बालोतरा। समीपवर्ती बिठूजाधाम स्थित बाबा रामदेव मंदिर का 15वां वार्षिक उत्सव प्रतिष्ठा दिवस समारोह बुधवार व गुरूवार को श्रद्धा व उमंग के साथ मनया गया। इस दो दिवसीय वार्षिक उत्सव में संभाग भर से हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामसापीर के दर्शन पूजन कर आरती में भाग लिया। श्रद्धालु भैरूलाल डागा ने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के 15 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बुधवार को सवेरे ब्रह्म मुहूत्र्त में रामसापीर की आदमकद प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर पुजारी द्वारा 101 दीपक से महाआरती कर श्रंगार किया गया। सवेरे 7 बजे बाबा रामदेवजी,डाली बाई,शिव,कृष्ण व विष्णु भगवान के मंदिर पर नवीन वस्त्राभूषणों व फूल मालाओं से विशेष रूप से श्रंगार कर पूजा अर्चना की गई। प्रात:वेला में नव ग्रह पूजन,चौसठ योगिनी व वास्तु गणपति देव की पूजा कर लाभार्थी परिवार द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। इससे पूर्व बुधवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायक अशोक प्रजापत,नारायण माजीराणा व राजू जांगिड़ ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी।
वहीं रात्रि में भक्त भाविकों द्वारा बोलियों का लाभ लिया गया। महाप्रसादी का लाभ ट्रस्ट मंडल ने किया,सावन मास में भोलेनाथ के पूरे माह अभिषेक का लाभ जितेंद्र कुमार,तनसुख चौपड़ा,पूरे वर्ष मीठे पानी की व्यवस्था का लाभ मदरूपाराम नेमाराम बग व भैराराम चेलारात कुंकल व प्रसादी का लाभ बाबुसिंह केसाराम पुरोहित आसोतरा वालों ने लिया। इसके अलावा भजन संध्या के दौरान अन्य चढ़ावे की बोलियों का लाभ भक्त भाविकों द्वारा लिया गया। गुरूवार को बायतु विधायक कैलाश चौधरी,जिला एवं सत्र न्यायाधीश,पुलिस उप अधिक्ष अमृत जीनगर ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष भैरूलाल डागा,मूलचंद सालेचा,शंकरराम चौधरी,ताराराम परिहार,चंपालाल गहलोत,जितेंद्र लूंकड़,सुरेश जीरावला,चतराराम प्रजापत,मदरूपाराम चौधरी,शिवलाल प्रजापत,चतराराम माली,राजेंद्र डागा,राणाराम मेघवाल,नरेश भंडारी,उत्तमचंद श्रीश्रीमाल,संदीप डागा,राणाराम मेघवाल सहित बिठूजा ग्राम व आस-पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
वहीं रात्रि में भक्त भाविकों द्वारा बोलियों का लाभ लिया गया। महाप्रसादी का लाभ ट्रस्ट मंडल ने किया,सावन मास में भोलेनाथ के पूरे माह अभिषेक का लाभ जितेंद्र कुमार,तनसुख चौपड़ा,पूरे वर्ष मीठे पानी की व्यवस्था का लाभ मदरूपाराम नेमाराम बग व भैराराम चेलारात कुंकल व प्रसादी का लाभ बाबुसिंह केसाराम पुरोहित आसोतरा वालों ने लिया। इसके अलावा भजन संध्या के दौरान अन्य चढ़ावे की बोलियों का लाभ भक्त भाविकों द्वारा लिया गया। गुरूवार को बायतु विधायक कैलाश चौधरी,जिला एवं सत्र न्यायाधीश,पुलिस उप अधिक्ष अमृत जीनगर ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष भैरूलाल डागा,मूलचंद सालेचा,शंकरराम चौधरी,ताराराम परिहार,चंपालाल गहलोत,जितेंद्र लूंकड़,सुरेश जीरावला,चतराराम प्रजापत,मदरूपाराम चौधरी,शिवलाल प्रजापत,चतराराम माली,राजेंद्र डागा,राणाराम मेघवाल,नरेश भंडारी,उत्तमचंद श्रीश्रीमाल,संदीप डागा,राणाराम मेघवाल सहित बिठूजा ग्राम व आस-पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment