नौ नवीन राजस्व ग्राम घोषित
बाड़मेर में पांच नए राजस्व गांव घोषित
जयपुर,
13 जुलाई। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर नौ नवीन राजस्व ग्राम घोषित
किए हैं। ये नवीन राजस्व ग्राम सिरोही, अजमेर तथा बाड़मेर जिले में घोषित
किए गए हैं।
अधिसूचना के अनुसार अजमेर जिले की
केकड़ी तहसील में प्रान्हेडा मूल राजस्व ग्राम से छोटा शाहपुरा, रणजीतपुरा
तथा सवाईपुरा को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया है। सिरोही जिले की
तहसील सिरोही में सिरोही द्वितीय मूल राजस्व ग्राम से राजल डाबेला को नवीन
राजस्व ग्राम घोषित किया गया है। इसी प्रकार बाड़मेर जिले की तहसील गिडा,
रामसर, सेडवा एवं बायतु के मूल राजस्व ग्राम क्रमशः धांधूपुरा से चैनपुरा,
बाघथल से अक्षयपुरा, बिंदुसियाणी से हिंदालाणियों की बस्ती, हरजियोणियो की
ढाणी से मीरू का तला तथा जोगासर कुंआ मूल राजस्व ग्राम से उदाराम की ढाणी
को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया है।
मूल राजस्व
ग्रामों तथा नवीन राजस्व ग्रामों की पृथक-पृथक जमाबंदी, खसरा नंबर, नक्शे
तथा अभिलेखों के परिशोधन के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टरों को अधिकृत किया
गया है।
---
No comments:
Post a Comment