बालोतरा। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा जिला निर्वाचन (स्वीप) नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से तिलवाड़ा मेले में अनेक प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसे देर रात्रि तक पशुपालकों का स्वच्छ मनोरंजन के साथ आगामी संसदीय चुनावों में अपने मत का अवश्य उपयोग करने की अपील की गई। ये अपील मेला अधिकारी बी.आर. जैदिया ने करते हुए कहा कि पशुपालक भाईयो से निवेदन है कि मल्लीनाथ की धरा से यह संकल्प लेकर जाये कि अपना मत तो देने के साथ परिवार एवं पड़ौस में भी कोई मतदान से वंचित नहीं रहे ऐसे प्रयासों को अमलीजामा पहनाने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. नारायणसिंह ने भी पशुपालकों को चुनाव के दिन लोकतंत्र के पर्व की तरह मनाये।
मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व फिल्म का प्रदर्शन
भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों पशु पालकों ने भाग लिया। विजेता दस प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ. जैदिया के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। वहीं रात्रि में मतदाता जागरूकता पर आधारित अनेक फिल्मो का प्रदर्शन पुशपालकों में जागरूकता के लिए किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
तिलवाड़ा पशु मेले में शुक्रवार रात्रि में कॉपरेटिव बैंक के सहयोग से प्रसिद्ध कलाकार स्वरूप पंवार की पार्टी ने देर रात्रि तक पशुपालकों का मनोरंजन करने के साथ मतदाता जागरूकता पर भी अनेक गीत एवं नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे हजारों पशुपालकों ने देर रात्रि तक देखा और उसका लाभ उठाया। सांस्कृतिक संध्या में कॉपरेटिव बैंक के सहायक अधिशाषी प्रेम सुंदर शर्मा, मेला अधिकारी, डॉ. नरेंद्रसिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
लोक नृत्य की प्रस्तुती देता कलाकार। |
भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों पशु पालकों ने भाग लिया। विजेता दस प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ. जैदिया के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। वहीं रात्रि में मतदाता जागरूकता पर आधारित अनेक फिल्मो का प्रदर्शन पुशपालकों में जागरूकता के लिए किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
तिलवाड़ा पशु मेले में शुक्रवार रात्रि में कॉपरेटिव बैंक के सहयोग से प्रसिद्ध कलाकार स्वरूप पंवार की पार्टी ने देर रात्रि तक पशुपालकों का मनोरंजन करने के साथ मतदाता जागरूकता पर भी अनेक गीत एवं नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे हजारों पशुपालकों ने देर रात्रि तक देखा और उसका लाभ उठाया। सांस्कृतिक संध्या में कॉपरेटिव बैंक के सहायक अधिशाषी प्रेम सुंदर शर्मा, मेला अधिकारी, डॉ. नरेंद्रसिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment