बालोतरा। गांधीपुरा इलाके में पिछले तीन दिनों से लपको ने आंतक फैला रखा है। मौहल्ले में अज्ञात चोर बाईक पर तेज गति से आते है और स्कूली बच्चों एवं साथ राहगिरों के साथ मारपीट व छीना झपटी कर मोबाईल व पैसे लूट कर फरार हो जाते है।
 |
गांधीपुरा में पुलिस को जानकारी देते हुए मौहल्लेवासी। |
गांधीपुरा निवासी प्रेम कुमार चौहान ने बताया कि दो युवक बाईक पर सवार होकर दोपहर के समय में पिछले 3 दिनों से लगातार आकर राह चलते लोगों व बच्चों के साथ मारपीट व छीना झपटी कर उनके मोबाईल व रूपये छीनकर फरार हो जाते है। पुलिस को घटना की जानकारी देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रहीं है। मौहल्लेवासियों ने बताया कि रविवार को एक घटना को अंजाम देने के बाद वे फिर मंगलवार को एक बच्चे के साथ मारपीट कर रूपये छीनकर भाग गए। मौहल्लेवासियों ने पुलिस थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उन अज्ञात लपको के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment