गुरु पूर्णिमा को रोहट में रहेंगे कनाना मठाधीश
बालोतरा
श्री
पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री एवम् कनाना मठाधीश श्री
महंत परशुराम गिरी महाराज इस बार गुरु पूर्णिमा पाली जिले के रोहट में
स्तिथ श्री गणेश आश्रम में गुरु पूर्णिमा मनाएंगे।
मामाजी
एवम् सुभद्रा माता धाम सदला नाडा धाम के महंत भूराराम महाराज ने बताया कि
कनाना मठाधीश श्री महंत परशुराम गिरी महाराज 9 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के
अवसर पर पाली जिले के रोहट स्तिथ श्री गणेश आश्रम रामपुरा में रहेंगे।
उन्होंने बताया कि भवनिधि तरई न कोई , जो बिरंचि शंकर सम हो । अर्थात
जीवन
में गुरु का होना अति आवश्यक है , क्योंकि गुरु महाराज के अंदर ही वो
सामर्थ्य है जो हमारे कुविचारों को सुविचारों में, कुलक्षण को सुलक्षण
में और अंधकार को प्रकाश में बदल सकते हैं इसलिये गुरु का जीवन में होना
ही जीवन की परम सार्थकता है। उन्होंने बताया कि गुरुपूर्णिमा की पूर्व
संध्या पर 8 जुलाई को रात्रि को जागरण का कार्यक्रम होगा वही रविवार को
प्रातः गुरु पूजा, गुरु दीक्षा व् महाप्रसादी के साथ सभा का आयोजन होगा। श्री गणेश आश्रम रोहट में गत दो
वर्षो से श्री अखंड गणपति अथर्वशीर्ष पाठ व् वेदिक ब्राह्मणों द्वारा
प्रतिदिन रुद्राभिषेक व् नित्य अखंड हवन का आयोजन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment