माई सिटी माई हैरिटेज परीक्षा में
बाड़मेर चेप्टर प्रथम
बालोतरा के सवाईराम राजस्थान में रहे अव्वल।
बालोतरा।
इंटेक चेप्टर बाड़मेर की ओर वर्ड हैरिटेज डे के मौके पर 27 जनवरी को बालोतरा की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में माई सिटी-माई हैरिटेज विषय पर आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 8 नरेंद्र कॉलोनी बालोतरा की कक्षा 8 वीं के छात्र सवाईराम पुत्र हरजीराम दर्जी ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया है। एचईसीएस डिवीजन की ओर से प्रायोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को इंटेक के जिला सह संयोजक राजेंद्रसिंह मान के हाथों प्रमाण-पत्र, स्मृति-चिन्ह एवं इंटेक राजस्थान चेप्टर के संयोजक महाराजा गजसिंह द्वारा प्रषित अभिनंदन-पत्र भी भेंट किया गया। इंटेक चेप्टर बाड़मेर जिला सह संयोजक मान ने बताया कि इंटेक की ओर से माई सिटी-माई हैरिटेज विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र संबंधित स्कूलों में जाकर दिए गए। मान ने बताया कि बच्चों में विरासत के संरक्षण के प्रति शुरू से ही जागरूकतास लाने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है।
बाड़मेर चेप्टर प्रथम
बालोतरा के सवाईराम राजस्थान में रहे अव्वल।
बालोतरा।
इंटेक चेप्टर बाड़मेर की ओर वर्ड हैरिटेज डे के मौके पर 27 जनवरी को बालोतरा की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में माई सिटी-माई हैरिटेज विषय पर आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 8 नरेंद्र कॉलोनी बालोतरा की कक्षा 8 वीं के छात्र सवाईराम पुत्र हरजीराम दर्जी ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया है। एचईसीएस डिवीजन की ओर से प्रायोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को इंटेक के जिला सह संयोजक राजेंद्रसिंह मान के हाथों प्रमाण-पत्र, स्मृति-चिन्ह एवं इंटेक राजस्थान चेप्टर के संयोजक महाराजा गजसिंह द्वारा प्रषित अभिनंदन-पत्र भी भेंट किया गया। इंटेक चेप्टर बाड़मेर जिला सह संयोजक मान ने बताया कि इंटेक की ओर से माई सिटी-माई हैरिटेज विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र संबंधित स्कूलों में जाकर दिए गए। मान ने बताया कि बच्चों में विरासत के संरक्षण के प्रति शुरू से ही जागरूकतास लाने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है।

No comments:
Post a Comment