शहीद की मूर्ति आने वाली पीढ़ी को सदैव प्रेरणा देती रहेगी
-केन्द्रीय उपभोक्ता राज्यमंत्री
जयपुर
9 जुलाई। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य
मंत्री श्री सी.आर. चैधरी ने कहा है कि शहीद की मूर्ति आने वाली पीढ़ी को
सदैव प्रेरणा देती रहेगी। शहीद की मूर्ति को देखकर युवाओं में देश के प्रति
जोश एवं उत्साह का संचार होगा।
श्री चैधरी
रविवार को सीकर जिले के कोलिड़ा के केशर देव नगर में शहीद केशर देव मील की
आदमकद मूर्ति का अनावरण करने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने शहीदों के शव को गांव में पहुंचा कर
राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि करवाने की व्यवस्था की है। देश के
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सैनिकों की मांग मानकर उनके लिए वन
रेंक-वन पेंशन योजना लागू की है। योजना में सैनिकों के कल्याण के लिए 14
हजार करोड़ रूपये प्रतिवर्ष व्यय किए जाएंगे।
उन्होंने
कहा कि देश के नोजवान शहादत देने वाले शहीदों से सीख लेकर अपने जीवन का
निर्माण करें। राजस्थान का शेखावाटी क्षेत्र शहीदो के लिए जाना पहचाना जाता
है। शेखावाटी में शूरवीरों का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी
शिक्षित, सुसंस्कारित बन कर भारतीय प्रशासनिक सेवाओं, खिलाड़ी, बिग्रेडियर
एवं अन्य सेवाओं में जाकर देश-प्रदेश-जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने
गांववासियों से कहा कि गांव के विकास कार्यो में सामूहिक भागीदारी
निभायें।
उन्होंने शहीद के परिजनों के सुख दुःख
में भागीदार बनने तथा प्रत्येक वर्ष 10 दिसम्बर को शहीद की मूर्ति स्थल पर
कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कर्म करने में
विश्वास रखंे नाम अपने आप हो जाएगा। कोलीड़ा से नवलगढ़ तक 1500 मीटर की सड़क
राज्य सरकार से स्वीकृत करवाई जाएगी तथा सड़क का नामकरण भी शहीद केशरदेव मील
के नाम से किया जाएगा। उन्होंने शहीद वीरांगना सिणगारी देवी, शहीद के भाई
बनवारी लाल व गोवर्धन, बहिन भगवानी व सोहनी, पुत्रियां कमला, संतोष, विमला,
सुमित्रा तथा शहीद वीरांगना विमला जाखड़, सावित्री, सरोज देवी, सरोज लोयल,
भंवरी देवी का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया।
संासद
सुमेधानन्द सरस्वती ने इस अवसर पर कहा कि देश के सैनिक 50 डिग्री तापमपान
को सहकर भी देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाते है। उन्होंने कहा कि
शहीद का दर्जा देवता के सम्मान होता है। उसे उचित मान सम्मान दिया जाना
चाहिए। जिले के प्रभारी मंत्री एवं देवस्थान राज्य मंत्री श्री राजकुमार
रिणवां ने कहा कि देश के जांबाज सैनिकों ने राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन
बलिदान किया है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है। देश की मातृशक्ति अपने
लाड़लों को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाने में कोई कोर कसर नही रखें।
चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री बंशीधर खण्डेला ने कहा कि शेखावाटी वीर
प्रसूताओं की भूमि है। शेखावाटी के युवाओं में देश भक्ति की भावना कूट-कूट
कर भरी हुई है। राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह बाजौर
ने कहा कि शहीद की कोई जाति, धर्म नहीं होता है। शहीद को देवी देवताओं के
समान दर्जा देकर उनकी पूजा की जाए। गांव में जब कोई दूल्हा विवाह करने जाए
जो शहीद की मूर्ति के धोक लगावें तथा परीक्षार्थी परीक्षा देने जाने से
पहले मूर्ति पर धोख लगाकर जाएंगे तो उनका पेपर अच्छे तरीके से सफल रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 सैनिकों के आश्रितों को राज्य सरकार से
अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाई गई है।
श्रीमाधोपुर
विधायक श्री झाबर सिंह खर्रा एवं सीकर विधायक श्री रतन लाल जलधारी ने भी
समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सम्बन्धित
अधिकारी उपस्थित थे।
---
No comments:
Post a Comment