बालोतरा/समदड़ी। मारू प्रजापत समाज सिवान्ची पट्टी के तत्वावधान में समदडी स्थित श्रीश्रीयादे माता मंदिर का वार्षिकोत्सव हनुमान बगेची समदडी गादीपति नरसिंगदास महाराज व हनुमान बगेची बालोतरा गादीपति नारायणदास महाराज के सान्निध्य में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव को लेकर शनिवार को श्रीश्रीयादे माता मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में श्रीराधा-कृष्ण की झांकी, मां कालका व काला-गोरा भैरूजी की झांकी, अशोक वाटिका में हनुमानजी द्वारा सीताजी का पता लगाते हुए की झांकी व श्री कुबाजी महाराज की झांकी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। वही बैण्ड पर सुमधुर भजनों की प्रस्तुति पर युवा नाचते व झूमते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा श्रीश्रीयादे माता मंदिर से रवाना होकर गौर का चौक, पुलिस थाना रोड़ होते हुए बजरंग वाटिका पहुंचकर आरती के पश्चात पुन: मंदिर आकर विसर्जित हुई। वार्षिकोत्सव को लेकर शुक्रवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक तेजाराम प्रजापत ने भजनो की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोबार किया। वहीं भजन संध्या के दौरान चढ़ावे की बोलिया भी लगाई गई। इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि मैं आपका सेवक बनकर आपकी सेवा करूंगा तथा प्रजापत समाज के विकास के लिए विधायक कोष से हर संभव सहयोग प्रदान करूंगा। विधायक भायल ने विधानसभा चुनाव की तरह आगामी लोकसभा में भी भाजपा का सहयोग करने का भी आग्रह किया। समारोह के दौरान पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व प्रधान मुलसिंह भायल, भामाशाह चैनाराम परमार कांकराला का भी बहुमान किया गया। वार्षिकोत्सव को लेकर समाज सुधार को लेकर व्यापक चर्चा की गई तथा वर्ष भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया। मंच संचालन पार्षद नरसिंग प्रजापत ने किया।
शोभायात्रा में श्रीराधा-कृष्ण की झांकी, मां कालका व काला-गोरा भैरूजी की झांकी, अशोक वाटिका में हनुमानजी द्वारा सीताजी का पता लगाते हुए की झांकी व श्री कुबाजी महाराज की झांकी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। वही बैण्ड पर सुमधुर भजनों की प्रस्तुति पर युवा नाचते व झूमते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा श्रीश्रीयादे माता मंदिर से रवाना होकर गौर का चौक, पुलिस थाना रोड़ होते हुए बजरंग वाटिका पहुंचकर आरती के पश्चात पुन: मंदिर आकर विसर्जित हुई। वार्षिकोत्सव को लेकर शुक्रवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक तेजाराम प्रजापत ने भजनो की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोबार किया। वहीं भजन संध्या के दौरान चढ़ावे की बोलिया भी लगाई गई। इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि मैं आपका सेवक बनकर आपकी सेवा करूंगा तथा प्रजापत समाज के विकास के लिए विधायक कोष से हर संभव सहयोग प्रदान करूंगा। विधायक भायल ने विधानसभा चुनाव की तरह आगामी लोकसभा में भी भाजपा का सहयोग करने का भी आग्रह किया। समारोह के दौरान पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व प्रधान मुलसिंह भायल, भामाशाह चैनाराम परमार कांकराला का भी बहुमान किया गया। वार्षिकोत्सव को लेकर समाज सुधार को लेकर व्यापक चर्चा की गई तथा वर्ष भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया। मंच संचालन पार्षद नरसिंग प्रजापत ने किया।
No comments:
Post a Comment