Followers

Tuesday, February 18, 2014

वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा,निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से करवाने को पुख्ता प्रबन्ध

बाडमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक बन्दोबस्त समय रहते करने के निर्देश दिए गए। उन्होने परीक्षा के दौरान नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए एवं परीक्षा केन्द्रों पर प्राथमिक उपचार, पेयजल व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था आदि की समीक्षा की।
इस अवसर पर पुरोहित ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 दिनांक 21 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर तथा 22 से 25 फरवरी तक प्रातः 9.00 से 11.30 बजे व दोपहर 3.00 बजे से 5.30 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा जिला मुख्यालय बाडमेर के 28 तथा उपखण्ड बालोतरा के 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए सात सतर्कता दल बनाए गए है। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर राकेश कुमार शर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी शिव मोहनसिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी चैहटन राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी सुरेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी बायतु आलोक जैन एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना श्रीमती गोमती शर्मा तथा राउमावि बाछडाउ प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश व्यास के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी सहित 3 अधिकारी तैनात रहेंगे।
उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के अलावा राजकीय संस्थानों के परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक तथा निजी संस्थानों के केन्द्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो सम्पूर्ण परीक्षा पर सुक्ष्म नजर रखेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल पूर्णतया वर्जित रहेंगे। परीक्षार्थी अथवा वीक्षक इत्यादि परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर परीक्षा तिथि 21 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा तथा 22 से 25 फरवरी तक प्रातः 8.00 से सायं 6.00 बजे तक समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन (मशीनरी) प्रतिबंधित रहेंगे।
  उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 19 से 20 फरवरी तक प्रातः 9.30 से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथियों को प्रातः 7.00 से  परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।
बैठक में पाॅवर प्रजन्टेशन के जरिये परीक्षा संबंधी बारीकियों की जानकारी कराई गई।
बैठक में केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...