Followers

Saturday, February 8, 2014

खेमा बाबा मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

रात्रि में आयोजित भजन संध्या में  देर रत तक झूमे श्रद्धालु 
बायतु उपखंड मुख्यालय स्थित लोक देवता सिद्ध श्री  खेमा बाबा की समाधि पर शुक्रवार रात को भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें ख्याति प्राप्त कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। लोक कलाकारों ने भी भजन संध्या में बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी जिसे सुनने श्रद्धालु उमड़ पड़े। बाबा के भजनों पर भोपों को भाव आने पर लौहे की सांकलों से पीठ पर वार किया। दूसरे दिन भी भोपों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। शनिवार सुबह मंगल आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ती गई। 

बाड़मेर चौराहा से निज मंदिर तक करीब दो किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मेला कमेटी की कार्यकर्ता सक्रिय दिखाई दिए। ग्राम पंचायत बायतु भोपजी सरपंच आसुराम बैरड़, पुलिस स्काउट, समाजसेवी ने उचित व्यवस्था की जिससे बाबा के भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। मेले में बाड़मेर सहित आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच बाबा के जयकारे लगाए। मेले में खिलौने, मणिहारी, मिठाई सहित कई दुकानें लगाई गईं। दुकानों पर खरीदारी को लेकर महिलाओं एवं बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।मेले के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने व्यवस्था संभाली।बाबा की समाधि स्थल के अलावा गोगाजी मंदिर, अरणेश्वर धाम, धारणा धोरा (खेमा बाबा जन्म स्थल) सहित कई मंदिरों के दर्शन किए।सर्प देवता खेमा बाबा का मेला पूर्णिमा तक चलेगा। मेला स्थल पर आप पार्टी ने अपना सदस्यता अभियान भी चलाया। मेले मैदान पर आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। 
मेले में व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस, स्काउट गाइड, स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी अहम भूमिका निभाई। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। एसडीएम आलोक जैन, तहसीलदार महावीर जैन ने भी मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...