बालोतरा। भूखंड पर कब्जे की नीयत से रंजिश के चलते शनिवार देर शाम धारदार हथियारों से लेस करीब एक दर्जन भर लोगों ने पचपदरा निवासी एक पत्रकार के घर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार व उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर आस-पास के लोगों ने घायलों को तुरंत राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार भूखंड को लेकर रंजिश के चलते शनिवार शाम करीब आठ बजे पचपदरा निवासी पत्रकार जितेन्द्र सिंह खारवाल के घर पर धारदार हथियारों लेस एक दर्जन भर हमलावरों ने परिवार सदस्यों पर हमला कर दिया। इस दरम्यानी बचाव के लिए आए उनके चाचा प्रेमप्रकाश पुत्र चंपालाल खारवाल सहित परिवार सदस्यों पर भी हमलावारों ने हमला किया। इनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग यहां पहुंचे, तब तक हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों ने घायलों को निजी वाहन से राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की निंदा---
युवा समाजसेवी विक्रम एम पंवार ने पत्रकार जितेंद्रसिंह खारवाल पर प्राणघातक हमला करने वाले नामजद आरोपियों की गिरफ्तार रविवार शाम तक नहीं होने से उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस घटना की निंदा की है।
घटना की निंदा---
युवा समाजसेवी विक्रम एम पंवार ने पत्रकार जितेंद्रसिंह खारवाल पर प्राणघातक हमला करने वाले नामजद आरोपियों की गिरफ्तार रविवार शाम तक नहीं होने से उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस घटना की निंदा की है।
No comments:
Post a Comment