बॉलीवुड के माचोमैन सनी देओल अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वे बीजेपी में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर सकते हैं। भाजपा उनके इस कदम को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रही है और उन्हें ज़ल्द ही पार्टी में शामिल करने की योजना बना रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में देओल परिवार काफी लोकप्रिय है, ऐसे में बीजेपी कि मानना है कि में विरोधी पार्टियों के सामने सनी पाजी एक मजबूत दावेदार होंगे। अगर सनी के ऑन स्क्रीन रोल्स की बात करें तो वे ज्यादातर शर्मीले अंदाज में देखे गए हैं, रियल लाइफ में उनका नेता अवतार देखना वाकई दिलचस्प होगा।
गौरतलब है कि उनके पिता भी राजनीति में अपने कदम जमाने की कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने 2004 में राजस्थान के बीकानेर से भाजपा के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और फतह हासिल की थी। हालांकि, वे अपनी शूटिंग और खेती के काम के कारण सदन में कभी-कभी ही पहुंच पाते थे।
No comments:
Post a Comment