बालोतरा। महावीर इन्टरनेशनल एवं बाबा रामदेव हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेटंर के संयुक्त तत्त्वाधान में 13 मार्च को नि:शुल्क नशा मुक्ति जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। महावीर इन्टरनेशनल संरक्षक ओम बाठिया ने बताया कि धुम्रपान, बीडी-सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू, आदि व्यसनो से मुक्ति के लिए नि:शुल्क नशामुक्ति शिविर का आयोजन किया जायेगा13 मार्च को प्रात: 10 बजे से 2बजे तक बाबा रामदेव होस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर में आयोजन होगा।
शिविर प्रभारी पुखराज सालेचा ने बताया कि शिविर में स्पाईरोमीटर व स्मोक चेक मीटर द्वारा फेफडो की नि: शुल्क जांच विशेषज्ञो द्वारा की जायेगी। कैम्प का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी द्वारा किया जाएगा। महावीर इन्टरनेशनल अध्यक्ष डॉ. जी.सी. वडेरा, संरक्षक पारसमल भण्डारी, सह संयोजक दलपत जैन के नेतृत्व में महावीर इन्टरनेशनल बालोतरा के सदस्यों के साथ ही बाबा रामदेव हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के वासुदेव गहलोत, डॉ.उ मदन गहलोत, डा.ॅ रामनिवास पटेल एवं डॉ. हरिताषा चैधरी सहित स्टॉफ गणद्वारा भी मार्गदर्शन किया जाएगा। इस शिविर में कैंसर, क्षय रोग, रक्तचाप के बचाव हेतु एवं धु्रमपान सहित व्यसनों से मुक्ति हेतु उपयोगी मार्गदर्शन किया जाएगा।
शिविर प्रभारी पुखराज सालेचा ने बताया कि शिविर में स्पाईरोमीटर व स्मोक चेक मीटर द्वारा फेफडो की नि: शुल्क जांच विशेषज्ञो द्वारा की जायेगी। कैम्प का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी द्वारा किया जाएगा। महावीर इन्टरनेशनल अध्यक्ष डॉ. जी.सी. वडेरा, संरक्षक पारसमल भण्डारी, सह संयोजक दलपत जैन के नेतृत्व में महावीर इन्टरनेशनल बालोतरा के सदस्यों के साथ ही बाबा रामदेव हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के वासुदेव गहलोत, डॉ.उ मदन गहलोत, डा.ॅ रामनिवास पटेल एवं डॉ. हरिताषा चैधरी सहित स्टॉफ गणद्वारा भी मार्गदर्शन किया जाएगा। इस शिविर में कैंसर, क्षय रोग, रक्तचाप के बचाव हेतु एवं धु्रमपान सहित व्यसनों से मुक्ति हेतु उपयोगी मार्गदर्शन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment