Followers

Sunday, March 9, 2014

होली खेले रे कन्हैया आ गई फागण री रमजोल...

भगवती आश्रम में फागोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने फूलों से खेली ठाकुरजी व राधारानी के संग होली 
पचपदरा। वृंदावनधाम भगवती आश्रम में रविवार को राधारास बिहारी फाग महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जोधपुर से आए धर्म प्रेमियों से आश्रम में मेले सा माहौल हो गया। पूरे दिन भजनों की सुरसरिता बहती रही। भक्तों ने फूलों को एक-दूसरे पर उडेल मौज मस्ती का भरपूर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर आश्रम को फूल मालाओं से एवं रंगीन लाइटिंग से आकर्षक रूप से सजाया गया। सवेरे 11.30 बजे राजेन्द्र सोनी, सूर्यप्रकाश सोनी, पवन शर्मा आदि के नेतृत्व में सैकड़ों धर्मप्रेमी पचपदरा पहुंचे। पचपदरा के महावीर गेट पर पहुंचने पर हेमराज सोनी, सोहन सारडीवाल, कालुराम, लक्ष्मीकांत दवे, गणेशपुरी, छगनराज खारवाल, खेताराम माली, छगनलाल सोनी पारलू ने इनकी अगवानी कर स्वागत किया। इसके बाद दल को शोभायात्रा के रूप में आश्रम लाया गया। शोभायात्रा के दौरान धर्मप्रेमी नाचते झूमते चल रहे थे। भरावों का चौक में चल केंटीन की ओर से जल व्यवस्था की गई। आश्रम पहुंचने पर इनका आश्रम व्यवस्था समिति के संयोजक जयप्रकाश कोठारी, बाबूलाल सोनी कल्याणपुर, ओमप्रकाश कोठारी आदि गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया।
आश्रम में श्रंगारित मां भगवती व  बालगोपाल की प्रतिमा। 
मां भगवती के चरणों में श्रद्धालु हुए नतमस्तक
इस अवसर पर श्रीबाल कृष्ण एवं बैकुंटगामी गुरु मां भगवती के समाधि स्थल को फूल मालाओं से सजाया गया था। आश्रम में मां भगवती के समाधि स्थल पर नत मस्तक होकर एवं श्रीबालकृष्ण के दर्शन कर धर्मप्रेमियों ने क्षेत्र के लिए खुशहाली की मन्नते मांगी। इस दौरान आश्रम में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई।
भजनों की बही सुर सरिता 
आश्रम में ख्यातिप्राप्त कलाकारों के साथ सिवाना की भगवती मंडली के कालू सोनी, लक्ष्मीकांत व्यास, रामेश्वर सोनी, गणेशपुरी सहित अनेक गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इससे माहौल धर्ममय बन गया साथ ही फागण आयो आवो नंदलाल.., कैसा चटक रंग डारियो.., होली खेले रे कन्हैया आ गई फागण री रमजोल.., कैसे होली खेलूं रे सांवरिया रे संग सहित अनेक फाग भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...