नशा मुक्त समाज निर्माण में युवा आगे आये-बोराणा
भजन संध्या में झूमे श्रोता
बालोतरा
निकटवर्ती
कनाना गांव स्तिथ देवतनखीजी मंदिर में लोहार समाज विकास संस्थान
सिवांची पट्टी की बैठक अध्यक्ष शैतानराम बोराणा जेठन्त्री की अध्यक्षता
मे आयोजित हुई। इस मोके पर वक्ताओं ने समाज के युवाओ को नशा मुक्त समाज
निर्माण में अपनी भागीदारी दर्ज करने पर विचार व्यक्त किये।
बैठक
में संस्थान अध्यक्ष बोराणा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार के
नशे करने की आदि होती जा रही है, नशा करने से शारीरिक पतन तो होता ही है
साथ ही आर्थिक दृष्टि से भी परिवार पिछड़ जाता है । उन्होंने युवाओ को नशे
की प्रवृति से दूर रहते हुए व्यसन मुक्त समाज निर्माण करने में भागीदारी
सुनिश्चित करने का आवहान किया। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष व् मौजिज समाज
बंधुओ ने उपस्थित युवाओ को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाते हुए समाज के समग्र
विकास के प्रति हर संभव प्रयास रत रहने की अपील की ।
इस
अवसर पर संस्थान संयोजक सिरेमल पचपदरा, उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी,कोषाध्यक्ष
सुजाराम कनाना व् तुलसाराम सिवाना,सचिव ओमाराम आसोतरा व् खेताराम किटनोद
सहित
पुखराज चौहान, नेमाराम कनाना, भीखाराम बोराणा,
उकाराम सोलंकी, हेमाराम चौहान, राणाराम टापरा, मुलतानमल जसोल, रावताराम
सिवाना, मांगीलाल आसोतरा, थानाराम आसोतरा,कालूराम किटनोद व् चम्पालाल
बामसीन सहित बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद रहे।
रातभर सुरसरिता में गोते लगाते रहे श्रोता-
श्री लोहार समाज विकास संस्थान सिवांची पट्टी की और से रात्रि में
श्री
पञ्च दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री परशुराम गिरी के सानिध्य
में भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में समाज के गायको ने सुमधुर
भजनों की प्रस्तुतिया देकर श्रोताओ को भोर तक बांधे रखा। गायको ने गणेश
वन्दना से भजन संध्या का आगाज किया। उन्होंने गुरु महिमा, हेली फकीरी सहित
विभिन्न देवी देवताओ के जीवन पर आधारित भजनों की प्रस्तुतिया देकर श्रोताओ
को मंत्र मुग्ध कर दिया। भजन संध्या के दौरान बड़ी तादाद में समाज के लोग
मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment