Followers

Saturday, February 1, 2014

माली सैनी समाज के चुनाव निर्विरोध संपन्न

जैसलमेर
जिला माली सैनी समाज विकास संस्थान के चुनाव शनिवार को संपन्न हुए। समाज का अध्यक्ष सर्व सहमति से भगवानसिंह परिहार को चुना गया। पूर्व अध्यक्ष प्रेमराज पंवार ने बताया कि समाज के मौजिज लोगों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार चुनाव सर्व सहमति से करवाए गए। 26 जनवरी को माली समाज की बैठक आयोजित कर निर्विरोध चुनाव संपन्न करवाने के प्रयास किए गए थे जो असफल रहे। उसके बाद पूर्ववर्ती प्रक्रिया को आधार मानकर 1 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन वितरित किए गए। जिसमें मदनलाल कच्छावा, अमृतलाल, भगवानसिंह परिहार व कल्याणा राम पंवार ने आवेदन लिए थे। जिसमें से तीन आवेदन जमा हुए, निर्धारित समय में जमा नहीं हुआ। मदनलाल कच्छावा व अमृतलाल सोलंकी ने अपने आवेदन वापस ले लिए। निर्वाचन अधिकारी मूलचंद परिहार ने भगवानसिंह परिहार के निर्विरोध समाज के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। 

इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी देवीलाल पंवार, प्रकाश परिहार, जेठाराम परिहार, गुमाना राम कच्छावा ने प्रमाण पत्र देकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मगाराम परिहार, चैनाराम परिहार, मुल्तानाराम सोलंकी, ठाकुरदास भाटी, गोविंदा राम, चूना राम परिहार, हुकमाराम सोलंकी, मूलजी, नाथूराम कच्छावा, ओम जैसलमेर, खंगार दरियानाथ बावडी, लालाराम सोलंकी, दामोदरदास, भगवानदास, दीनदयाल, चुन्नीलाल पंवार, गिरधारीलाल पंवार, आसाराम, सगताराम परिहार, कुशलाराम परिहार, राधाकिशन कच्छावा, कल्याणा राम, राणाराम सोलंकी सहित अन्य उपस्थित थे। चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगवानसिंह परिहार ने कहा कि समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता है तथा इसी तर्ज पर समाज के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने समाज से एकजुट होकर सभी कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग देने की अपील की। जिसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने भगवानसिंह को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले समिति के अध्यक्ष मेघराज परिहार तथा महामंत्री चुन्नीलाल पंवार भी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...