Followers

Thursday, March 27, 2014

महावीर इंटरनेशनल की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

बालोतरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर इंटरनेशनल चेरी. ट्रस्ट बालोतरा की ओर से तिलवाड़ा पशु मेला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शुरू किया गया। इस सात दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन उपखण्ड अधिकारी उदयभानु ने किया। महावीर इंटरनेशनल के जोन सचिव युसुफ भांतगर ने बताया कि शिविर के शुभारंभ अवसर पर मेला अधिकारी बी.आर. जैदीया एवं पचपदरा तहसीलदार हनुमानाराम चौधरी उपस्थित रहे।
भांतगर ने बताया कि यह सेवा करीब 40 वर्षो से जारी है। साथ ही पशु मेला में अनाज मण्डी व्यापारियों द्वारा मीठे जल की व्यवस्था भी कई वर्षो से की जा रही है। चिकित्सा शिविर में वीर पारसमल भण्डारी, वीर मोहम्मद युसुफ भांतगर जोन सचिव, दलित जैन, चतुर्भुज रंगवाला के साथ ट्रस्ट के कई सदस्य सेवाएं प्रदान कर रहे है। वहीं अचलचंद भण्डारी व गौतम भण्डारी, गोपाराम प्रजापत पानी के प्याऊ पर सेवाएं दे रहे है। भांतगर ने बताया कि यह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर महावीर इंटरनेशनल द्वारा हनुमानचंद चौपड़ा व कांतिलाल मुणोत के सौजन्य से लगातार जारी है। शिविर में मेलनर्स प्रभारी उमाराम पटेल द्वारा चिकित्सा सेवाएं दी जा रही है तथा चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से मेलनर्स लगाया गया है जो पूरे सा दिन तक नि:शुल्क अपनी सेवाएं देंगे। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...