Followers

Saturday, February 8, 2014

छात्र गरीबी से लडक़र स्वाबलंबन का जीवन जीए : राजपुरोहित

बालोतरा। ग्राम पंचायत तिलवाड़ा के जोगीनाड़ी के प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शनिवार को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी एक अभिशाप है जिससे मुक्त होने के लिए छात्र-छात्राओं को विपरित परिस्थितयों में भी अपना अध्ययन अनवतर जारी रखना चाहिए और गरीबी से लडक़र स्वाबलंबन का जीवन जीना चाहिए। यह उद्गार एडवोकेट गोविंदसिंह राजपुरोहित जसोल ने निकटवर्ती ग्राम पंचायत तिलवाड़ा स्थित जोगीनाड़ी विद्यालय में अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सोने की असली पहचान उसके तपने के बाद हीं होती है,छात्रों को गरीबी के कारण मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती है और उन्हें इसी मजबूरी के कारण शिक्षा नहीं मिल पाती हैं। समाज के हर वर्ग को गरीब छात्र-छात्राओं को उनकी शिक्षा व विकास के लिए हद वक्त तत्पर रहना चाहिए और उनकों राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करना चाहिए जिससे वे अपने जीवन में आगे बढक़र एक शिक्षित भारत का नव निर्माण कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्या कमलेश रमण,अध्यापक चंपालाल भील,हड़मानाराम मेघवाल सहित सैकड़ों प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...