बालोतरा। डेजर्ट ट्रेडिशनल आर्ट एंड यूथ सेंटर संस्था की बैठक रविवार को आयोजित हुई। सचिव पारसमल माली ने बताया कि बैठक में होली फाग महोत्सव संस्था के अभिन्न सदस्य रणछोडऱाम के आकस्मिक निधन के कारण स्थगित करने का निर्णय लिया गया तथा उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
https://www.youtube.com/watch?v=1jtgT9Zjijg
बैठक में माली समाज के लिए छात्रावास बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में गोविंद चौहान, भीमाराम चौहान, प्रेम टाक, जीवाराम परमार, जीतू सोलंकी, स्वरूप चौहान, मदन सुंदेशा, चेतन कच्छवाह, जबराराम तथा पारसमल माली सहित सदस्य मौजूद थे।
https://www.youtube.com/watch?v=1jtgT9Zjijg
बैठक में माली समाज के लिए छात्रावास बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में गोविंद चौहान, भीमाराम चौहान, प्रेम टाक, जीवाराम परमार, जीतू सोलंकी, स्वरूप चौहान, मदन सुंदेशा, चेतन कच्छवाह, जबराराम तथा पारसमल माली सहित सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment