कृषि मंत्राी ने शोक संतप्त परिवारों को बंधाया ढांढस
जयपुर,
2 जुलाई। कृषि मंत्राी श्री प्रभुलाल सैनी ने रविवार को बारां के मांगरोल
के रावल जावल गांव का दौरा कर गांव में तीन चचेरे भाईयों की कुएं में हुई
दुर्घटना मृत्यु की दुखांतिका से शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना
व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार के किसी सदस्य की असमय मृत्यु हो जाने पर
उसकी भरपाई संभव नहीं है लेकिन सरकार द्वारा मृतकों के आश्रितों को हरसंभव
सहायता दी जाएगी।
कृषि मंत्राी श्री सैनी ने रावल जावल गांव
में दुर्घटना स्थल का दौरा कर कुएं की वर्तमान स्थिति के बारे में
ग्रामवासियों व अधिकारियों से जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि तीनों चचेरे
भाई कुएं में गिरे एक बछड़े को निकालने के लिए उतरे थे और संभवतया कुएं में
जहरीली गैस के प्रभाव से उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद श्री सैनी ने शोक
संतप्त परिवारों के घर जाकर ढांढस बंधाया और सहायता राशि के चैक का वितरण
भी किया।
इस मौके पर राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष
श्री प्रेमनारायण गालव, जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, सांगोद विधायक हीरालाल
नागर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला परिषद रामजीवन मीणा, उपखंड अधिकारी
एच.आर. मेहरा, विकास अधिकारी हरीश मीणा एवं ग्रामवासियों समेत कई अधिकारी
मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment