Followers

Saturday, February 8, 2014

रिफाईनरी पर कुछ तो बोलो ‘सरकार’

                             किसानों ने बनाया आंदोलन का मानस 
                                        जैसलसिंह खरवाल        
पचपदरा। बालोतरा उपखण्ड के पचपदरा एंव जसोल मे पिछले सात माह से रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने, रिफाइनरी को यथावत पचपदरा मे ही लगाने एंव नाम उत्पादको के हितो की सुरक्षा में 22 जनवरी से किसान संघर्ष समिति के बैनर तले दिया जाने वाला धरना शनिवार को अठारहवे दिन भी जारी रहा तथा कार्यवाह अध्यक्ष पवन फोजी पचायत समिति सदस्य रामबाबु अरोडा ,पूर्वसरंपच गोविन्दराम खारवाल, मक्काराम भील एंव सांवलसिंह राजपुरोहित मूंगडा ने अपने समर्थको के साथ गगन भेदी नारो के साथ मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन कार्यवाहक तहसीलदार वरिष्ट लिपिक रणछोडदास जोशी को सौपा।
कार्यवाहक अध्यक्ष पवन फोजी ने ज्ञापन मे चेतावनी देते हुऐ बातया तीन सुत्री मांग पत्र को लेकर 22 जरवरी से दिए जाने वाले  धरने के अठारहवे दिन बाद भी सरकार द्वारा कोई निर्णय नही लिया जाने के परिणाम स्वरूप किसान संधर्ष समिति ने सुराज सकल्प यात्रा के सुखद परिणाम स्वरूप ऐतिहासिक बहुमत वाली कुंभकर्णी नीन्द मे सोई सरकार को जगाने हेतु जल्दी ही आका्रेश महारैली का अयोजन करने के उद्श्य से जोधपुर संभाग मे जन जागरण करने हेतु सम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है। कार्यवाहक अध्यक्ष पवन फोजी ने बताया कि किसान सघंर्ष समिति पचपदरा के अध्यक्ष राणाराम धतरवाल के नेतृत्व में 15 किसानो का प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को भाजपा नेताओ से तीन सुंत्री मांग पत्र के समाधान हेतु मिलने जयपुर पहुचा मगर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह द्वारा ओ.टी.एस. में भाजपा विधायको की दो दिवसीय कार्यशाला को सम्बेधित किया जाने के कारण मिलना संभव नही हुआ। रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने, रिफाइनरी को पचपदरा मे ही लगाने एंव नमक उत्पादको के हितो की रक्षा में दिये जाने वाले धरने पर शानिवार को अठारहवे दिन धरने पर कार्यवाहक अध्यक्ष पवन फौजी, रामबाबु अरोडा, गोविन्दराम, खारवाल, पारसमलजी खारवाल, पदम शर्मा ,इन्द्रसिंह गोपडी, दलपतं रेवाडा, अमरसिह गोदारा, संवलसिंह राजपूरोहित मुगडा, नारायणसिंह नागाणा, वासुदेव खारवाल, मनोहरसिंह खारवाल, पारसमल एम खारवाल, पारसमल सी खारवाल, मंगीलाल माली, पवन फौजी, , मक्काराम भील, मुसर्रफ कुरेशी, गोपीलाल पालीवाल, माधोसिह खारवाल, भैराराम, रतनाराम चौधरी, प्रकाश राव, रमेश राव, धनराज खारवाल, दिलीप गहलोत, भवंरलाल भाट, वीराराम भील, जैसाराम भील, गोविन्दराम खारवाल, पारसमल खारवाल, गुलाब तेली सहित अनेक समर्थक धरने पर बैठे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...