Followers

Saturday, February 8, 2014

मरु महोत्सव के दौरान सीसुबल के प्रशिक्षित ऊंट दिखाएंगे करतब

जैसलमेर

जैसलमेर विश्व विख्यात मरु महोत्सव के दौरान बीएसएफ के ऊंटों को शामिल करने के भागीरथी प्रयास रंग लाए। आखिर बीएसएफ ने अपने ऊंट महोत्सव के दौरान उपलब्ध करवाने की सहमति दे दी है। अब मरु महोत्सव के दौरान बीएसएफ के सजे धजे ऊंट अपने करतबों से सैलानियों का मनोरंजन करेंगे। जानकारी के अनुसार बीएसएफ फंड की राशि को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे आखिर सुलझा लिया गया है। अब विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान ऊंटों के करतब सैलानी देख पाएंगे।

 

रंग लाई मेहनत 
बीएसएफ की ओर से पहले तो मरु महोत्सव के दौरान ऊंट उपलब्ध करवाने में असमर्थता जताई थी। वेलफेयर फंड की राशि को लेकर बीएसएफ ने मना कर दिया था। कलेक्टर एनएल मीना के प्रयास आखिर रंग लाए। बीएसएफ के अधिकारी ऊंट भेजने पर राजी हो गए है। अगर बीएसएफ नहीं मानती तो मेला फीका हो सकता था। वहीं दूसरी तरफ सभी तरह की प्रचार सामग्री व कार्ड में बीएसएफ के केमल टेटू शो आदि छप चुके थे। अगर बीएसएफ नहीं मानती तो प्रशासन के सामने समस्या खड़ी हो सकती थी। 
महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे
तीन दिवसीय मरु मेले के विभिन्न कार्यक्रमों में बीएसएफ के ऊंट काम में लिए जाते हैं। सबसे पहले तो भव्य शोभा यात्रा में आकर्षण का केन्द्र माने जाते हैं ये सजे धजे ऊंट और इन ऊंटों पर सवार सीमा प्रहरी। इसके बाद पूनम स्टेडियम में आयोजित केमल टैटू शो में ये ऊंट अपने हैरत अंगेज करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। इसके अलावा डेडानसर मैदान में केमल पोलो मैच भी सीमा सुरक्षा बल व केमल पोलो संघ के बीच होता है। वहीं अन्य कई प्रतियोगिताओं में बीएसएफ के ऊंट हिस्सा लेते हैं और सैलानियों को अचंभित कर देते हैं।

॥मरु महोत्सव के दौरान बीएसएफ के अधिकारियों ने ऊंट भेजने पर सहमति जता दी है। मरु महोत्सव के दौरान अब सैलानियों को बीएसएफ के ऊंट करतबों से अचंभित कर देंगे।'' एनएल मीना, कलेक्टर जैसलमेर

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...