अबूधाबी: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में आयोजित एक ख़ैराती नीलामी में एक टेलीफोन नंबर २१ लाख डॉलर यानी १३ करोड़ रुपये की रिकार्ड कीमत पर बिका है.
मिडिल ईस्ट की सबसे मशहूर टेलीफोन कंपनी एतिसलात का टेलीफोन नंबर 7777-777 और उसके साथ बंपर पैकेज की बोली 78,77777 दिरहम यानी २१ लाख डॉलर पर खत्म हुई
लेकिन कहा जा रहा है कि ये बात इतनी सीधी भी नहीं, बल्कि असल बात यह है कि इतनी ज्यादा रकम अदा करने के बावजूद खरीदने वाला यह दावा नहीं कर सकता है कि ये खास टेलीफोन नंबर उसका हो गया है.
ऐसी बात इसलिए है कि क्योंकि कानूनी लिहाज़ से अबूधाबी में टेलीफोन नंबर सरकार की संपत्ति है. बल्कि इसे यूं कहे कि इतनी बड़ी बोली के बाद फोन नंबर पाने वाले अज्ञात खरीदार अपने फोन नंबर पर आम उपभोक्ता से ज्यादा हक नहीं जता सकता.
इस वीआईपी नंबर का खरीदार अब कंपनी के डायमंड पैकेज का हकदार हो गया है जिसके तहत उसे हर महीने २२,५०० मिनट, २२,५०० टेक्सट मैजेस और १०० जीबी का डेटा मिलेगा यानी वह रोजाना १२ घंटे तक टेलीफोन पर बात कर सकेगा और टेस्कट मैसेज भेज सकेगा.
एतिसलात के मुताबिक अगर आप कंपनी के किसी वीआईपी नंबर के खरीदार बनाने चाहते हैं तो आप यह सुविधा महज़ २३० डॉलर में खरीद सकते हैं.
इस नीलामी में कुछ दूसरे वीआईपी या आसानी से याद रखने जाने वाले नंबर भी बेचे गए. ७७७-७७७० का नंबर तीन लाख ४० हज़ार डॉलर में बिका यानी सिर्फ एक शून्य के फर्क से कीमत में १७ लाख डॉलर का अंतर देखने को मिला.
हालांकि, कंपनी ने नीलामी से पहले यह बात बताई थी कि कंपनी कभी भी वीआईपी नंबर को बदलने का अधिकार रखती है, लेकिन इसके बावजूद खैराती नीलामी में खरीदारों ने दिल खोलकर बोलियां लगाईं और धन की दरिया बहाकर अपने पसंदीदा नंबर खरीदे.
मिडिल ईस्ट की सबसे मशहूर टेलीफोन कंपनी एतिसलात का टेलीफोन नंबर 7777-777 और उसके साथ बंपर पैकेज की बोली 78,77777 दिरहम यानी २१ लाख डॉलर पर खत्म हुई
लेकिन कहा जा रहा है कि ये बात इतनी सीधी भी नहीं, बल्कि असल बात यह है कि इतनी ज्यादा रकम अदा करने के बावजूद खरीदने वाला यह दावा नहीं कर सकता है कि ये खास टेलीफोन नंबर उसका हो गया है.
ऐसी बात इसलिए है कि क्योंकि कानूनी लिहाज़ से अबूधाबी में टेलीफोन नंबर सरकार की संपत्ति है. बल्कि इसे यूं कहे कि इतनी बड़ी बोली के बाद फोन नंबर पाने वाले अज्ञात खरीदार अपने फोन नंबर पर आम उपभोक्ता से ज्यादा हक नहीं जता सकता.
इस वीआईपी नंबर का खरीदार अब कंपनी के डायमंड पैकेज का हकदार हो गया है जिसके तहत उसे हर महीने २२,५०० मिनट, २२,५०० टेक्सट मैजेस और १०० जीबी का डेटा मिलेगा यानी वह रोजाना १२ घंटे तक टेलीफोन पर बात कर सकेगा और टेस्कट मैसेज भेज सकेगा.
एतिसलात के मुताबिक अगर आप कंपनी के किसी वीआईपी नंबर के खरीदार बनाने चाहते हैं तो आप यह सुविधा महज़ २३० डॉलर में खरीद सकते हैं.
इस नीलामी में कुछ दूसरे वीआईपी या आसानी से याद रखने जाने वाले नंबर भी बेचे गए. ७७७-७७७० का नंबर तीन लाख ४० हज़ार डॉलर में बिका यानी सिर्फ एक शून्य के फर्क से कीमत में १७ लाख डॉलर का अंतर देखने को मिला.
हालांकि, कंपनी ने नीलामी से पहले यह बात बताई थी कि कंपनी कभी भी वीआईपी नंबर को बदलने का अधिकार रखती है, लेकिन इसके बावजूद खैराती नीलामी में खरीदारों ने दिल खोलकर बोलियां लगाईं और धन की दरिया बहाकर अपने पसंदीदा नंबर खरीदे.
No comments:
Post a Comment