राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक -- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा
जयपुर,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत की अध्यक्षता में
शासन सचिवालय में सोमवार को राष्ट्रपति निर्वाचन, 2017 की तैयारियों को
लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान के दौरान कानून
व्यवस्था और मतदान की वीडियोग्राफी सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में
विस्तृत चर्चा की गई।
श्री अश्विनी भगत ने मतदान
शांति पूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दिए। उन्होंने चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की और शेष
बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान स्थल पर
हेल्प डेस्क बनाने तथा मतदान करने वाले सभी सदस्यों को निर्वाचन आयोग की
गाइड-लाइन से अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक
में मतदान के दिन नई दिल्ली से मतपेटी, मतपत्र व अन्य दस्तावेज लाने व
मतदान पश्चात् मतपेटी व अन्य सामग्री दिल्ली वापस पहुंचाने की व्यवस्था की
समीक्षा की। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(सर्तकता) श्री यूआर साहू ने बताया
कि राष्ट्रपति निर्वाचन से सम्बंधित सुरक्षा व्यवस्था की समस्त तैयारियां
पूरी कर ली गई हैं।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग
की निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने मतदान के दौरान वीडियोग्राफी
एवं मीडिया से सम्बंधित तैयारियों की जानकारी दी।
बैठक
में विधानसभा सचिव श्री पृथ्वीराज, शासन सचिव गृह श्री मनीष चौहान,
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक
(कानून-व्यवस्था) डॉ. बी.एल. मीणा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री
नितिन दीप, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक सहित अन्य वरिष्ठ
अधिकारी उपस्थित थे।
---

No comments:
Post a Comment