Followers

Thursday, May 29, 2014

शनि जयंति पर आयोजित भजन संध्या में देर रात तक झूमें श्रद्धालु

बालोतरा। शहर के देशांतरियों का धोरा स्थित श्री गणेश शनि मंदिर के बैनर तले श्री सूर्य मंडल के तत्वाधान में 15वां शनि जयंति महोत्सव के उपलक्ष में गौ सेवार्थ एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन वद्र्धमान स्कूल के प्रांगण में किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ गुमानसिंह राजपुरोहित व सरदारमल सिंघल ने भगवान शनिदेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। भजन संध्या का आगाज भजन गायक संजय पंवार पाली ने गणपति वंदना से किया। उसके पश्चात संजू बाबा ने एक से बढक़र एक शनिदेव के भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। भजन संध्या के दौरान हर्षा सक्सेना,प्रिति प्रिया ने भी अनेक भजनों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर देर रात समां बांधे रखा। भजन संध्या के दौरान कई नृत्य कलाकारों ने झांकियों का जीवंत प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर सूर्य मंडल अध्यक्ष नेमीचंद सोनी,प्रताप घांची,हिरालाल प्रजापत,मंगलाराम घांची,जोगाराम घांची,सुनिल बंसल,रामस्वरूप बलारा,गौतम माली,धनराज प्रजापत,दिलीप चारण,राजू डागा,सुरेश सिंघल,कमलेश जाटोल,ओम भाटी,सुरेश राजपुरोहित,प्रकश जैन,विकास जिंदल,राधेश्याम प्रजापत,खीमाराम प्रजापत,नरेश परिहार,तुलसीदास रामावात,विजयराज भाटी,दिपक राव, सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Wednesday, May 28, 2014

पेयजल किल्लत को लेकर लोगों ने लगाया जाम

बालोतरा। बालोतरा शहर में जलदाय विभाग के कार्मिकों की लापरवाही के कारण भीषण पेयजल किल्लत है। पानी के संकट के चलते आज परेशान शहरवासियों ने जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव कर जोधपुर रोड़ पर जाम लगा दिया। जाम की जानकारी मिलने पर बालोतरा पुलिस मोके पर पहुंची ओर आक्रोशित लोगों से समझाईश कर जाम खुलवाया।
लोगों ने बताया कि शहर में मीठे पानी की आपूर्ती पिछले लंबे समय से बंद है तथा खारा पानी भी नहीं आ रहा हैं। वही जलदाय विभाग का कहना है कि मीठे पानी की आपूर्ती जोधपुर से ही बंद है ओर खारे पानी के वितरण के लिए टेंकरों की व्यवस्था की जाएगी।

महिला ने तीन बच्चीयों सहित कुंए में कूदकर अपनी इहलीला समाप्त की

बालोतरा। निकटवर्ती पचपदरा थाना क्षेत्र के रैवाड़ा जेतमाल गांव में दिल दहलाने वाली घटना बुधवार को सामने आई जिसमें एक महिला ने अपने तीन बच्चीयों के साथ टांके में कूदकर अपनी इहलीला समाप्त की दी। थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि गिरधारीराम पुत्र मालाराम जाति कलबी चौधरी निवासी पारलू ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी भतीजी मिरगा देवी उम्र 30 वर्ष की शादी 12 वर्ष पूर्व गोकुल राम निवासी रैवाड़ा जेतमाल के साथ हुई थी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी भतीजी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था तथा पिछले लंबे समय से उसका इलाज चल रहा था।

मृतका मिरगा देवी अपने तीन मासूम बच्चियों सुमित्रा उम्र 5 वर्ष,पूजा 3 वर्ष,अनिता 1 वर्ष को साथ लेकर रैवाड़ा जेतमाल गांव के तालाब के पास स्थित पानी के कुंए में कूद गई। इस दौरान मां सहित तीनों बच्चीयों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शवों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए। इस घटना को लेकर रैवाड़ा जेतमाल गांव सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों मेंं सनसनी फैल गई। 

शोभायात्रा में गूंजे शनिदेव के जयकारें,उमड़ा आस्था का सैलाब

बालोतरा। स्थानीय देशांतरियों का धोरा स्थित श्रीगणेश शनि मंदिर में सूर्य मण्डल के तत्वावधान में 15वां शनि जयंती महोत्सव मंदिर पुजारी भंवरलाल देशांतरी के सान्निध्य में 28 मई को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। 28 मई को शनि जयंती के दिन प्रात:काल शुभ मुहूर्त में मंदिर में भगवान शनिदेव की प्रतिमा का पंचतत्व से अभिषेक किया गया तथा प्रतिमा की आकर्षक सजावट की गई। इसके पश्चात प्रात:कालीन महाआरती की गई व पंचमेवा का भोग लगया गया। मंदिर में वेद पंडितों के मंत्रोच्चारण द्वारा शनि शांति यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें सेवार्थी परिवारों द्वारा आहुतियां दी गई व मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। वहीं प्रात:काल 8 बजे भक्ति गीतों व शनिदेव के जयकारों के साथ मंदिर स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सजे ऊंट, घोड़ों पर सवार युवक, मंगल कलश लिए कन्याएं चल रही थी तथा शोभायात्रा में शनि भगवान की झांकी,राधा कृष्ण की झांकी,मां जगदंबा,शनि सिंगनापुर,पंचमुखी बालाजी,विष्णु लक्ष्मी व विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियां श्रद्धलुओं का मन मोह रहीं थी तथा शोभायात्रा में स्थानीय भजन मण्डलियों द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए।

शनि जयंती को लेकर मंडल अध्यक्ष नेमीचंद सोनी, उपाध्यक्ष प्रताप घांची, सचिव हिरालाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष सुनील बसंल, संरक्षक सुरेश सिंघल,प्रवक्ता दौलत आर प्रजापत, मंगलाराम घांची, जोगाराम घांची, विकास जिंदल, नरेश परिहार, तुलसीदास रामावत, गौतम गहलोत, देवीलाल गोयल, ओम भाटी, सुरेश राजपुरोहित, कमलेश जाटोल,देवाराम गोयल, सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
शोभायात्रा शनि मंदिर से रवाना होकर कबीर आश्रम रोड़,पुराना बस स्टैंड,शास्त्री चौक,गौर का चौक,भैरू बाजार,सिताणियों का धोरा,चौंच मंदिर,मालियों का बास होते हुए पुन:मंदिर परिसर पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा का शहर के कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर भक्त भाविकों द्वारा शीतल पेयजल व अन्य ठंड़े पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई। 

ब्रह्माधाम आसोतरा तीर्थ ट्रस्ट के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न

बालोतरा। खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पर ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम महाराज के सान्निध्य में श्रीब्रह्माजी मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास के न्यासियों का चुनाव अधिकारी मनफूलसिंह आडसर की देखदेख में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी मनफूलसिंह आडसर ने बताया इसमें नियमानुसार न्यास के दो उपाध्यक्ष छोगसिंह सरवड़ी, खेतसिंह मवड़ी को चुना गया। वहीं न्यास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पद पर बाबुलाल कालूड़ी हाल हिम्मतनगर को सर्वसम्मति से महामंत्री चुना गया। इसी प्रकार रामलाल पुरोहित बालोतरा को न्यास का कोषाध्यक्ष चुना गया।
ब्रह्माजी मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास के निर्वमान महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि ब्रह्मधाम आसोतरा न्यास में संपूर्ण भारत वर्ष के राजपुरोहित समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। विधिवत क्षेत्रवार संपूर्ण भारत वर्ष से 50 (पचास) न्यासियों का चुनाव संपन्न करवाया गया। उल्लेखनीय है कि ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम महाराज इस न्यास के स्थायी अध्यक्ष है। गुरु महाराज की आज्ञा अनुसार प्रति पांच वर्ष से न्यास के नये चुनाव कराए जाते हैं। मंगलवार को नव निर्वाचित न्यास की बैठक हुई, जिसमें प्रबंधकारणी एवं न्यास पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया।

अमावस्या पर जमकर किया दान पुण्य,गायों को खिलाया हरा चारा

बालोतरा। शिव कॉलोनी स्थित श्री राम संकट मोचन बालाजी मंदिर प्रांगण में ज्येष्ठ वदी अमावस्या व शनि जयंति के महोत्सव पर मानव जाति धर्म जीव दया रक्षा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गायों को हरा चारा खिलाकर दान-पुण्य किया गया। सेवा समिति के संरक्षक पारस परमार ने बताया कि समिति के सदस्यों की ओर से गायों को हरा चारा, 15 किलों गुड़ व मूक पक्षियों को चुग्गा दान किया गया।
इस अवसर पर सेवा समिति की और से मूक पक्षियों के लिए इतनी भीषण गर्मी में प्यासे परिंदों के लिए परिंडे लगवाएं गए। इस मौके पर समिति अध्यक्ष जगदीशसिंह राजपुरोहित,महेश गिरी,जबराराम माली,ईश्वरलाल,नारायण प्रजापत,ओमप्रकाश गुंगामण,सत्यप्रकाश परमार,राजेश प्रजापत,दिलीप मदाणी,नेमीचंद घांची,पारस जांगिड़,नेमीचंद प्रजापत,किशनलाल,पवनराव,मनोहर भाटी सहित कई लोग उपस्थित थे। 

Tuesday, May 27, 2014

अज्ञात लाश की शिनाख्त नही होने पर पुलिस ने करवाया दाह संस्कार

बालोतरा। अज्ञात किशोर के शव का पुलिस ने शिनाख्त नहीं होने पर मंगलवार को शांयकाल अंतिम संस्कार करवा दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को देर रात खेड़ रोड़ स्थित हनुमान नाड़ी के सामने झाडियों में अज्ञात किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। पचपदरा पुलिस ने बताया कि रविवार रात्रि करीब 9 बजे वहां से गुजर रहे एक राहगिर ने सूचना दी की झाडियों में एक अज्ञात किशोर की लाश पड़ी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और लाश को मोर्चरी में रखवा दिया था।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात लाश के हुलियें के आधार पर रंग सांवला ,पतला बदन,सिल्वर कलर की अंडरवियर पहन रखी है और उसकी उम्र करीबन 15 साल बताई जा रहीं है। पुलिस ने बताया कि ये लाश करीबन 2 दिन से पुरानी हो सकती है। पुलिस ने मंगलवार शाम तक अज्ञात लाश की शिनाख्त नही होने पर नगर परिषद के सहयोग से लाश का दाह संस्कार करवा दिया।

शनि जयंति आज,निकलेगी भव्य शोभायात्रा

बालोतरा। स्थानीय देशांतरियों का धोरा स्थित श्रीगणेश शनि मंदिर में सूर्य मण्डल के तत्वावधान में 15वां शनि जयंती महोत्सव मंदिर पुजारी भंवरलाल देशांतरी के सान्निध्य में 28 मई को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। मंडल प्रवक्ता दौलत आर. प्रजापत ने बताया कि 28 मई को शनि जयंती के दिन प्रात:काल शुभ मुहूर्त में मंदिर में भगवान शनिदेव की प्रतिमा का पंचतत्व से अभिषेक किया जाएगा तथा प्रतिमा की आकर्षक सजावट की जाएगी। इसके पश्चात प्रात:कालीन महाआरती होगी व पंचमेवा का भोग लगेगा। मंदिर में सेवार्थी परिवार द्वारा वेद पंडितों के मंत्रोच्चारण द्वारा शनि शांति यज्ञ होगा व मंदिर शिखर पर ध्वजा लगायी जाएगी। शनि जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से आकर्षक सजाया गया है। वहीं प्रात:काल 8 बजे भक्ति गीतों व शनिदेव के जयकारों के साथ मंदिर स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सजे ऊंट, घोड़ों पर सवार युवक, मंगल कलश लिए कन्याएं तथा विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियां शामिल होगी तथा शोभायात्रा में स्थानीय भजन मण्डलियों द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा।
शनि अमावस्या की रात्रि स्थानीय वद्र्धमान स्कूल में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें भजन गायक संजू बाबा एण्ड पार्टी व हर्ष सक्सेना तथा प्रिती प्रिया द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। शनि जयंती को लेकर मंडल अध्यक्ष नेमीचंद सोनी, उपाध्यक्ष प्रताप घांची, सचिव हिरालाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष सुनील बसंल, संरक्षक सुरेश सिंघल, मंगलाराम घांची, जोगाराम घांची, विकास जिंदल, नरेश परिहार, तुलसीदास रामावत, गौतम गहलोत, देवीलाल गोयल, ओम भाटी, सुरेश राजपुरोहित, कमलेश जाटोल सहित समस्त सदस्य जोर-शोर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा तीर्थ है : महंत नारायण भारती

साध्वी प्रेमवती मैय्या की बरसी में उमड़े श्रद्धालु,वरिया भगजी ढाणा मठ में देर रात तक बही भक्ति सरिता
बालोतरा। निकटवर्ती वरिया भगजी ढाणा मठ स्थित श्री चंद्रशेखर महादेव मंदिर प्रांगण में मां सती प्रेमवती मैय्या का 9वां बरसी महोत्सव मठ महंत नारायणभारती महाराज,शंरभारती महाराज के सानिध्य में मनाया गया। महोत्सव को लेकर सोमवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में प्रकाश माली,मोतीवन गोस्वामी,रामलाल पालीवाल,श्रवणयोगी चिड़ावा,हर्ष माली,राणाराम माली व राजेश पंवार ने एक से बढक़र एक गुरू महाराज के भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। भजन संध्या के दौरान ढाणा मठ महंत नारायणभारती महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि व्यक्ति जीवन में कितने भी तीर्थ कर ले लेकिन मगर माता पिता की सेवा से बढक़र कोई तीर्थ नहीं है। माता पिता की सेवा से हीं व्यक्ति अपना जीवन धन्य बना सकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के पांच गुरू होते है। पहला गुरू माता दूसरा पिता तिसरा योगा चौथा ब्रह्मा व पांचवा सदगुरू होता है। महंत नारायणभारती ने महासती प्रेमवती मैय्या के जीवन पर भी प्रकाश डाला।

बरसी महोत्सव व महाप्रसादी में उमड़े श्रद्धालु
मंगलवार प्रात:मां सती प्रेमवती मैय्या की समाधी स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। बरसी महोत्सव में बालोतरा,जसोल,मेवानगर,पादरू,आसोतरा,असाड़ा,सिणली,कालूड़ी,तिलवाड़ा,भीनमाल,जालोर सहित आस-पास के जिलों व दूर-दराज से भी श्रद्धालुओं ने पहुुंचकर मां सती प्रेमवती मैय्या को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंदिर के समीप स्थित वृद्धाश्रम के मुख्य द्वार का लोकार्पण महंत नारायणभारती के सानिध्य में रावल किशनसिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रेमसिंह पादरू,जबरसिंह काकु,कुंदनसिंह तिलवाड़ा,शंभूसिंह,अशोक जोशी व रमेश अग्रवाल चिड़ावा,गोदसिंह,पूंजराजसिंह,चतराराम चौधरी,बांडाराम चौधरी,सोनाराम भूरिया,समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर,माजीवाल सरपंच कुंपाराम पंवार,श्याम सुंदेशा,महेंद्र सुंदेशा,सोहन माली,नरेंद्र पंवार,गणपत माली सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। 

मोदी ने पाकिस्तान से मांगा दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद!

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के समक्ष आतंकवाद का मुद्दा उठाया। समाचार चैनलों ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मोदी ने आतंकवाद को लेकर अपनी चिंताओं को मजबूती से नवाज शरीफ के समक्ष रखा।
मोदी ने १९९३ के मुंबई धमाकों के आरोपी और माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को लेकर भी बात की। मोदी ने अफगानिस्तान के हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के मुद्दे को भी उठाया। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा था कि हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था। मोदी ने एमएफएन का मुद्दा भी उठाया।
करीब ५० मिनट हुई मोदी-शरीफ के बीच बातचीत
हैदराबाद में नरेन्द्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच करीब ५० मिनट तक बातचीत हुई। बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज और विदेश सचिव अजीज अहमद भी मौजूद थे। शरीफ के जामा मस्जिद और लाल किले के दौरे के कारण दोनों नेताओं की मुलाकात २० मिनट की देरी से शुरू हुई।
मुलाकात से पहले मोदी और शरीफ ने गर्मजोशी से एक दूसरे से हाथ मिलाया। मोदी से मुलाकात के बाद शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी से उनके आवास पर मुलाकात की। शरीफ दोपहर २.३० बजे मीडिया से बात करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। बाद में वे पाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएंगे।
आतंकी कार्रवाई का पाकिस्तान नहीं करेगा समर्थन
मोदी से मुलाकात से पहले नवाज शरीफ ने कहा,भारत के खिलाफ आतंकी कार्रवाई का पाकिस्तान समर्थन नहीं करेगा। एक समाचार पत्र से बातचीत में नवाज शरीफ ने कहा,मैं भारत के नए प्रधानमंत्री और भारतीय नागरिकों को विश्वास दिलाना चाहूंगा कि भारत के खिलाफ किसी आतंकी कार्रवाई का पाकिस्तान की सरकार समर्थन नहीं करेगी। आतंकी कार्रवाई चाहे स्टेट एक्टर्स करें या नॉन स्टेट एक्टर्स।
भारतीय दूतावास पर हमले में लश्कर का हाथ
नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की। दोनों के बीच हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले पर चर्चा हुई। समाचार चैनल के मुताबिक करजई ने कहा कि हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ था। आईटीबीपी के जवानों और अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने हमले को विफल करते हुए चार आतंकियों को मारा गिराया था।
विरोध के बीच श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मिले मोदी
मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम से भी मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। इससे पहले मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्दुल गयूम से मुलाकात की। एनडीए में शामिल घटक दलों के विरोध के बावजूद मोदी ने मंगलवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की।
गौरतलब है कि भाजपा की सहयोगी डीएमडीके और एमडीएमके ने राजपक्षे को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए जाने का विरोध किया था। एमडीएमके के प्रमुख वाइको ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने वाइको को हिरासत में भी लिया था।
डीएमके और एआईएडीएके भी राजपक्षे को बुलाए जाने के विरोध में हैं। विरोध स्वरूप तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था। नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला। मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय गए। वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद पीएमओ के अधिकारियों के साथ बैठक की।

Monday, May 26, 2014

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर घांची समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

बालोतरा। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में घांची समाज बालोतरी की ओर से मिठाईयां व आतिशबाजी कर विशेष रूप से सोमवार शाम को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार शाम 6 बजे घांची समाज बाबा रामदेव मंदिर के बाहर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण करने के उपलक्ष मेंं ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया व एक दूसरें का मुंह मीठा करवाकर खुशी व्यक्त की गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी एलईडी बड़ी स्क्रीन पर लाईव टेलीकॉस्ट किया गया जिसको देखने के लिए शहर के सैकड़ो लोग सांय 5 बजे से हीं जुटने शुरू हो गए थे जैसे हीं 6 बजे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलानी शुरू की तो उपस्थित सैकड़ों लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। घांची समाज युवा संस्थान सदस्यों ने जमकर आतिशबाजी की तथा उपस्थित सभी लोगों में मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा,ग्रामीण मंडलअ अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा,जिला महामंत्री गोविंद मेघवाल,महिला मोचा जिलाध्यक्ष आशा अग्रवाल,पार्षद केवलचंद घांची,रोहित सोलंकी,दुर्गा देवी सोनी,पुष्पराज चौपड़ा,रमेश गुप्ता,चंद्रशेखर छाजेड़,शैतानसिंह चारण,महेश घांची,पारस घांची,मगराज,सोहनराज,ओमप्रकाश एस भाटी,हनुमान घांची,राणाराम गहलोत सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्र
मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के उपलक्ष में चौपड़ा हाउस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरें का मुंह मिठा करवाकर खुशी व्यक्त की। इस प्रकार भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा अग्रवाल के नेतृत्व में मोदी के शपथ ग्रहण के समय दीप जलाकर खुशी का इजहार किया गया। महिलाओं ने भी मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की। 

खेड़ रोड़ पर मिली अज्ञात किशोर की लाश

बालोतरा। खेड़ रोड़ स्थित हनुमान नाड़ी के सामने झाडियों में अज्ञात किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पचपदरा पुलिस ने बताया कि रविवार रात्रि करीब 9 बजे वहां से गुजर रहे एक राहगिर ने सूचना दी की झाडियों में एक अज्ञात किशोर की लाश पड़ी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और लाश को मोर्चरी में रखवा दिया।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात लाश के हुलियें के आधार पर रंग सांवला ,पतला बदन,सिल्वर कलर की अंडरवियर पहन रखी है और उसकी उम्र करीबन 15 साल बताई जा रहीं है। पुलिस ने बताया कि ये लाश करीबन 2 दिन से पुरानी हो सकती है। सोमवार शाम तक इस अज्ञात लाश की शिनाख्त नहीं हुई थी। 

आसमान से बरसे शोले,भट्टी की तरह तपने लगी औद्योगिक नगरी

बालोतरा। क्षेत्र में सोमवार को रिकॉर्ड गर्मी का कहर रहा। पूरे दिन सूर्य देव इतने प्रचंड रूप में रहे कि ऐसा लगा मानो आसमान से आग बरस रही हो। दोपहर के समय तो लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया। मंगलवार सुबह से ही सूर्य चढऩे के साथ ही गर्मी का असर दिखने लगा था। दिन चढऩे के साथ गर्मी ने रौद्र रूप ले लिया। तेज चुभती धूप के साथ उमस के कारण लोग बेहाल नजर आए। दोपहर में सडक़ों पर तो कफ्र्यू सा लगा रहा। इधर नाहटा चिकित्सालय में गर्मी जनित बीमारियों से पीडि़त मरीज भी पहुंचने लगे हैं। अब तक दिन में गर्मी से झुलस रहे लोगों को रात में भी दिन की गर्मी के अहसास से गुजरना पड़ रहा है। बीती रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो जून माह का सबसे अधिक है। अब तक 45 डिग्री सेल्सियस के दिन के तापमान से जूझ रहे लोगों का अब रात में भी सुकून छिन गया।
बीते तीन सप्ताह से हवा का रुख निरंतर दक्षिण-पश्चिम रहने के कारण पारा चढ़ रहा था मगर सोमवार को हवा के रुख में मामूली तब्दीली हुई। दिन में कुछ घंटे के लिए हवा का रुख उत्तर-पूर्वी हुआ मगर इससे तापमान पर कोई प्रभाव नहीं हुआ। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन-रात का तापमान अधिक होने के कारण निरंतर लू चल रही है जिसके कारण लोग दिन में बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। हालात यह है कि अब नल से पानी गर्म निकल रहा है और छतों पर रखा टंकियों का पानी भी खौलने लगा है। सुबह सात बजे से ही गर्मी अपने पांव पसार लेती है। रात 10 बजे तक गर्म हवा चलती है। आधी रात के बाद मामूली राहत मिलती मगर सूर्य निकलते ही फिर से लोग पसीने से तरबतर होने लगते। पशु-पक्षियों से लेकर पशु भी परेशानी से जूझ रहे हैं। मंगलवार को दिन में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान होने से लोग अपने घरो से बाहर नही निकले कोई निकले भी तो शरीर को पूरा ढक़ कर निकले। गर्मी से झूझ रहे शहरवासियों ने थोड़ी राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थो का सेवन किया।

क्या बात है, दस रुपये में खरीदी दस लाख की कार

शंघाई । दस रुपये में कार खरीद लेना कोरी कल्पना जैसा लगता है, लेकिन यहां के एक व्यक्ति ने अपनी तिकड़म से इसे सच कर दिखाया। दरअसल वह एक लाख युआन (तकरीबन दस लाख रुपये) की कार को एक युआन (तकरीबन दस रुपये) के बिल पर खरीदना चाहता था।इसके लिए उसने तरीका निकाला कि वह बिल दस रुपये का लेगा और बाकी की रकम नगद में देगा। इस तरीके को सुन कार शोरूम वाले भी तैयार हो गए। लेकिन पूरे मसले में पेंच तब फंसा जब व्यक्ति ने बाकी धनराशि के सिक्के शोरूम वालों को थमा दिए।
सिक्कों को देख सभी हैरान रह गए। फिर भी सभी कर्मचारी इस काम में जुट गए और कार का भावी मालिक सोफे पर बैठ डिलीवरी मिलने का इंतजार करने लगा। गिनती शुरू हुई और आधी रकम गिनने में पूरा दिन लग गया। कर्मचारियों का बुरा हाल देख आखिर में उसे दया आ गई और उसने बाकी रकम की गिनती रुकवाकर क्रेडिट से बिल अदा किया।

Sunday, May 25, 2014

कपड़े के थान चुराने के आरोप में दो बाल अपचारियों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी में प्रयुक्त एक इंडिका कार व एक बाईक भी बरामद
बालोतरा। शहर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से कपड़े की गांठे चुराने के मामले में सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 173 कपड़े के थान बरामद किए गए है तथा वारदात के समय काम में ली गई एक इंडिया कार व बाईक भी बरामद की है। थानाधिकारी सुखाराम विश्रोई ने बताया कि शिवदत्ता ट्रांसपोर्ट रोड़लाईंस के प्रोपराईटर जयसिंह पुत्र जीवनसिंह जाति राजूपत निवासी बालोतरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि 20 मई को औद्योगिक क्षेत्र स्थित टांसपोर्ट के गोदाम के शटर के बोल्ट खोलकर अज्ञात चोरों ने 20 कपड़े की गांठे करीबन किमत 4 लाख पचास हजार रूपये की चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रावताराम को सौंपी गई थी।
थानाधिकारी सुखाराम विश्रोई के नेतृत्व में एएसआई रावताराम कांस्टेबल सुखदेव व राकेश कुमार की टीम ने अज्ञात स्थानों पर दबिश देकर गहनता से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान भंवरलाल पुत्र केशाराम जाति प्रजापत निवासी पाटोदी व कमलेश पुत्र हडमानाराम जाति दर्जी निवासी बालोतरा के साथ दो बाल अपचारियों ने चोरी करना कबूला। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 173 कपड़े के थान बरामद कर चोरी में प्रयुक्त एक इंडिका कार नंबर जीजे 06 एबी 7886 व एक बाईक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 

शिविर में 240 मरीजों की नि:शुल्क जांच

बालोतरा। रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा रविवार को नि:शुल्क मानसिक व नशा मुक्ति जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन निहाल क्लिनिक में किया गया। क्लब सचिव शांतिलाल हुंडिया ने बताया कि शिविर में मथुरादास माथुर चिकित्सालय के डॉ जीडी कुलवाल ने 240 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया गया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी कांतिलाल मेहता सहित कई रोटरी सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।

श्री मद् भागवत कथा का संगीतमय समापन

बालोतरा। ईश्वर प्राप्ति के कई मार्ग है जिसमें से भक्ति मार्ग सबसे सरल है सच्चे मन से ईश्वर नाम का स्मरण करने मात्र से वे प्रसन्न हो जाते है। भक्तों के कष्ट पर भगवान दौड़े चले आते है। यह बात महामंडलेश्वर राघवदास महाराज ने माली समाज भवन गांधीपुरा में आयोजित श्री मद् भागवत कथा के समापन समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति सच्चे मन से ईश्वर नाम की प्रार्थना कर उन्हे प्राप्त कर सकता है। गोपियों के सच्चे प्रेम पर हीं कृष्ण उनसे बंधे हुए थे वे उनके हर सुख दुख में शमिल होते है। सच्चा वैराग्य वही है जो जो व्यक्ति अपने मन से ईश्वर की भक्ति में लगा देता है। भागवत पुराण,गीता ग्रंथ से ईश्वर भक्ति में मन लगता है। गीता का का घर में वाचन करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है। कथा के दौरान वृंद्धावन से आए भागवत कथा वाचक कन्हैयालाल शर्मा व अनिल शर्मा तथा सुभाष शर्मा ने कई भक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुती देकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इसी के साथ श्री मद् भागवत कथा का आरती के साथ समापन किया गया।

मोदी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम बड़ी स्क्रीन पर होगा लाईव

बालोतरा। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में घांची समाज बालोतरी की ओर से मिठाईयां व आतिशबाजी कर विशेष रूप से सोमवार शाम को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। घांची समाज नवयुवक संस्थान अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि 26 मई शाम 6 बजे घांची समाज बाबा रामदेव मंदिर के बाहर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण करने के उपलक्ष मेंं ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा व एक दूसरें का मुंह मीठा करवाकर खुशी व्यक्त की जाएगी।
घांची ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी एलईडी बड़ी स्क्रीन पर लाईव टेलीकॉस्ट किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में शरीक होने की अपील की है। 

सावधान! बाजार में धीमे जहर से पका रहे हैं फल,कार्रवाई करें कौन

जल्द पकाने के लिए डाल रहे हैं कैल्सियम कार्बाइड, तीन साल में केवल एक बार कार्रवाई
                       भगाराम पंवार
बालोतरा। बाजार में बिक रहे फलों से आपको धीमा जहर दे रहे हैं। शहर की मंडियों में इसे जिस मसाले (बोरों में कैल्शियम कार्बाइड की पुडिय़ा डालकर) से पकाया जाता है, उससे कैंसर समेत कई बीमारियों के खतरे हैं। अफसोस की बात यह है कि बार बार मामले सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी कमिश्नर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। तरूण राजस्थान की टीम ने मंडी व कई जगहों पर फल पकाने का काम देखा तो यह हकीकत सामने आई। जब व्यापारियों को बताया गया कि भारत समेत कई देशों में कार्बाइड से फल पकाने पर कानूनी प्रतिबंध है, तो वे बोले - हम कई साल से ऐसा करते आ रहे हैं। ताजुब्ब की बात तो ये है कि स्वास्थ्य को नुकसान जैसी बातों का व्यापारियों को पता ही नहीं है। मंडी में आम सहित अन्य फलों को पकाने का कोई दूसरा तरीका नहीं है। कार्रवाई तो दूर की बात है आज तक जिम्मेदार महकमों ने मंडी में जाकर जांच करने तक की जहमत नहीं उठाई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से फूड सेफ्टी कमिश्नर्स को लिखा जा चुका है कि प्रिवेंशन ऑफ फूड अडल्ट्रेशन रूल्स, 1955 के नियम 44 एए के मुताबिक फलों को पकाने के लिए कार्बाइड का उपयोग गैर-कानूनी है। कैल्शियम कार्बाइड से फल पकाने में करना काफी खतरनाक है। इसमें कैंसर-कारी पदार्थ हैं। इसके अलावा त्वचा, किडनी, लीवर और पाचन तंत्र संबंधी बीमारियों को भी आमंत्रित करता है। वर्तमान में लागू फूड सेफ्टी एंड स्टैंडड्र्स एक्ट 2006 के मुताबिक भी यह बैन है।
ऐसे कर सकते है कार्रवाई---
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के सेक्शन 58 में कार्बाइड पर सीधे कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए मौके से फल पकाने के काम लिए जा रहे कार्बाइड की बरामदगी करके ही कार्रवाई की जा सकती है। सैंपल लेने की आवश्यकता ही नहीं हैं। 

Saturday, May 24, 2014

अरावली की हसीन वादियों में दफन ‘रसिया बालम’ की प्रेम गाथा

प्रेम की खातिर खोदी नाखूनों से झील,फिर भी नहीं मिला प्यार तो त्याग दिए प्राण
माउंट आबू। कहते है कि प्रेम दिमाग की एक रूमानी उड़ान है। इसी रूमानी उड़ान की गिरफ्त के चलते प्रेम गं्रथों में कई प्रेमी जोड़ों के नाम इतिहास में दर्ज हो गए,किसी ने इसे रास्ते का पत्थर बनाया तो किसी ने उल्फत का मंदिर। प्यार मगरूर भी है और सुरूर भी। कहते है मांउट आबू की हसीन वादियों में प्रेमी जोड़े ‘रसिया बालम’ ने अपने प्यार की खातिर नाखूनों से हीं झील को खोद डाली।
माउंट आबू का सौंदर्य जितना खूबसूरत है उससे कहीं ज्यादा मार्मिक है इन वादियों में दफन ‘रसिया बालम’ और कुंवारी कन्या की प्रेम गाथा की गवाहीं देता हुआ प्रतीत होता है। इस प्रेम गाथा को आज भी मारवाड़ के हर इलाके में घर-घर गाया जाता है।
मंदिर में रसिया बालम व कुंवारी कन्या की प्रतिमा आज भी मौजूद
माउंट आबू के विख्यात देलवाड़ा मंदिर के पीछे एक मंदिर में रसिया बालम और कुंवारी कन्या की मूर्ति आज भी मौजूद है। मंदिर के बाहर पत्थरों के ढ़ेर के नीचे दफन है इस प्रेम कहानी की खलनायिका कुंवारी कन्या की मां मूर्ति जिसे रसिया बालम ने श्राप देकर पत्थर बना दिया था।
यह है इस प्रेम गाथा का इतिहास
रसिया बालम माउंट आबू में मजदूरी करने के लिए आया था और उसने वहां पर कुंवारी कन्या को देखा तो उसे देखते हीं प्यार में पड़ गया। कुछ ऐसा हीं हाल कुंवारी कन्या का भी हुआ। धीरे-धीरे ये प्यार परवान चढऩे लगा। बताया जाता है कि एक दिन रसिया बालम ने कुंवारी कन्या के पिता के सामने उसकी बेटी से विवाह का प्रस्ताव रख दिया। कुंवारी कन्या के पिता ने प्रस्ताव तो स्वीकार कर लिया,लेकिन इसके बदले में एक शर्त रसिया बालम के सामने रख दी। कुंवारी कन्या के पिता ने उस शर्त में कहा कि अगर वो भोर(सूर्योदय) होने से पहले एक झील को अपने नाखूनों से खोद कर उसके पास आएगा तो वह अपनी बेटी की शादी रसिया बालम से कर देगा। रसिया बालम ने हसते -हसते शर्त को स्वीकार कर दिया और मांउट आबू स्थित मां अर्बुदा देवी को नमन कर जी जान से झील को अपने नाखूनों से खोदना शुरू कर दिया। इधर कुंवारी कन्या की मां को यह विवाह प्रस्ताव किसी भी किमत पर मंजूर नहीं था। कुंवारी कन्या की मां ने इस शर्त को पूरा होने से रोकने के लिए छल कपट का सहारा लिया। इधर झील की खुदाई रसिया बालम भोर होने से पहले खोदकर कुंवारी कन्या के पिता के पास जाने के लिए निकला,जैसे हीं कुंवारी कन्या की मां ने मुर्गे का रूप धारण कर कूकडू कू की बांग दे दी। रसिया बालम ने मुर्गे की बांग को भोर की घोषणा मान ली और निराश होकर वहीं पर अपने प्राण त्याग दिए। लेकिन मरते-मरते वो कुंवारी कन्या की मां के मायाजाल को समझ गया और उसे श्राप दे दिया। श्राप देते हीं कुंवारी कन्या की मां भी उसी जगह पर पत्थर की मूर्ति बन गई। इस धार्मिक प्रेम कहानी का अंत जितना दर्दनाक है उससे कहीं ज्यादा तकलीफदेह है इसका ऐतिहासिक दृष्टि से उपेक्षित होना। अगर इस प्रेम कहानी का दस्तावेजीकरण कर दिया जाए तो इस अमर प्रेम गाथा को इतिहास में उचित स्थान मिल जाएगा और यह अमर प्रेम गाथा पूरे मारवाड़,गोड़वाड़,आदिवासी इलाके में विशेष रूप से राजस्थानी गीतों के माध्यम से लोकगीतों से बाहर निकलकर शायद विश्व की ऐतिहासिक प्रेमगाथाओं में अपना स्थान बना लें।

प्रेमी जोड़े आज भी कुंवारी कन्या की मां को मारते है पत्थर
मांउट आबू की हसीन वादियों में पिकनिक मनाने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से सैकड़ों लोग आते है। इस दौरान प्रेमी जोड़े व अन्य लोग आज भी विश्व के प्रख्यात देलवाड़ा मंदिर के पीछे स्थित रसिया बालम के मंदिर पर जाकर वहां मौजूद कुंवारी कन्या की मां की मूर्ति पर पत्थर मारते है। ये परंपरा सदियों से चली आ रहीं है,जिस कारण आज यह मूर्ति पत्थरों के अंबार के नीचे आज भी विद्यमान है।
वह झील आज ‘नक्की झील’ के नाम से प्रसिद्ध है
रसिया बालम द्वारा खोदी गई झील आज नक्की झील के नाम से प्रसिद्ध है। माउंट आबू में आने वाला हर कोई शख्स इस नक्की झील में बोट की सवारी का आंनद लेना नहीं भूलता। आज नक्की झील मांउट आबू की अमूल्य धरोहर है लंबी चौड़ी यह झील पानी से हरवक्त भरी हुई रहती है और यहा आने वाला प्रत्ये पर्यटक अपनी यादें संजोकर जाता है।

मां अर्बुदा देवी का शक्तिपीठ जहां दर्शन को आते है श्रद्धालु
माउंट आबू स्थित कात्यायीनी शक्तिपीठ मां अर्बुदा देवी का मंदिर आज भी श्रद्धालुओं की रेलमपेल से भरा रहता है। इस शक्तिपीठ पर सैकड़ों श्रद्धालु दर्शक करने के लिए आते है। माउंट आबू आने वाला हर पर्यटक माता के दर्शन करना नहीं भूलता। मां अर्बुदा देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पहाड़ी के अंदर बने मंदिर में जाना पड़ता है उससे पूर्व उनकों पहाड़ी के नीचे झुकना पड़ता है तभी अंदर जा पाते है।
संकलन---हर्ष माली,भजन गायक व लेखक बालोतरा। 

औद्योगिक नगरी में पारा 45 पार,तेज गर्मी का कहर जारी

बालोतरा।  पिछले कई दिनों से औद्योगिक नगरी में पड़ रही तेज गर्मी के साथ लू के थपेडों ने हर किसी को परेशान कर रख दिया है। लोगों के गर्मी से बचाव के जतन नाकाफी साबित हो रहे हैं। खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों में हालत अत्यंत खराब है।
शनिवार को बालोतरा शहर में तापमान 44.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को भी तेज गर्मी का सिलसिला जारी रहा। लोग बेहाल नजर आए। गर्मी इतनी थी कि परिंदे मानों ओझल ही हो गए हैं। दोपहर के समय तो सडक़ पर सन्नाटा पसरा नजर आया। कुछ लोग जरूरी कामों से बाहर निकले, मगर ज्यादा से ज्यादा समय घरों में पंखों व कूलर के सामने निकाला। सडक़ों पर दिखे लोग पसीने से तरबतर नजर आए। ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़ जुटी नजर आई। हर किसी ने अपने पूरे बदन को कपड़ों से ढक रखा था। इधर, ग्रामीण अंचल में हालत और भी खराब है। विशेषकर छितराई ढाणियों में स्थित ग्रामीण गर्मी व लू के थपेड़ों से बेहाल दिखे। गर्मी से बचाव के लिए लोगों की ओर से तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। शाम को मौसम में आए बदलाव व आकाश में बादलों की आवाजाहीं के कारण लोगों को गर्मी से कुछ निजात जरूर मिली।

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण समारेाह का समापन

बालोतरा। नगर परिषद बालोतरा व महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टिचिंग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एसजेएसआरवाई तिमाहीं कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का समापन समारोह शनिवार को रेडि भवन में आयोजित हुआ। समारोह में नगर परिषद बालोतरा एसजेएसआरवाई प्रभारी जावेद शेख,सामुदायिक विकास समिति अध्यक्ष जशोदा गहलोत,पार्षद भगवती देवी माली एवं संस्थान सचिव महेंद्र चारण ने अतिथि के रूप में भाग लिया। एसजेएसआरवाई प्रभारी जावेद शेख ने बताया कि तिमाहीं प्रशिक्षण के बाद आप अपना खुद का लघु व्यापार शुरू कर स्वरोजगार बन सकते है।
महिलाओं आत्मनिर्भता लाने के लिए हाथ का हुनर अपनाकर स्वावलंबी बने,साथ हीं अपने घर परिवार को शिक्षा,चिकित्सा,आर्थिक क्षेत्र में ज्यादा ध्यान रखते हुए बालिकाओं को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। सामुदायिक विकास समिति अध्यक्ष जशोदा देवी ने कहा कि कच्ची बस्तियों एवं गरीब परिवारों के लोग प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार बन सकते है। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। संस्थान के सचिव महेंद्र चारण ने बताया कि तिमाहीं प्रशिक्षण में ब्यूटी पार्लर के 50,कंप्यूटर के 40 व सिलाई कटाई के 50 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया तथा उनकों प्रशिक्षण दिया गया। समारोह में अतिथियों ने कुल 140 प्रशिक्षाणार्थियों को 1500-1500 रूपये के चैक  व प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के अंत में रेडि कार्यकर्ता चतुराराम भांभू ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

सती प्रेमवती मैय्या का बरसी महोत्सव मंगलवार को,भजन संध्या 26 को

बालोतरा। वरिया भगजी ढाणा मठ स्थित श्री चंद्रघटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 27 मई को मां सती प्रेमवती मैय्या का बरसी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भक्त महेंद्र सुंदेशा व कुंदनसिंह तिलवाड़ा ने बताया कि ढाणा मठ में गादीपति महंत नारायणभारती महाराज के सान्निध्य में मां सती प्रेमवती मैय्या का बरसी महोत्सव मनाया जाएगा। इससे पूर्व 26 मई को रात्रि भजन संध्या में गायक कलाकार मोतीवन गोस्वामी, रामलाल पालीवाल, राणाराम गहलोत, रामेश्वर माली, हर्ष माली की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। सुंदेशा ने बताया कि 27 मई को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। बरसी महोत्सव पर आसपास के गांव मेवानगर, वरिया तगजी, वरिया भगजी, असाड़ा, टापरा, कालूड़ी, सिवाना, पादरू, तिलवाड़ा, सिणली, जसोल व बालोतरा सहित आसपास के गांवों से भक्त भाग लेंगे।

थार में ‘अनार’ ने बदली ‘खेतों की तस्वीर और किसानों की तकदीर’

बालोतरा। कहते है कि कुछ कर गुजरने की ललक हो ओर मेहनत का साथ हो तो असंभव कुछ भी नही होता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बालोतरा उपखंड के किसानो ने। कुछ समय पूर्व तक बालोतरा क्षेत्र के धरतीपुत्र बिन बारिश में लवणीय खेतो में हाड़तोड मेहनत करके बड़ी मुश्किल से पेड भरने लायक फसल ले पाते थे वही अब किसानों ने नवाचार करके इसी बेकार माने जाने वाली लवणीय भूमी में अनार जैसी नकदी फसल लहलहा कर साबित कर दिया कि धरतीपुत्र मेहनत ओर होसले के दम पर अपनी किस्मत खुद लिखना जानते हैं। बालोतरा उपखंड के बुडि़वाडा,जागसा,आसोतरा,किटनोद आदि गांवों के किसानों ने कृषि विभाग से प्रेरणा लेकर ड्रिप पद्धती से अपने खेतों में किस्मत बदलने के लिए अनार के पोधे लगाए ओर उसमें मेहनत की सिंचाई की तो अनार के पोधे लहलहा उठे जिसने किसानों की किस्मत बदल दी। अनार की पैदावार से किसानों को परम्परागत खेती से मुनाफा भी अधिक होने लगा हैं।
आज से तीन वर्ष पहले जागसा और बुड़ीवाडा़ के केवल एक दर्जन किसानों ने नवाचार करते हुए अपने दम खम पर अनार की खेती की शुरूआत की थी। उन किसानों की अनार बुवाई की सफलता को देखकार अब उपखंड के दर्जनो गांवो में किसान अनार की खेती की ओर प्रेरीत हो रहे हैं। ड्रिप से अनार की खेती होने से इसमे पानी की भी कम खपत होती हैं। क्षेत्र के करीब आठ सो खेतों में लहलहा रहे चार लाख से भी अधिक अनार के पोधे किसानों की मेहनत को बयान कर रहे है। 

Friday, May 23, 2014

कर्नल का समदड़ी व सिवाना में जोरदार स्वागत

समदड़ी। बाड़मेर जैसलमेर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित सांसद कर्नल सोनारामजी चौधरी के विजयोपरांत प्रथम बार सिवाना आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ नागरीको द्वारा भव्यातिभव्य स्वागत किया गया। कस्बे में प्रवेश पर ढोल धमाको और पुष्पवर्षा के साथ साफे और मालाओ से अभिनंदन किया गया। उसके पश्चात सांसद ने धन्यवाद सभा को संबोधित किया।
मंडल महामंत्री महेन्द्र छाजेड़़ के निवास पर भोजन किया। भाजयुमों सिवाना नगर कार्यकारीणी की ओर से नगर अध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में महामंत्री मनोज रामदेव, उपाध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड़, महेश त्रिवेदी, ललित शास्त्री, नवीन सोनी ने बहुमान किया गया। इस दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष सोहनसिंह भायल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप सांखला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

धूमधाम से मनाया जाएगा 15वां शनि जयंती महोत्सव

बालोतरा। स्थानीय देशांतरियों का धोरा स्थित श्रीगणेश शनि मंदिर में सूर्य मण्डल के तत्वावधान में 15वां शनि जयंती महोत्सव मंदिर पुजारी भंवरलाल देशांतरी के सान्निध्य में 28 मई को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। मंडल प्रवक्ता दौलत आर. प्रजापत ने बताया कि आगामी 28 मई को शनि जयंती के दिन प्रात:काल शुभ मुहूर्त में मंदिर में भगवान शनिदेव की प्रतिमा का पंचतत्व से अभिषेक किया जाएगा तथा प्रतिमा की आकर्षक सजावट की जाएगी। इसके पश्चात प्रात:कालीन महाआरती होगी व पंचमेवा का भोग लगेगा। मंदिर में सेवार्थी परिवार द्वारा वेद पंडितों के मंत्रोच्चारण द्वारा शनि शांति यज्ञ होगा व मंदिर शिखर पर ध्वजा लगायी जाएगी।
शनि जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से आकर्षक सजाया गया है। वहीं प्रात:काल 8 बजे भक्ति गीतों व शनिदेव के जयकारों के साथ मंदिर स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सजे ऊंट, घोड़ों पर सवार युवक, मंगल कलश लिए कन्याएं तथा विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियां शामिल होगी तथा शोभायात्रा में स्थानीय भजन मण्डलियों द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा। शनि अमावस्या की रात्रि स्थानीय वद्र्धमान स्कूल में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें भजन गायक संजू बाबा एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। शनि जयंती को लेकर मंडल अध्यक्ष नेमीचंद सोनी, उपाध्यक्ष प्रताप घांची, सचिव हिरालाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष सुनील बसंल, संरक्षक सुरेश सिंघल, मंगलाराम घांची, जोगाराम घांची, विकास जिंदल, नरेश परिहार, तुलसीदास रामावत, गौतम गहलोत, देवीलाल गोयल, ओम भाटी, सुरेश राजपुरोहित, कमलेश जाटोल सहित समस्त सदस्य जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए है।

पचपदरा में शराब की अवैद्य ब्रांचों पर प्रतिबंध लगाने की मांग

बालोतरा। सांभरा आशापुरा जय माताजी ग्रुप खारवाल समाज पचपदरा ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर पचपदरा में शराब की अवैद्य ब्रांचों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि पुलिस की मिलीभगत से पचपदरा के खारवालों का मौहल्ला शराब का कुटीर उद्योग बन गया है तथा शराब की अवैद्य बिक्री ने इस मौहल्ले को नासूर बना दिया है जिसके कारण युवा पीढ़ी शराब की आदी होकर संस्कार विहिन हो रही है। शराब के अत्यधिक सेवन से प्रतिमाह युवक मौत का शिकार बन रहे है। ज्ञापन में बताया कि पचपदरा के खारवाल समाज के विभिन्न मौहल्लो में शराब की अवैद्य बिक्री से स्थानीय पुलिस पूर्ण रूप से वाकीफ है मगर शराब का अवैद्य धंधा करने वालों की मिलीभगत के कारण यह अवैद्य धंधा पुलिस के संरक्षण में ही फल-फूल रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि पचपदरा के मैन बाजार जैन मंदिर के पास पोस्ट ऑफिस के सामने, भारत माता चौक, खरताणियों के मौहल्ले में पांच जगहों पर, दावारियों के वास में, चारणों के चौक में, गौर के चौक में, तहसील कार्यालय के पास, सरगरों के बास सहित नई कॉलोनी में कई स्थानों पर अवैद्य रूप से शराब बेची जा रही है। ग्रुप के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शराब की अवैद्य ब्रांचों पर शीघ्र प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

टापरा में बुजुर्ग की लाठियों से पीटकर हत्या

बालोतरा। कहां जाता है कि भलाई करने का जमाना ही नहीं हैं। भलाई करने के बदले में बालोतरा क्षेत्र समीपवर्ती टापरा गांवस के एक बुजुर्ग को अपनी जान गवानी पड़ी हैं। मामला क्षेत्र के टापरा गंाव का हैं। टापरा मे एक बुजुर्ग की उसके ही पड़ोसी ने लाठियो से पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक अपने पड़ोसी ओर उसकी पत्नी के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने गया था। उस दोरान पत्नी से झगड़ा कर रहे आरोपी ने मृतक पर लाठियों से वार कियाा जिससे उसकी मोत हो गई।
जानकारी मिलने पर बालोतरा पुलिस मोके पर पहुची ओर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया। थानाधिकारी सुखराम विश्रोई ने बताया कि आरोपी नरसिंगाराम पुत्र मानाराम कलबी ने बुजुर्ग गुणेशाराम पुत्र भल्लाराम की लाठियों से पीटकर - पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भतीजे लालाराम की  की रिपोर्ट  कर मामला दर्ज किया ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

रूपचंद सालेचा अध्यक्ष व भोमाराम पंवार उपाध्यक्ष मनोनीत

बालोतरा। लघु उद्योग मंडल बालोतरा, हैंड प्रोसेस एसोसिएशन बिठूजा, खारोडिय़ा धुपाई उद्योग एसोसिएशन व लघु विकास समिति जेरला के नव चयनित 26 सदस्यों की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई। बैठक में बालोतरा वाटर पॉल्यूशन कंट्रोल एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के चुनाव आयोजित हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए लघु उद्योग मंडल के अध्यक्ष महेंद्र जैन ने ट्रस्ट मंडल के गठन के लिए ट्रस्ट की प्रबंध कारिणी के पदाधिकारियों के चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव रखा। जैन के नेतृत्व में चुनाव कार्रवाई संपन्न की गई, जिसमें अध्यक्ष पद पर रूपचंद सालेचा को पुन: मनोनीत किया गया। वहीं उपाध्यक्ष शांतिलाल बालड़, भोमाराम पंवार, सचिव जुगलकिशोर सिंघल व कोषाध्यक्ष पद पर संपतराज भंडारी को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में महेंद्र जैन, रामाकिशन गर्ग, नंदलाल डीडवानिया, नरेश ढेलडिय़ा, अशोक कुमार रंगवाला, सुभाष मेहता, अशोक डागा, राजेश कुमार, धनराज चौपड़ा, दिनेश दिग्गा, मनोज कुमार बीआई, राणमल भंसाली, सुरंगीलाल सालेचा, पूनमचंद जिंदल, गनी मोहम्मद सुमरो, लक्ष्मणराम चौधरी, रामेश्वरलाल भूतड़ा, मंगलाराम टाक, ओमप्रकाश टावरी, रतनलाल परिहार व गुलाम रसूल का चयन किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

श्री मद् भागवत कथा के दौरान पांचवे दिन हुआ भगवान श्री राम का गुणगान

बालोतरा। वामन अवतार में हमें जो शिक्षाएं दी है,मानव जीवन में मनुष्य जीतना छोटा हो कर रहेगा उतना हीं उंचा उठेगा। वामन भगवान ने अपने छोटे से वामन अंगूल के स्वरूप में तीन लोको को प्राप्त किया। अगर मनुष्य इस संसार में छोटा बनकर रहता है तो मानों उसने सब कुछ प्राप्त कर लिया। यह बात नगर के गांधीपुरा स्थित माली समाज भवन में कथ वाचक महामंडलेश्वर राघवदास महाराज ने श्री राधे सेवा संगठन महिला मंडल की ओर से आयोजित श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान शुक्रवार को कहीं। उन्होंने कथा के दौरान कहा कि रामचरित मानस में बताया गया है कि राम को जन्म देने वली माता कौशल्या थी मगर राम को मर्यादा पुरषोत्तम बनाने वाली माता कैकेयी थी। राघवदास महाराज ने बताया कि भागवत पुराण में वर्णन है कि जब-जब धर्म की हानि होगी अधर्म का बोलबाला होगा तब भगवान धर्म की स्थापना के लिए अवतार लेंगे। उन्होंने कहा कि कई जन्मों के पुण्य प्रताप से भागवत श्रवण का मौका मिलता है। भगवान श्री कृष्णा का सानिध्य पाने के लिए सभी ऋषियों ने गोपियों का रूप धारण किया था।
भगवान ने गोपियों की इच्छा पर हीं शरद पूर्णिमा की रात्रि को यमुना के तट पर रासलीला की थी। प्रेम व विश्वास से बहुत बड़ी ताकत होती है। इसी भावना से प्रेरित होकर भगवन श्री कृष्ण ने गिरीराज पवर्त को अपनी अंगुली पर उठा दिया था। कथा के दौरान वृंद्धावन वाले पंडिल कन्हैयालाल शर्मा ने नंदजी के अंगना में बज रहीं आज बधाई व नंद के आनंद भयो जै कन्हैयालाल की आदि सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कथा के दौरान कई मनमोहक झांकियों का जीवंत प्रर्दशन किया। इस मौके पर अनिल शर्मा,सुभाष शर्मा,भूपेंद्र दवे,उमाराम माली,कन्हैयालाल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

ऑपरेशन के दौरान महिला को किया एक यूनिट रक्तदान

बालोतरा। राजकीय नाहटा अस्पताल में तिलवाड़ा निवासी एक महिला को माजीसा भक्त मंडल के कार्यकर्ता ने एक यूनिट रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। भक्त मंडल के पारसमल सांखला ने बताया कि नाहटा अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन के दौरान तिलवाड़ा निवासी महिला श्रीमती ऊकी देवी बंजारा को खून की जरूरत पडऩे पर  विकास सांखला ने एक यूविट रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। इस मौके पर दिनेश अरोड़ा,राजू गुर्जर,महेश विश्रोई,मनोज कांकरिया,लोकेश अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Thursday, May 22, 2014

स्वाथ्य जागरूकता ही प्रथम उपचार

                                        स्वरुप माली 
कवास. किसी समस्या की जानकारी ही समस्या का समाधान होता है। उसी प्रकार स्वास्थ की जानकारी ही स्वास्थ संबधित समस्याओं का समाधान हो सकता है। उपरोक्त को ध्यान में रखते केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया केयर्न इंडिया एवं स्वास्थ विभाग बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत कोसरिया में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ संबधित विभिन्न पहलु जेसे स्वाइन् फ्लू, मलेरिया, खानपान में आयोडीन के महत्व, बाल विवाह, कन्या भू्रण हत्या, टीकाकरण एवं स्वच्छता पर जागरूकता के विभिन्न माध्यम को नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, लोक गीत एवं नृत्य के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में कोसरिया के सरपंच पन्नाराम चौधरी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणों को जागरूक किया जा सके। जिससे एक स्वास्थ एवं खुशहाल समाज का निर्माण हो सके। इस दौरान केयर्न इंडिया के सुन्दर राज नायडू ने बताया की केयर्न इंडिया सहयोगी संस्थओं के माध्यम से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का अयोजन हर समय होता है, जिससे स्वास्थ संबधित मुलभूत जानकारी सीधे तोर पर आम लोगो तक पहुंचे।
हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रतोश परिहार ने बताया की केयर्न इंडिया के सहयोग से हेल्पेज इंडिया द्वारा सचल स्वास्थ वाहन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ की सुविधाये बायतु क्षेत्र के 20 गावों में उपलब्ध करवाई जा रही है। जिससे काफी लोग लगातार स्वास्थ लाभ ले रहै। कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ जागरूकता संबधित प्रश्न्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चे, महिलाओ एवं पुरुषो ने भाग लिया एवं उनके प्रोत्साहन हेतु अथितियो द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में हेल्पेज इंडिया के बिजेन्द्र चौबे, पवन पाटीदार, स्माइल फाउंडेशन के मूलचंद खिची, सीताराम नैण, धारा संस्थान के प्रियदर्शी सिन्हा, केयर्न इंडिया के विजय कुमार, विद्यालय के प्रधान अध्यापक आशु सिंह आंगनवाडी कार्यकर्ता पन्नीदेवी, सहायिका वर्जुदेवी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

किरीट भाई के द्वारा घूमर नृत्य को लेकर की गई टिप्पणी से राजस्थानीयों में भारी आक्रोष

किरीट भाई आप अपने विवादास्पद बयान को वापस ले और राजस्थान के गौरव नृत्य च्च्घूमरच्च् पर गर्व करें। किरीट भाई जी - आपके विवादित बयान च्च्राजस्थानी महिलाओं को नाचना नही आता, उन्हें गुजरात का गरबा सीखना चाहिएच्च् । च्च्राजस्थानी नृत्य घूमर में न सिस्टम होता है न स्टेपच्च्
आपके इस बेबुनियाद तरीके से दिए गये बयान के प्रतिउŸार में हम कहना चाहेगे की आपने राजस्थानी संस्कृति की पारम्परिक विरासत को हद्यघात किया है और यह समस्त राजस्थानीयों का अपमान है। आपको बताना चाहेंगे की घूमर नृत्य लोकप्रियता में विष्व में चैथे स्थान पर है और टाॅप टेन में भारत का एकमात्र नृत्य हैै। घूमर ने राजस्थान के संगीत एवं नृत्य की दुनिया में धाक को बढाते हुए राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। घूमर नृत्य का दुनिया के श्रेष्ठ लोकनृत्यों की श्रेणी में चयन इसके नजाकत, लय-ताल के उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण के आधार पर ही किया गया है, इसलिए यह कहना कि इसमें न सिस्टम है न स्टेप सर्वथा अनुचित होगा।
किरीट भाई जी आप स्वंय विद्वान है आपको समझना चाहिए कि सबके लिए अपनी संस्कृति, संगीत, साहित्य का महत्व व सम्मान होता है, हमें दुसरों की संस्कृति को भी सीखना-समझना चाहिए किंतु किसी के संगीत व संस्कृति का अपमान या उसके लिए हल्के शब्दों का इस्तेमाल आप जैसे व्यक्तित्व को शोभा नही देता है। गुजरात के गरबा व रास का अपना महत्व है लेकिन उससे किसी दूसरे राज्य के गीत या नृत्यों का महत्व कम नही हो जाता है।
किरीट भाई आप अपने विवादास्पद बयान को वापस ले और राजस्थान के गौरव नृत्य च्च्घूमरच्च् पर गर्व करें।
आपके द्वारा दिए गए इस बयान से समस्त राजस्थानी गीत-संगीत प्रेमियों में रोष है व इससे महिलाओं व इस उत्कृष्ट नृत्य च्च्घूमरच्च् का अपमान हुआ है अतः श्री किरीट भाई जी से निवेदन है कि च्च्घूमरच्च् के इतिहास व इसके राजस्थानी नृत्यों में महत्व को देखते हुए आप संास्कृतिक हित में इस बयान को वापस लेकर एक उत्कृष्ट सांस्कृतिक सौहार्द का वातावरण बनाने का प्रयास करें।  
च्च्घूमरच्च् नृत्य के बारे में -
च्च्घूमरच्च् राजस्थान की एक पारम्परिक नृत्यषैली है जिसमें विभिन्न मांगलिक एवं खुषी के अवसरों पर महिलाएं श्रंृगारिक नृत्य करती है। मुगलकालीन युग में औरतें पुरूषों से पर्दा करती थी अतः यह नृत्य भी मुह ढककर ही तब से अब तब कमोबेष करने की परम्परा चली आ रही है। राजमहलों, सामन्तों, राजपूतों के घरों में विषेष रूप से किया जाने वाला यह नृत्य राजपूतों की महिलाओं की अन्य प्रान्तों में शादियों के साथ अनेक स्थानों पर विभिन्न रूपों में प्रचलित हो गया। विषेषतः गणगौर, विवाह आदि अवसरों पर यह नृत्य महिलाओं द्वारा स्वान्तःसुखाय किया जाता है। अच्छे वस्त्रों एवं गहनों से लक-दक महिलाएं जब स्त्रियोचित नजाकत के साथ इस नृत्य को करती है तो देखने वाले रोमांचित हो जाते हेै। कालान्तर में यह रजवाडों से निकलकर विद्यालयों में सिखाया जाने लगा व अनेक रूपों में प्रचलित हो गया।  

बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा का 15वां प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया

बालोतरा। समीपवर्ती बिठूजाधाम स्थित बाबा रामदेव मंदिर का 15वां वार्षिक उत्सव प्रतिष्ठा दिवस समारोह बुधवार व गुरूवार को श्रद्धा व उमंग के साथ मनया गया। इस दो दिवसीय वार्षिक उत्सव में संभाग भर से हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामसापीर के दर्शन पूजन कर आरती में भाग लिया। श्रद्धालु भैरूलाल डागा ने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के 15 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बुधवार को सवेरे ब्रह्म मुहूत्र्त में रामसापीर की आदमकद प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर पुजारी द्वारा 101 दीपक से महाआरती कर श्रंगार किया गया। सवेरे 7 बजे बाबा रामदेवजी,डाली बाई,शिव,कृष्ण व विष्णु भगवान के मंदिर पर नवीन वस्त्राभूषणों व फूल मालाओं से विशेष रूप से श्रंगार कर पूजा अर्चना की गई। प्रात:वेला में नव ग्रह पूजन,चौसठ योगिनी व वास्तु गणपति देव की पूजा कर लाभार्थी परिवार द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। इससे पूर्व बुधवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायक अशोक प्रजापत,नारायण माजीराणा  व राजू जांगिड़  ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी।
वहीं रात्रि में भक्त भाविकों द्वारा बोलियों का लाभ लिया गया। महाप्रसादी का लाभ ट्रस्ट मंडल ने किया,सावन मास में भोलेनाथ के पूरे माह अभिषेक का लाभ जितेंद्र कुमार,तनसुख चौपड़ा,पूरे वर्ष मीठे पानी की व्यवस्था का लाभ मदरूपाराम नेमाराम बग व भैराराम चेलारात कुंकल व प्रसादी का लाभ बाबुसिंह केसाराम पुरोहित आसोतरा वालों ने लिया। इसके अलावा भजन संध्या के दौरान अन्य चढ़ावे की बोलियों का लाभ भक्त भाविकों द्वारा लिया गया। गुरूवार को बायतु विधायक कैलाश चौधरी,जिला एवं सत्र न्यायाधीश,पुलिस उप अधिक्ष अमृत जीनगर ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष भैरूलाल डागा,मूलचंद सालेचा,शंकरराम चौधरी,ताराराम परिहार,चंपालाल गहलोत,जितेंद्र लूंकड़,सुरेश जीरावला,चतराराम प्रजापत,मदरूपाराम चौधरी,शिवलाल प्रजापत,चतराराम माली,राजेंद्र डागा,राणाराम मेघवाल,नरेश भंडारी,उत्तमचंद श्रीश्रीमाल,संदीप डागा,राणाराम मेघवाल सहित बिठूजा ग्राम व आस-पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

रिमझिम-रिमझिम करती पधारों म्हारी अर्बुदा मां . . .

श्री अर्बुदा माताजी व खेतलाजी मंदिर का सिणधरी का अष्टम पाटोत्सव संपन्न
बालोतरा। श्री अर्बुदा माताजी व खेतलाजी मंदिर सिणधरी का अष्टम् पाटोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। सिणधरी में स्थित माली माणकजी पंवार परिवार द्वारा निर्मित मंदिर का अष्टम् पाटोत्सव नरसिंगदास महाराज गादीपति समदडी व महामण्डलेश्वर राघवदास महाराज के पावन सान्निध्य में मनाया गया। पाटोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आगाज भजन गायक हर्ष माली ने गणपति वंदना से किया,उसके बाद गुरू महिमा के साथ अनेक भजनों की सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों से भक्त भाविकों को सरोबार कर दिया। भजन गायक श्याम पालीवाल ने रिमझिम-रिमझिम करती म्हारी मां अर्बुदा आवे रे ..,म्हारी सवा लाख री चुनड़ी मात भवानी रे लावा ..,माता रे मंदिर में बाधो रे हिंडोलो ..,देवी रो अगवाणी भैरूजी घुघरियां घमकावे .., सहित कई भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या के दौरान भजन गायक जबराराम पंवार व रामू माली ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। मंच का संचालन राजू गहलोत ने किया। भजन संध्या के दौरान पाटोत्सव को लेकर अगले वर्ष के लिए विभिन्न चढ़ावे की बोलियां लगाई गई जिसमें श्रद्धालुओं बढ़ चढक़र भाग लिया।

पाटोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
पाटोत्सव के दूसरे दिन ब्रह्म मुहूर्त में हवन, कलश स्थापना, ध्वज चढ़ाना, हवन की पूर्णाहुति, महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बालोतरा, तिलवाड़ा, मोकलसर, सांचौर, सिणधरी के आस-पास के गांवों के अलावा गुजरात आदि क्षेत्रों से हजारों भक्तगण शिरकत की। इससे पूर्व पाटोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक व मन मोहक रोशनी से सजाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान,सरपंच कुंपाराम पंवार,समाजसेवी करनाराम पंवार,चुन्नीलाल पंवार, समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर,चैनाराम गहलोत,गंगाराम परमार,पुरखाराम परमार,डूंगरचंद माली,पूर्व पार्षद सुरेश पंवार,वासुदेव गहलोत,पूर्व पार्षद माणकचंद गहलोत,गणपत कच्छवाह,ओमप्रकाश पंवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। 

एक आइडिया ने बदल दी इस किसान की जिंदगी, राष्ट्रपति भवन से भी आई मांग

यमुनानगर. राष्ट्रपति भवन में आने वाले मेहमानों को गांव दामला के किसान धर्मबीर कांबोज की मशीन से निकला जूस पीने को मिलेगा।राष्ट्रपति भवन से किसान के पास मशीन भेजने का आर्डर आया है। इन दिनों मशीन तैयार की जा रही है। जून तक मशीन भेज दी जाएगी। धर्मबीर के पास सिर्फ दो एकड़ जमीन है। वह पहले खुद रोजगार की तलाश करता था, मगर अब मल्टीपर्पज मशीन के माध्यम से दूसरों को रोजगार दे रहा है।किसान धर्मबीर की मल्टीपर्पज मशीन सेब, एलोवीरा, तरबूज, खरबूजा, नाशपाती, अमरूद और आंवला के अलावा अन्य कई तरह के फलों का जूस का निकल देती है। मशीन आम, आंवला और जामुन जैसे फलों के बीज भी नहीं तोड़ती। छोटी मशीन एक घंटे ५० किलोग्राम और बड़ी मशीन १५० किलोग्राम तक फलों को क्रश कर जूस निकाल देती है। इसके अलावा मशीन से गुलाब जल, धनिया, सौंफ, पुदिना का तेल व अर्क निकाला जा सकता है। यह मशीन एक घंटे से १५० लीटर तक दूध भी निकाल सकती है। किसान का कहना है कि एक मशीन पर एक साथ पांच व्यक्ति काम करते हैं।
इसके अलावा २० लोग पैकिंग करने में व्यस्त रहते हैं। साथ ही बाजार में उत्पादन की बिक्री व परिवहन का भी काम मिलता है।
मिल चुका है सम्मान 
किसान को मल्टीपर्पज मशीन बनाने पर राष्ट्रीय पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिया था। उसके बाद सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सम्मानित किया। सात मार्च को २०१३ में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में किसान धर्मबीर को पांच लाख रुपए का इनाम व प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रतियोगिता में १९०० प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिनमें ६४ लोगों को चुना गया। इसमें हरियाणा के किसानों में किसान धर्मबीर कांबोज पहले स्थान पर रहे थे।
कीनिया के किसानों को ट्रेनिंग देने के बाद आया आर्डर  
दो माह पूर्व किसान धर्मबीर को नेशनल फाउंडेशन अहमदाबाद, सृष्टि और अमेरिका की कंपनी यूएसएआईडी के माध्यम से कीनिया गए थे। वहां के किसानों को खेती की ट्रेनिंग दी। लौटने के बाद राष्ट्रपति भवन से किसान के पास बहु उद्देशीय मशीन का आर्डर आया। इस आर्डर से किसान बेहद खुश है। क्योंकि अभी तक उसकी मशीन प्रदेश के जिलों, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान में चल रही है। स्वयं सहायता समूह व कृषि समूह इसका यूज कर रहे थे। वह खुद ही गौरव महसूस कर रहा है कि अपने देश के पहले नागरिक राष्ट्रपति के यहां से उसके पास आर्डर आया है। 

Wednesday, May 21, 2014

हनुमंत सराय के पिछे सफाई करवाने की मांग

बालोतरा। शहर के हनवंत सराय के पीछे गल्र्स स्कूल वाली रोड़ पर पिछले काफी समय से सफाई नहीं होने से कचरे के ढ़ेर लगे हुए है। वार्ड के धनराज घांची,बसंत शर्मा,नरेश भंडारी,पारस माली आदि लोगों ने बताया कि शहर के इस व्यस्ततम मार्ग पर पिछले लंबे समय से सफाई व्यवस्था नहीं होने से कचरे के ढ़ेर लगे हुए है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से नालियों की सफाई नहीं होने से गंदे पानी की निकासी भी नहीं हो पा रहीं है जिससे गंदा पानी सडक़ों पर फैल रहा है। मौहल्लेवासियों ने सफाई निरीक्षक को पाबंद करवाकर सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की है।

ऋषि मुनि व विद्वानों ने इस धरा का मान बढ़ाया है : राघवदास महाराज

श्री मद् भागवत कथा की तीसरे दिन हुआ नृसिंह व वामन अवतार का मंचन
बालोतरा। मनुष्य से जाने अनजाने में कोई न कोई पाप हो जाता है। इन पापों से मुक्ति के लिए भगवत का नाम स्मरण हीं जरिया हैं। जीवन में पाप कर्मों से दूर रहे तथा अपनी वृंति को धार्मिक व सात्विक बनाए रखें। शहर के गांधीपुरा स्थित माली समाज भवन में राधे सेवा संगठन महिला मंडल की ओर से आयोजित श्री मद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन कथा वाचक महामंडलेश्वर राघवदास महाराज ने यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि भारत की धरती धर्म धरा है जहां अनेक संत महात्मा ऋषि मुनि व विद्वानों ने जन्म लेकर इस धरा का मान बढ़ाया है। राघवदास महाराज ने कहा कि इस जीव जगत के कण-कण में परमात्मा का वास है। भक्त की सच्ची पुकार पर परमात्मा दौड़े चले आते है।
हर विकट परिस्थिति में सच्चे मन से भगवन का सुमिरन करें,तभी हमारा जीवन सार्थक है। कथा के दौरान हरि नाम का प्याला पिये कोई मतवाला भजन की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठें। शाम को महिला मंडल की सदस्यों ने भागवत पुराण की आरती उतारी। इस दौरान मनमोहक झांकी का जीवंत प्रदर्शन किया गया। बुधवार को नृसिंह अवतार,बालक ध्रुव व वामन अवतार का महामंडलेश्वर राघवदास महाराज ने संगीतमय कथा के साथ भावपूर्ण वाचन किया। 

Tuesday, May 20, 2014

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्रा नीतू जीनगर जिले में रही दूसरे स्थान पर

बालोतरा। जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा की छात्रा नीतू जीनगर ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्थानीय नेहरू कॉलोनी के जीनगर समाज भवन में छात्रा नीतू जीनगर का बहुमान किया गया। नगर के पार्षद गोविन्द जीनगर, पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार, पूर्व पार्षद श्रीमती मोहनी देवी जीनगर, मुकेश सोनगरा वरिष्ठ अध्यापक, थानाराम जीनगर, गौतम चौहान, पृथ्वीराज, गणपत जीनगर, सायरीदेवी, श्रीमती सुनिता जीनगर ने छात्रा नीतू को माला पहनाकर बहुमान किया।
छात्रा ने बताया कि वह उच्च अध्ययन कर डॉक्टर बनना चाहती है। छात्रा के पिता पारस जीनगर ने बताया कि प्रारंभ से ही कक्षा में अव्वल रही है। बोर्ड परीक्षा में नीतू ने 93.10 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। छात्रा के पिता ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

लॉयंस क्लब की अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक ओसवाल ने किए नाकोड़ा तीर्थ के दर्शन

जसोल। पीडित मानवता की सेवा करें,अच्छे कार्य करें,भगवान आपको सफलता जरूर देगा,मैं ईश्वर से यहीं कामना करता हूं। विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था की अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक लॉयन अरूणा ओसवाल मुंबई ने विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा तीर्थ पर ये विचार व्यक्त किए,साथ हीं उन्होंने सहीं मार्ग पर चलने का आह्वान भी किया। नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए तीर्थ की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
जोधपुर से आए लॉयंस क्लब बोरानाड़ा के पूर्व अध्यक्ष बाबुलाल शाह,लॉयनेंस क्लब की पूर्व चैयरमेन नीलम मेहता एवं जो चैयरमेन लॉयन कांतिलाल ढ़ेलडिया ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजित कार्यक्रम में नाकोड़ा ट्रस्ट की ओर से चुदंड़ी ओढ़ाकर माला पहनाकर,तिलक लगाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया।  इससे पूर्व उन्होंने तीर्थ पर अधिष्ठायक भैरवदेव व भगवान पाश्र्वनाथ के दर्शन कर पूजन किया। साथ कुछ समय ध्यान लगाकर पूजा अर्चना की। लॉयन अरूणा ने नाकोड़ा तीर्थ की पौराणिक स्थापत्य कला को सराहा। इस अवसर पर लॉयंस क्लब सदस्यों व पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मैं तो रे मनाऊ म्हारी ब्राह्मणी मां . . .,

खुबशाहजी के धूणे पर हुआ भजन संध्या का आयोजन
बालोतरा। निकटवर्ती बिठूजा ग्राम स्थित खुबशहजी के धूणा पर स्थित मां ब्राह्मणी एवं खेतलाजी मंदिर पर सोमवार रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन रणजीत आश्रम महंत अमृतानंद महाराज व नारायणदास महाराज के सानिध्य में किया गया। मंदिर संयोजक नेमाराम बोराणा ने बताया कि भजन संध्या का आगाज ओमप्रकाश प्रजापत जसोल ने गणपति वंदना से किया। प्रजापत ने गुरू महिमा एकण बार आईजों गुरूजी बारंबार आईजों के साथ मैं तो रे मनाऊ म्हारी ब्राह्मणी मां ..,खोले खेले खेतलों मां काली रे ..,चालो-चालो रे खुबशहाजी रे धाम ..,सहित कई सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। अहमदाबाद की प्रसिद्ध गायिका अस्मिता पटेल ने भजन ठूमक-ठूमक कर चाल भवानी ले हाथा तलवार ..,पंखीडा से उड ने जाईजे पावागढ़ रे ..,पिछम धरा सू म्हारों आलम राजा आवे रे ..,सहित कई भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। हांस्य कलाकार दिनेश मारवाडी व कालूराम प्रजापत हांस्य रस से श्रद्धालुाओं को लोटपोट कर दिया। नृत्य कलाकार मदन प्रजापत समदड़ी व राकेश छापरवाल ने अग्नि नृत्य की बेहतरीन बानगी पेश करने के साथ जादूगरी के अनेक करतब दिखाएं।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में धर्मगिरी महाराज,समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर,अजयसिंह राठौड़,गणपतसिंह सिसोदिया,भंवरसिंह,भरत भाई जैन,राजू प्रजापत,नरेश सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे। मंगलवार प्रात:मंदिर परिसर में महायज्ञ के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। 

श्री खेतेश्वर प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 25 मई को

बालोतरा। श्री खेतेश्वर शिक्षा एवं प्रचार सेवा समिति के तत्वाधान में श्री खेतेश्वर प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन अनंत श्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर श्री तुलछाराम महाराज गादिपति ब्रह्मधाम के सानिध्य में आयोजित होगा। समारोह में प्रेरणा एवं आर्शीवाद प्रदाता आचार्य महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज प्रदेशाध्यक्ष भारत साधु समाज व हीरानंदन महारजा सरस्वती आश्रम मनणावास होंगे। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पदमसिंह साथूनी ने बताया कि समारोह का आयोजन 25 मई प्रात: 10 बजे श्री खेतेश्वर छात्रावास मेघा हाईवे रोड़ मनणावास बालोतरा में संपन्न होगा। समारोह के मुख्य अतिथि भामाशाह जसवंतसिंह नारनाड़ी, अध्यक्षता भामाशाह हरिसिंह फोगेरा एवं विशिष्ट अतिथि प्रकाश राजपुरोहित अराबा संयुक्त सचिव वित्त विभाग राजस्थान सरकार व सरपंच मोहनसिंह तिरसिंगड़ी सोढ़ा होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान समिति द्वारा प्रकाशित वार्षिक स्मारिका ‘प्रतिज्ञा’ का विमोचन भी किया जाएगा। समारोह की पूर्व तैयारियों के लिए 24 मई को प्रात: 10 बजे खेतेश्वर छात्रावास में समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

आडवाणी ने कहा 'कृपा'....तो रो पड़े नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: संसद के सेंट्रल हाल में संसदीय दल की हुई बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम पर सभी नेताओं ने मोहर लगा दी। पीएम पद के लिए नाम पर मोहर लगने के बाद नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में अपने संबोधन में कहा कि मैं भाजपा का काफी आभारी हूं जिन्होंने मुझे सेवा का मौका दिया। मोदी ने कहा कि मैं कड़ी मेहनत करने वाला पार्टी का सिपाही हूं। लोगों की उम्मीदें पूरी करने में कोई कसर बाकी नहीं रहने दूंगा।उन्होंने कहा कि जैसे भारत मेरी माता है वैसे ही भाजपा भी मेरी मां है। क्या मां की सेवा कभी कृपा हो सकती है? कतई नहीं हो सकती इसीलिए बेटा कभी मां पर कृपा नहीं कर सकता है। बेटा सिर्फ समर्पित भाव से मां की सेवा करता है।’’ मोदी ने कहा कि आजाद भारत में जन्में किसी व्यक्ति के नेतृत्व में पहली बार सरकार बनेगी। अपने संबोधन के दौरान नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। मोदी आडवाणी द्वारा प्रयोग किए गए 'कृपा' शब्द को लेकर मंच पर ही रो पड़े और फिर अपने को संभालते हुए मोदी ने कहा कि मैं शुरू से ही आशावादी हूं इसलिए मेरी सोच यह नहीं है कि गिलास भरा या खाली है, बल्कि मैं मानता हूं कि पानी का गिलास आधा भरा और आधा खाली है।कांग्रेस पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि मैं ये नहीं सोचता हूं कि पुरानी सरकारों ने कुछ नहीं किया, उन्होंने किया है लेकिन हमें देश के लिए और अच्छा करना है। सरकार वो हो जो गरीबों के लिए सोचे, जो गरीबों को सुने और गरीबों लिए जीए। मोदी ने कहा कि संविधान की ताकत के कारण एक गरीब परिवार का व्यक्ति आज यहां खड़ा है, ये लोकतंत्र की ताकत और संविधान की सामर्थ्य है।

मोदी के भाषण के प्रमुख अंश:
2019 में दूंगा सरकार का रिपोर्ट कार्डमोदी ने कहा कि मैं लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मोदी ने कहा कि 2019 में रिपोर्ट कार्ड के साथ एक बार फिर सांसदों से मिलेेेंगे। मेरी सरकार सिर्फ मेरे खुद के लिए नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए है। सरकार गरीबों के लिए है और हम उनके लिए कुछ करना चाहते हैं।
अटल जी यहां होते तो सोने में सुहागा होता
मोदी ने कहा कि अटल जी का स्वास्थ अगर अच्छा होता और आज वो यहां होते तो सोने में सुहागा होता। इस दौरान मोदी भावुक हो गए। मोदी ने कहा कि कोई भी पद बड़ा नहीं होता बल्कि पद का कार्यभार बड़ी जिम्मेदारी होती है। मोदी ने कहा कि मैं आडवाणी जी और राजनाथ जी का आभारी हूं।
पार्टी की सराहना की
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी दिखता है लेकिन इसलिए नहीं कि मोदी बहुत बड़ा है। मोदी इसलिए दिख रहा है क्योंकि पार्टी ने मुझे अपने कंधों पर बिठाया है।’’
सबका साथ, सबका विकास
चुनाव प्रचार के दौरान ‘सबका साथ, सबका विकास’ के अपने नारे के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘हम सबका विकास चाहते हैं। लेकिन इसके लिए सबका साथ भी उतना ही अनिवार्य है। इस मंत्र को लेकर हम चल रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा नरेंद्र मोदी का शपथ-ग्रहण समारोह 26 मई को होगा।

Monday, May 19, 2014

अर्बुदा माताजी व खेतलाजी मंदिर का पाटोत्सव 21 से

बालोतरा। श्री अर्बुदा माताजी व खेतलाजी मंदिर सिणधरी का अष्टम् पाटोत्सव 21 व 22 मई को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। ट्रस्ट मण्डल के सुरेश पंवार व किशोर पंवार ने बताया कि सिणधरी में स्थित माली माणकजी पंवार परिवार द्वारा निर्मित मंदिर का अष्टम् पाटोत्सव नरसिंगदास महाराज गादीपति समदडी व महामण्डलेश्वर राघवदास महाराज के पावन सान्निध्य में मनाया जाएगा। पाटोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को भव्य रात्रि जागरण का आयोजन होगा, जिसमें भजन गायक प्रकाश माली, श्याम पालीवाल, जबराराम पंवार, अशोक प्रजापत, रामु माली आदि कलाकार सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे तथा जागरण में चढ़ावे की बोलियां भी लगायी जाएगी।
पाटोत्सव के दूसरे दिन ब्रह्म मुहूर्त में हवन, कलश स्थापना, ध्वज चढ़ाना, हवन की पूर्णाहुति, महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बालोतरा, तिलवाड़ा, मोकलसर, सांचौर, सिणधरी के आस-पास के गांवों के अलावा गुजरात आदि क्षेत्रों से हजारों भक्तगण शिरकत करेंगे। पाटोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक व मन मोहक रोशनी से सजाया गया तथा आयोजन समिति के समस्त कार्यकर्ता पाटोत्सव के सफल आयोजन के लिए तन-मन से जुटे हुए है।

12वीं विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का अभिनंदन

बालोतरा। शहर के गुलशन पब्लिक उच्च प्रा. विद्यालय के होनहार छात्र यशपाल पालीवाल का बारहवी में विज्ञान वर्ग में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने और 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर छात्र यशपाल पालीवाल का अभिनन्दन विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर पुरस्कृत शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार, वरिष्ठ व्याख्याता जसराज जैन, भल्लाराम पटेल ने छात्र पालीवाल का श्रीफल प्रदान कर व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया।
छात्र के पिता गोपीकिशन पालीवाल ने बताया कि यशपाल शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है। यशपाल ने अष्टम बोर्ड व सैकण्डरी परीक्षा में भी उत्ृष्ठ प्रदर्शन किया था। मेघावी छात्र यशपाल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा बताइ्र्र। उन्होने कहा कि वो प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते है। इस दौरान पूर्व पार्षद शंकरलाल परिहार, बाबूलाल परिहार, भरत पंवार, विरेन्द्र पालीवाल, अभिषेकसिंह, पवन सांखला, गजेन्द्र परिहार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

. . .और धंस गया ट्रैक्टर


शहर मेंं सिवरेज कार्य के घटिया निर्माण के चलते गांधीपुरा में चंद दिनों पहले हुए सिवरेज कार्य के बाद सडक़ धंस गई और सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर उसमें घंस गया जिसे बाद में जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। फोटो भगाराम पंवार। 

औद्योगिक नगरी में लू के थपेड़ों से लोग हुए परेशान

बालोतरा। न दिनों भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान हैं। गर्मी के साथ लू के थपेड़ों ने लोगों को जीना दूभर कर दिया है। दोपहर के वक्त तो लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं। दुपहिया वाहन हो या बस व टैक्सी में यात्रा करने पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को देर सुबह से ही गर्मी परवान पर रही। धीरे-धीरे गर्मी का असर और बढ़ता चला गया। दोपहर में हालत यह रही कि शहर की सडक़ों के अलावा आसपास के मार्गो पर इक्का-दुक्का वाहन दिख रहे थे। वो भी गर्मी से पूरी तरह बचाव किए हुए। बिना सुरक्षा के लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे। गर्मी से बचाव के लिए लोग कूलर, एसी का सहारा ले रहे हैं। वहीं घर से बाहर निकलने पर स्कार्फ, चश्मा, टोपी आदि लगाकर अपने रोजमर्रा के कार्य निपटा रहे हैं। तेज गर्मी के चलते शीतल पेय पदार्थों की डिमांड चार गुना तक पहुंच गई है। गन्ना, शर्बत, कोल ड्रिंक्स, लस्सी, बर्फ गोला, आइसक्रीम सहित अन्य शीतल पेय की डिमांड ज्यादा है। तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा, नींबू की भी मार्केट में अच्छी बिक्री हो रही हैं।

कलश शोभायात्रा में झलका उत्साह,श्री मद् भागवत कथा शुरू

बालोतरा। श्री राधे सेवा संगठन मंडल की ओर से शहर के गांधीपुरा स्थित माली समाज भवन में आयोजित श्री मद् भागवत कथा पुराण के उपलक्ष में सोमवार को प्रात:8 बजे नया चौंच मंदिर से गाजे बाजे व ढ़ोल नगाड़ो के साथ 108 मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं व बालिकाओं ने सिर पर मंगल कलश लेकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गुजरी। चौंच मंदिर पर महिला मंडल की सदस्यों ने महा मंडलेश्वर राघवदास महाराज के सानिध्य में कलश पूजन व श्री मद् भागवत पुराण का वेदोक्त विधि विधान व वेदपाठी ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार में पूजन किया गया। इसके बाद महिला मंडल की गायत्री दवे की अगुवाई में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा चौंच मंदिर से होते हुए मालियों का वास,उम्मेदपुरा,हनुमंत भवन,पुराना बस स्टैंड,कचहरी रोड़,गांधीपुरा स्थित माली समाज भवन पहुंची।
कलश यात्रा का जगह-जगह भक्त भाविकों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत कर भागवत पुराण की आरती की गई। कलश यात्रा के गांधीपुरा स्थित माली समाज भवन पहुंचने पर गाजे बाजे के साथ श्री मद् भागवत पुराण के कथा वाचक महा मंडलेश्वर राघवदास महाराज द्वारा आरती की गई। महिला मंडल की गायत्री दवे ने बताया कि माली समाज भवन गांधीपुरा में 19 मई से 25 मई तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक महा मंडलेश्वर राघवदास महाराज के मुखरविंद से श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराएंगे। 

Saturday, May 17, 2014

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में जदयू की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है।इससे पहले लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बिहार जदयू में घमासान मच गया है। गौरतलब है कि पिछले लोस चुनाव में २२ सीटें पर जीत दर्ज करने वाली जदयू को इस बार कुल दो सीट ही हासिल हो सकी।
चुनाव नतीजों के आहत लोगों ने हार का पूरा ठिकरा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फोड़ना शुरू कर दिया था। इसी कड़ी में नीतीश ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है।

Friday, May 16, 2014

मोदी और कर्नल की जीत पर औद्योगिक नगरी में जश्न का माहौल

बालोतरा। देश की 16वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बालोतरा के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। शहर के मुख्य चौराहों पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। जश्न दौर प्रात:काल से सांयकाल तक जारी रहा। वहीं प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के मिशन-25 को लेकर आज हुई मतगणना की ऐतिहासिक जीत व मिशन 25 के परिणाम आने के पश्चात व बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी की जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने एक-दूूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार किया।शुक्रवार प्रात:काल 8 बजे से ही भाजपा मण्डल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा के चौपड़ा हाउस पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने टीवी के आगे बैठकर मतगणना का परिणाम देखना शुरू किया। मतगणना शुरू होने के पश्चात ज्यों-ज्यों भाजपा के पक्ष में रूझान आने लगा तो कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोडक़र आतिशबाजी शुरू की। जैसे ही प्रदेश की 25 सीटों का रूझान भाजपा के पक्ष में आने पर ढोल-नगाड़ों पर कार्यकर्ता झूमते हुए आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा कर बधाईयां दी। दोपहर लगभग 3 बजे के पश्चात बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी के विजयी होने के घोषणा हुई तो कार्यकर्ताओं ने फिर जबरदस्त आतिशबाजी कर जश्न मनाया। पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने मुख्यमंत्री के मिशन 25 का समर्थन करते हुए बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के विजयी होने के साथ पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने पर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सभी भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित सहयोग करने वाले सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा, सभापति महेश बी चौहान, उप सभापति रामलाल राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष पुखराज मोदी, महामंत्री नेमीचंद माली, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दुर्गा देवी सोनी, नगर उपाध्यक्ष शैतानसिंह चारण, मीडिया प्रभारी योगेश गहलोत, गौतम बूठ, महावीर चौपड़ा, शिवकुमार ढेलडिय़ा, रोहित सोलंकी, राजेश जैन, महेन्द्र श्रीमाली, अम्बादान रावल, गणपत संत, मोती चौपड़ा, अल्ला बक्स तैली, मोहम्मद भाई खिलेरी, साबिर भाई, कन्हैयालाल घांची, आसु भाटी, गौरव कोठारी, रूपाराम, लक्ष्मण परिहार, हस्तीमल जाटोल, कांतीलाल हुंडिया, नेमीचंद जीनगर आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोडक़र आतिशबाजी कर विजय का जश्न मनाया।
वीर तेजाजी युवा संगठन ने भी मनाई खुशी
लोकसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चौधरी के विजयी होने पर वीर तेजाजी संगठन के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर खुशीयां मनाई। संगठन के संयोजक खींयाराम चौधरी,राजेंद्र बेनीवाल,चेतनराम धतरवाल,करनाराम मांजू,बालाराम,भैराराम,कालू खां,वगताराम सहित कई कार्यकर्ताओं ने पटाखें छोडक़र व मीठाई बांटकर भाजपा की जीत पर कर्नल सोनाराम चौधरी को बधाई दी।


सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...