कल्याणपुर में acb की कार्यवाही
कल्याणपुर
कल्याणपुर कस्बे
में आज जोधपुर acb ने कार्यवाही करते हुए सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के ऋण
पर्यवेक्षक को 10 हज़ार की रिश्वव्त लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सहकारी समिति गंगावास के व्यवस्थापक गोपाराम नाम के व्यक्ति ने acb में शिकायत की थी कि बीसीसीबी कल्याणपुर के ऋण
पर्यवेक्षक गुमान सिंह काम के बदले 10 हजार मांग रहा है । शिकायत के
सत्यापन के बाद acb ने आज कार्यवाही कर उसे रंगे हाथो गिरफ्तार किया। acb
आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Gud wrk by acb
ReplyDeleteGud wrk by acb
ReplyDelete