विक्रमसिंह राठोड
जसोल। ईच्छापूर्ण बालाजी मित्र मण्डल जसोल द्वारा संचालित शीतल पेयजल प्याऊ का उद्घाटन पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान व जसोल विद्यालय प्रधानाचार्य मानाराम जोगसन द्वारा किया गया। समारोह के दौरान पूर्व सरपंच चौहान ने कहा कि सेवा से बढकर कोई धर्म नहीं है और ईच्छापूर्ण बालाजी मित्र मण्डल द्वारा यात्रियों की सुविधाके लिए हर माह पानी की प्याऊ लगाई जाती है । इस अवसर पर जगदीश गोस्वामी, ग्रामसेवक कृष्णसिंह राजपुरोहित, पुंजाराम बारासा, सुखराज गोलेच्छा, अनिल सैन, विजयसिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र सैन, विक्रमसिंह राठौड़, सांवलराम प्रजापत, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, नारायण खत्री, जेठुसिंह, माणक गहलोत माणक प्रजापत, नारायण माली, मोतीलाल सेवग, आदी उपस्थित थे ।
जसोल। ईच्छापूर्ण बालाजी मित्र मण्डल जसोल द्वारा संचालित शीतल पेयजल प्याऊ का उद्घाटन पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान व जसोल विद्यालय प्रधानाचार्य मानाराम जोगसन द्वारा किया गया। समारोह के दौरान पूर्व सरपंच चौहान ने कहा कि सेवा से बढकर कोई धर्म नहीं है और ईच्छापूर्ण बालाजी मित्र मण्डल द्वारा यात्रियों की सुविधाके लिए हर माह पानी की प्याऊ लगाई जाती है । इस अवसर पर जगदीश गोस्वामी, ग्रामसेवक कृष्णसिंह राजपुरोहित, पुंजाराम बारासा, सुखराज गोलेच्छा, अनिल सैन, विजयसिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र सैन, विक्रमसिंह राठौड़, सांवलराम प्रजापत, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, नारायण खत्री, जेठुसिंह, माणक गहलोत माणक प्रजापत, नारायण माली, मोतीलाल सेवग, आदी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment