लोकसभा चुनाव-2014
बाडमेर। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले भर में उड़दस्तों और स्थैतिक निगरानी दलों ने अपना काम करना शुरू कर दिया हैं। ये निगरानी दल चुनावों की घोषणा की तिथि से मतदान समाप्ति तक अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू का मानना है कि इन दलों की मौजूदगी से जिले मं स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने मदद मिलेगी। एटूरू ने बताया कि इन उड़दस्तों का काम आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर कार्यवाही करना, मतदाताओं को डराने-धमकाने की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करना, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों एवं शराब, हथियार आदि के आवागमन संबंधी शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करना और निर्वाचन व्यय से संबंधित राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के विरूद्ध समस्त शिकायतों पर कार्यवाही करना है।
उन्होंने बताया कि इन उड़दस्तों का काम क्षेत्र में होने वाली जनसभा, रैली की वीडियो निगरानी दलों के साथ वीडियोग्राफी करवाना और अवैध रूप से नकद राशि एवं मतदाताओं में बांटने वाले उपहार के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि उड़दस्तों की भांति स्थैतिक निगरानी दल भी क्षेत्र में निगरानी करते रहंेगे। निगरानी दल राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्ग, व्यय संवेदनशील पाॅकेट्स में चैक पोस्ट कायम करेंगे एवं अवैध रूप से नकद राशि एवं उपहार मेें दी जाने वाली वस्तुएं, शराब, हथियार तथा असामाजिक तत्वों के आवागमन पर निगरानी रखेंगे।
उन्होने बताया कि चैकिंग के दौरान 50 हजार से ज्यादा की नकद राशि किसी ऐसे वाहन में पाई जाती है, जिसमें उम्मीदवार, उसके अभिकर्ता या राजनीतिक दल के कार्यकर्ता बैठे हों अथवा ऐसे वाहन में निर्वाचन सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर आदि रखें हों उन्हें जब्त किया जायेगा। इसके अलावा 10 हजार से अधिक मूल्य की शराब, ड्रग्स, हथियार व उपहार सामग्री मतदाताओं के वितरण के लिए ले जाई जा रही हो, तो ऐसी नकद राशि अथवा वस्तुओं को प्रभारी पुलिस अधिकारी के जरिए जब्त किया जाएगा और इस संबंध में 24 घंटे के अन्दर इस्तगासा और एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
बाडमेर। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले भर में उड़दस्तों और स्थैतिक निगरानी दलों ने अपना काम करना शुरू कर दिया हैं। ये निगरानी दल चुनावों की घोषणा की तिथि से मतदान समाप्ति तक अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू का मानना है कि इन दलों की मौजूदगी से जिले मं स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने मदद मिलेगी। एटूरू ने बताया कि इन उड़दस्तों का काम आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर कार्यवाही करना, मतदाताओं को डराने-धमकाने की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करना, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों एवं शराब, हथियार आदि के आवागमन संबंधी शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करना और निर्वाचन व्यय से संबंधित राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के विरूद्ध समस्त शिकायतों पर कार्यवाही करना है।
उन्होंने बताया कि इन उड़दस्तों का काम क्षेत्र में होने वाली जनसभा, रैली की वीडियो निगरानी दलों के साथ वीडियोग्राफी करवाना और अवैध रूप से नकद राशि एवं मतदाताओं में बांटने वाले उपहार के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि उड़दस्तों की भांति स्थैतिक निगरानी दल भी क्षेत्र में निगरानी करते रहंेगे। निगरानी दल राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्ग, व्यय संवेदनशील पाॅकेट्स में चैक पोस्ट कायम करेंगे एवं अवैध रूप से नकद राशि एवं उपहार मेें दी जाने वाली वस्तुएं, शराब, हथियार तथा असामाजिक तत्वों के आवागमन पर निगरानी रखेंगे।
उन्होने बताया कि चैकिंग के दौरान 50 हजार से ज्यादा की नकद राशि किसी ऐसे वाहन में पाई जाती है, जिसमें उम्मीदवार, उसके अभिकर्ता या राजनीतिक दल के कार्यकर्ता बैठे हों अथवा ऐसे वाहन में निर्वाचन सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर आदि रखें हों उन्हें जब्त किया जायेगा। इसके अलावा 10 हजार से अधिक मूल्य की शराब, ड्रग्स, हथियार व उपहार सामग्री मतदाताओं के वितरण के लिए ले जाई जा रही हो, तो ऐसी नकद राशि अथवा वस्तुओं को प्रभारी पुलिस अधिकारी के जरिए जब्त किया जाएगा और इस संबंध में 24 घंटे के अन्दर इस्तगासा और एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment