Followers

Sunday, July 9, 2017

समग्र विकास के विजन के साथ हो रहे है विकासात्मक कार्य 
 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर,  प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने शनिवार को जिला डूंगरपुर में सोलह करोड की लागत से बने नव निर्मित मातृ-शिशु चिकित्सालय भवन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम मुख्य अतिथि चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सराफ ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सबका साथ सबका विकास के विजन के राज्य के समग्र उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने डूंगरपुर जिले में बने मातृ-शिशु चिकित्सालय से क्षेत्रा में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आने तथा जच्चा-बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनजाति जिले डूंगरपुर को चिकित्सा के क्षेत्रा में अभूतपूर्व सौगात दी है। राज्य सरकार का प्रयास आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है और इसी के तहत प्रदेश में दो सौ पिच्यानवे ब्लाॅक में आदर्श पीएचसी की स्थापना की गई जिससे ग्रामवासियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही है। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि मातृ-शिशु चिकित्सालय  बनने से होने वाले लाभ को बताते हुए टीकाकरण की नई तकनीकों के बारें में जानकारी दी। साथ ही डूंगरपुर में मेडिकल काॅलेज की स्थापना को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने डूंगरपुर में नर्सिंग  काॅलेज खोलने का अनुरोध किया। 

समारोह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग राज्यमंत्राी सुशील कटारा ने सटीएसपी क्षेत्रा में चिकित्सकों की आवश्यकताओं के बारे से अवगत कराते हुए कहा कि तहसील को अर्बन क्षेत्रा मानने से चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो रही है। उन्होंने नियम संशोधन करने का अनुरोध किया। साथ ही रक्त संग्रहण वाहिनी सेवा उपलब्ध करवाने, अधिशेष नर्सिंगकर्मियों को टीएसपी क्षेत्रा में ही समायोजित करने की मांग की। 

समारोह में डूंगरपुर विधायक देवेद्र कटारा ने जिले में चिकित्सकों की कमी एवं चिकित्सा अभावों को दूर करने का अनुरोध किया। जिससे आमजन को जिले में ही बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकें। 
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, कार्यक्रम अध्यक्ष राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह पीएचईडी राज्यमंत्री श्री सुशील कटारा, डूंगरपुर विधायक देवेद्र कटारा, जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, समाजसेवी शकरसिंह सोलंकी, गुरूप्रसाद पटेल, जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट, जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाँक, जाॅइट डाइरेक्ट आर एन बैरवा, प्रचार्य एवं नियंत्राक मेडिकल कोलेज डूंगरपुर डाॅ शलभ शर्मा, डाॅ. इंद्रलाल पंचाल मंचासीन रहे। इस मौके पर मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. शर्मा ने मेडिकल काॅलेज तथा डाॅ. इंद्रलाल ने मातृशिशु चिकित्सालय की जानकारी दी। 

समारोह के प्रारंभ में अतिथियों का परम्परागत तरीके से स्वागत-अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेमांशु पण्ड्या एवं साथी ने किया। इस अवसर पर  जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे। 

मेडिकल काॅलेज टीएसपी क्षेत्र के लिए वरदान:
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सराफ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनजाति डूंगरपुर जिले को मेडीकल काॅलेज की जो सौगात दी है वे आने वाले समय में इस क्षेत्र के निवासियों के लिए चिकित्सा के दृष्टिकोण से वरदान साबित होगी। उन्होंने मेडिकल काॅलेज के इस सत्र को सितम्बर से शुरू करने के पूर्ण प्रयास करने की बात कही। 

दस आदर्श पीएचसी की सौगात डूंगरपुर को: 
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श पीएचसी द्वितीय चरण के अन्तर्गत 11 जुलाई को छः सौ आदर्श पीएचसी की सौगात प्रदेश को दी जाएगी। इसके तहत डूंगरपुर जिले में दस आदर्श प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों को आदर्श पीएचसी के रूप में स्थापित किया जाएगा। 

पंद्रह दिनों में डूंगरपुर को मिलेगे चिकित्सक:
समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सराफ ने आश्वस्त किया कि अगले पंद्रह दिनों में डूंगरपुर जिले में चिकित्सकों की कमी को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रा में चिकित्सकों की बेहद कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि आगामी पंद्रह दिनों में चिकित्सकों को जिस क्षेत्र में साठ प्रतिशत से ज्यादा चिकित्सक पद रिक्त है उन क्षेत्रों में नियुक्ति दी जाएगी तथा किसी भी स्थिति में उनका अन्यन्त्र स्थानान्तरण नही किया जाएगा। 

रक्तदाता संस्थानों को किया सम्मानित:
समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सराफ एवं अतिथियों द्वारा सौ यूनिट से अधिक रक्त संग्रहण करने वाली संस्थानों विवेकानंद यूवा मण्डल बरबोदिनिया, तुलसी मानस मण्डल गोठडा, भारतीय युवा मोर्चा, प्रभारी अधिकारी पीएचसी पिण्डावल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 
रक्तदान जागरूकता अभियान बैनर-पेम्पलेट का किया विमोचन:

समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सराफ एवं अतिथियों द्वारा नगरपरिषद डूंगरपुर द्वारा चलाए जा रहे रक्त संग्रहण अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर सभापति के के गुप्ता के निर्देशन में बनाए गए बैनर एवं पेम्पलेट का विमोचन किया। उन्होंने इसकी सराहना भी की। 
---

Supporting Images

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...