Followers

Sunday, March 9, 2014

युवा सुराज संकल्प ज्योति यात्रा आज आएगी बालोतरा

बालोतरा/सिवाना।  युवा सुराज संकल्प ज्योति यात्रा 10 मार्च को बालोतरा आएगी। युराज संकल्प यात्रा की तर्ज पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से युवा सुराज संकल्प ज्योति यात्रा निकाली जा रही है,जो सोमवार को बालोतरा पहुंचेगी। इस दौरान जिले भर में यात्रा का स्वागत कार्यक्रम होंगे। तथा  जिला युवा सम्मेलन का आयोजन होगा।
युवा मोर्चा के रमेश भन्साली ने बताया कि लोकसभा चुनावों में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने एवं युवाओं को जोडनें के लिए याजयुमों की ओर से 25 फरवरी से 18 मार्च तक ज्योति यात्रा निकाली जा रही है। जो 10 मार्च को बाडमेर जिले में प्रवेश कर बालोतरा पहुंचेगी। बाडमेर जिले के प्रवेश द्वार पर, कल्याणपुर में तथा पचपदरा पर स्वागत किया जाएगा। इस यात्रा में युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी ओम बिडला, सह प्रभारी गजेन्द्रसिंह शेखावत, प्रदेशाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत,प्रदेश उपाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़,प्रदेश मंत्री श्रवणसिंह बगड़ी,यशपाल जाट महामंत्री विकास शर्मा, भुपेन्द्र सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष करणीसिंह खींची सहित कई  प्रमुख युवा मोर्चा पदाधिकारी व नेता साथ रहेंगे। रमेश भन्साली ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य युवाओं को युपीए सरकार के घोटालो की जानकारी देना, एनडीए सरकार की उपलब्धियां बताना, राजे सरकार के 60 दिन की कार्ययोजना में हुए कार्यो की जानकारी देना तथा युवा घोषणा पत्र के बारे में बताना। इस दौरान स्थानीय गायत्री मन्दिर में युवा जिला सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें शिव, बायतु, बाडमेर, गुडामालानी, चैहटन, सिवाना तथा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के युवा भाग लेंगे। इस अवसर पर शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह, गुडामालानी विधायक लादुराम विश्नोई,  पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल,  बायतु विधायक कैलाश चौधरी, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, नगरपरिषद बालोतरा के सभापति महेश बी चौहान सहित सभी भाजपा युवा मोर्चा एवं सभी मोर्चो के प्रदेश जिला मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। यात्रा को लेकर नगर मण्डल अध्यक्ष मदनराज चौपडा, गा्रमीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के देवेन्द्र लेगा, कुम्भराम धतरवाल, डूंगरसिंह महेचा, संदीप सांखला, खेताराम प्रजापत, लक्ष्मण गहलोत, महेन्द्रसिंह गोलिया, चन्द्रप्रकाश राठी, शान्तिलाल सुथार, हिरालाल गोयल, चनणाराम बेरड, अमीतसिंह पचपदरा, पप्पू विश्नोई, गजेन्द्रकरण बागावास, हुकमाराम सिणधरी, सोहनसिंह भायल सिवाना सहित आदि कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लग गए है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...