प्रहरी साबित होंगे।
---

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...