विद्युत भवन में 3 जुलाई को होगी जन सुनवाई
जयपुर, 2
जुलाई। विद्युत उपभोक्ताओं व आमजन की शिकायतों को सुनकर उनके जल्द समाधान
के लिए सोमवार 3 जुलाई को विद्युत भवन में जनसुनवाई होगी। जयपुर विद्युत
वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री आर जी गुप्ता सोमवार को प्रातः 10.00
बजे से साय 6.00 बजे तक विद्युत भवन में जनसुनवाई करेंगे ।
विद्युत
उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान, किसान संगठन, स्वयं सेवी संगठन, आम
नागरिक, कर्मचारी एवं कर्मचारी संगठन सुझाव देने एवं शिकायतों के समाधान के
लिए सोमवार 3 जुलाई, 2017 को प्रबन्ध निदेशक से मिल सकते हैं। प्रत्येक
सोमवार को जन सुनवाई का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा और यथा संभव
उपभोक्ताओं एवं आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे।
---
No comments:
Post a Comment