बाड़मेर
जिला मुख्यालय स्थित शास्त्री नगर और नेहरू नगर स्वामियों कि गली क्षेत्र के वासिंदो कि सहूलियत के लिए रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स के सहयोग से आधार कार्ड बनाने के लिए एक दिवसीयय शिविर का आयोजन किया जायेगा। ग्रुप के मगाराम माली ने बताया कि शास्त्री नगर में लोगो को आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाकर उनके आधार कार्ड रविवार को कबूतरों के चौक और नेहरू नगर में भीम विद्या मंदिर स्कूक के पास के पास लगाये जाने वाले एक दिवसीय शिविर में बनाये जायेंगे। जिन्हे आधार कार्ड बनवाने हे वो मगाराम माली से 7791962276 पर संपर्क कर सकते हें
No comments:
Post a Comment