Followers

Tuesday, March 11, 2014

पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को जेल भेजा

मुख्य आरोपी ग्राम सेवक को पुलिस ने जानबूझकर छोड़ा,बाकी आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर
बालोतरा। भूखंड पर कब्जे की नीयत से रंजिश के चलते शनिवार देर शाम धारदार हथियारों से लेस करीब एक दर्जन भर लोगों ने पचपदरा निवासी एक पत्रकार के घर पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी सत्यजीत पुत्र दिनेश खारवाल व मनमोहन पुत्र महेंद्र खारवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से इन दोनों को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस हमले में पत्रकार व उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार भूखंड को लेकर रंजिश के चलते शनिवार शाम करीब आठ बजे पचपदरा निवासी पत्रकार जितेन्द्र सिंह खारवाल के घर पर धारदार हथियारों लेस एक दर्जन भर हमलावरों ने परिवार सदस्यों पर हमला कर दिया था। इस दरम्यानी बचाव के लिए आए उनके चाचा प्रेमप्रकाश पुत्र चंपालाल खारवाल सहित परिवार सदस्यों पर भी हमलावारों ने हमला किया गया था। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी ग्राम सेवक राधाकृष्ण को मात्र पूछताछ कर जानबूझकर छोड़ दिया। पत्रकार ने आरोप लगाया की पुलिस जानबूझकर इस मामले में लीपापोती कर रहीं है और एक सरकारी कर्मचारी और इस हमले के मुख्य आरोपी को बचाने की हरमुमकिन कोशिश कर रहीं है जो सरासर गलत है। पत्रकार जितेंद्रसिंंह ने कहा कि आरोपियों मुख्य आरोपी के साथ अन्य नामजद आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...