धौलपुर बाल संप्रेषण गृह का मामला निलंबित कार्मिकों का मुख्यालय किया बाड़मेर
जयपुर,
10 जुलाई । राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह धौलपुर में कार्यरत कनिष्ठ
लिपिक श्री गोरेलाल एवं सहायक कर्मचारी दिनेश मीणा को कार्य में लापरवाही
के कारण किए गए निलम्बन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय सहायक निदेशालय,
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, बाड़मेर किया गया है।
बाल
अधिकारिता विभाग के निदेशक श्री जे. सी. देसाई ने बताया कि संप्रेषण एवं
किशोर गृह धौलपुर में गार्ड द्वारा बच्चों के साथ किये दुराचार मामले में
इन कार्मिकों की गंभीर लापरवाही मानते हुए 8 जुलाई, 2017 को जिला कलेक्टर
धौलपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment