Followers

Tuesday, March 11, 2014

फागोत्सव मनाया,पानी बचाने का लिया संकल्प

बालोतरा। स्थानिय शिव कॉलोनी स्थित श्री सकंट मोचन बालाजी मंदिर के प्रांगण में फागोत्सव का आयोजन किया गया। मानव जाति धर्म जीव दया रक्षा सेवा समिति के प्रवक्ता नेमीचंद घांची ने बताया कि सेवा समिति की ओर संरक्षक पारस परमार की अध्यक्षता में होली फाग महोत्सव का गुलाल लगाकर आगाज किया गया।
गुलाल से होली खेलते हुए।
संरक्षक पारस परमार ने सभी पदाधिकारियों व आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व एक धार्मिक त्योहार है इसकों बगैर पानी के अबीर व गुलाल से एक दूसरे को मनाना चाहिए। जिससे पानी की बचत भी होगी और जल संरक्षण को बल मिलेगा। इस दौरान जगदीशसिंहा,जबराराम माली,राजेश प्रजापत,ओमप्रकाश गुंगामण,राजुदास संत,सलीम सिलावट,नारायण प्रजापत,पारस जांगिड,सुरेश,रवि,पारस,नेमीचंद प्रजापत,महादेव,उमेशगिरी,हड़मान घांची,तनसुख माली,प्रकाश परमार सहित कई सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हुए पानी बचाने का संकल्प लिया।


No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...