आरटीओं कार्यालय के सामने टैंकर-फार्चूनर में हुई भिड़न्त
पाली मे शोक की लहर
जोधपुर। पाली के आरटीओं कार्यालय के समीप हुए एक सडक हादसे में रोहट के पूर्व प्रधान व राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष व कांग्रेसी नेता मानवेन्द्रसिंह एवं उनके चालक महेन्द्रसिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रोहट के पूर्व प्रधान अपनी फॉर्चूनर गाडी नम्बर आरजे 22 1433 से अजमेर से रोहट आ रहे थे कि सामने से तेजगति से आ रहे पानी के टेंकरनम्बर आरजे 22 जीए 1370 ने उनकी गाड़ी को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही गाडिय़ों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर
बाईक को बचाने के चक्कर में कार से भिड़ा टैंकर
घटना स्थल के पास मौजूद लोंगों ने बताया कि टैंकर चालक बाईक सवार को बचाने चक्कर में सामने से आ रही कार से भिड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर कार को 50 मीटर तक घसीट कर साथ ले गया जिससे कार पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी थी जिससे किसी के बचने की उम्मीद नही की जा सकती थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गाड़ी से बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाल कर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों ही शवों को परिजनों को सुपुर्द किया।
कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको में शोक की लहर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रधान एवं 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे ठाकुर मानवेन्द्रसिंह रोहट के दुर्घटना में निधन होने के सामाचार मिलते ही कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको में शोक की लहर दौड़ गई। जिलाकांग्रेस अध्यक्ष अजीज दर्द ने मानवेन्द्रसिंह के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। सांसद बद्रीराम जाखड़, सभापति केवलचन्द गुलेच्छा, मोटु भाई, निहालचंद जैन, मोहन हटेला, जीवराज चौहान, मदनसिंह जागरवाल, प्रकाश सांखला, प्रवीण कोठारी, महावीरसिंह सुकरलाई, अरूण जोशी, मांगूसिंह दूदावत, गोरधन प्रजापत, जोगाराम सोलंकी, मासूम अली मेव, जीवराज बोराणा, सलीम एम.पी., सीताराम शर्मा एवं मांगीलाल खन्ना सहित कई कांग्रेसजनो ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिले ने एक अच्छा नेता एवं खेल जगत में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त व्यक्तित्व को खो दिया है, जिसकी कमी हमेशा रहेगी। सभी कांग्रेसजनो ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पूर्व में कई जाने लील चुके हैं पानी के टैंकर
औद्योगिक नगर पाली में पानी के टैंकरों से यह सडक़ हादसा कोई पहली घटना नही हैं पूर्व में भी पानी टैंकर कई जाने ले चुके हैं, बावजूद इसके शहर में धड़ल्ले बे-रोक टोक पानी के टैंकर दौड़ते हैं। पाली में पानी टैंकरों के खिलाफ कई बार प्रदर्शन भी हो चुके हैं।
पाली मे शोक की लहर
जोधपुर। पाली के आरटीओं कार्यालय के समीप हुए एक सडक हादसे में रोहट के पूर्व प्रधान व राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष व कांग्रेसी नेता मानवेन्द्रसिंह एवं उनके चालक महेन्द्रसिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रोहट के पूर्व प्रधान अपनी फॉर्चूनर गाडी नम्बर आरजे 22 1433 से अजमेर से रोहट आ रहे थे कि सामने से तेजगति से आ रहे पानी के टेंकरनम्बर आरजे 22 जीए 1370 ने उनकी गाड़ी को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही गाडिय़ों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर
बाईक को बचाने के चक्कर में कार से भिड़ा टैंकर
घटना स्थल के पास मौजूद लोंगों ने बताया कि टैंकर चालक बाईक सवार को बचाने चक्कर में सामने से आ रही कार से भिड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर कार को 50 मीटर तक घसीट कर साथ ले गया जिससे कार पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी थी जिससे किसी के बचने की उम्मीद नही की जा सकती थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गाड़ी से बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाल कर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों ही शवों को परिजनों को सुपुर्द किया।
कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको में शोक की लहर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रधान एवं 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे ठाकुर मानवेन्द्रसिंह रोहट के दुर्घटना में निधन होने के सामाचार मिलते ही कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको में शोक की लहर दौड़ गई। जिलाकांग्रेस अध्यक्ष अजीज दर्द ने मानवेन्द्रसिंह के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। सांसद बद्रीराम जाखड़, सभापति केवलचन्द गुलेच्छा, मोटु भाई, निहालचंद जैन, मोहन हटेला, जीवराज चौहान, मदनसिंह जागरवाल, प्रकाश सांखला, प्रवीण कोठारी, महावीरसिंह सुकरलाई, अरूण जोशी, मांगूसिंह दूदावत, गोरधन प्रजापत, जोगाराम सोलंकी, मासूम अली मेव, जीवराज बोराणा, सलीम एम.पी., सीताराम शर्मा एवं मांगीलाल खन्ना सहित कई कांग्रेसजनो ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिले ने एक अच्छा नेता एवं खेल जगत में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त व्यक्तित्व को खो दिया है, जिसकी कमी हमेशा रहेगी। सभी कांग्रेसजनो ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पूर्व में कई जाने लील चुके हैं पानी के टैंकर
औद्योगिक नगर पाली में पानी के टैंकरों से यह सडक़ हादसा कोई पहली घटना नही हैं पूर्व में भी पानी टैंकर कई जाने ले चुके हैं, बावजूद इसके शहर में धड़ल्ले बे-रोक टोक पानी के टैंकर दौड़ते हैं। पाली में पानी टैंकरों के खिलाफ कई बार प्रदर्शन भी हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment