चिरडीया हत्याकांड को लेकर धरना दे रहे थे,पुलिस ने भी भांजी लाठीयां
बालोतरा/समदड़ी (भगाराम पंवार)। बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के चिरडीया गांव में एक अनुसूचित जाति के चरवाहे कि हत्या के मामले मे पुलिस द्वारा आरोपीयों कि गिरफ्तारी नहीं करने के खिलाफ पिछले करीबन 15 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना रविवार को भी जारी था। दोपहर करीब 1:30 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने समदड़ी पुलिस थाने पर हमला बोल दिया और जमकर पत्थर बाजी की। उपद्रवियों ने पुलिस थाने के सामने टायर जलाकर विरोध करते हुए थाने के अंदर मौजूद पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। पथराव के दौरान थाने की खिड़किया व दरवाजों के कांच भी टूट गए।
इस दौरान 15 पुलिस कर्मियों को चोटे आने की सूचना है। पथराव के दौरान बीच बचाव करने आए एडीशनल एसपी महेश मीणा को भी चोटे आई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी उपद्रवियों को काबू में करने के लिए लाठिया भांजी और भीड़ को तीतर-बीतर किया।
घटना की सुचना मिलते हीं बाड़मेर जिला मुख्यालय से जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटुरू,एसपी हेमंत शर्मा,पुलिस उप अधिक्षक अमृत जीनगर,बालोतरा थानाधिकारी सुखाराम विश्रोई,समदड़ी,सिवाना व कल्याणपुर सहित आस-पास के थानाधिकारियों सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। शाम करीब 4 बजे धरना दे रहे भील समाज के लोग बातचीज को राजी हुए और प्रशासनिक अधिकारियोंके समक्ष शांति वार्ता में भाग लिया।
समदड़ी थाने में घंटे भर चली समझाईश वार्ता में धरना दे रहे लोगों सहित भील समाज के मौजिज लोगों ने भाग लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि ये हमारी संघर्ष समिति की ओर से दिए जा रहे धरने से इन उपद्रवियों का कोई लेना देना नहीं है ये असामाजिक तत्व है उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते है। इसी कड़ी में उन्होंने आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चिरडीया हत्याकांड के नामजद दोषी अभियुक्तों को खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहंी की गई। करीब 15 दिने गुजर जाने के बाद भी अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। धरनार्थियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना शांतिपूर्वक जारी रखने की बात कहीं। पुलिस पथराव करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
ये था मामला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले समदड़ी के समीपवर्ती चिरडीया गांव में चरवाहे गुलाराम भील की तीन-चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने पहले तो चरवाहे से बकरा मांगा गुलाराम ने बकरा देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने उस पर गोलिया बरसा दी इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में भील समाज के लोगों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी,लेकिन पुलिस ने एक बाल अपचारी को हीं अब तक गिरफ्तार किया है। भील समाज के लोगों को का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रहीं है जो सहीं नहीं है,चिरडीया हत्या कांड संघर्ष समिति के बैनर तले अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना जारी है।
बालोतरा/समदड़ी (भगाराम पंवार)। बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के चिरडीया गांव में एक अनुसूचित जाति के चरवाहे कि हत्या के मामले मे पुलिस द्वारा आरोपीयों कि गिरफ्तारी नहीं करने के खिलाफ पिछले करीबन 15 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना रविवार को भी जारी था। दोपहर करीब 1:30 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने समदड़ी पुलिस थाने पर हमला बोल दिया और जमकर पत्थर बाजी की। उपद्रवियों ने पुलिस थाने के सामने टायर जलाकर विरोध करते हुए थाने के अंदर मौजूद पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। पथराव के दौरान थाने की खिड़किया व दरवाजों के कांच भी टूट गए।
इस दौरान 15 पुलिस कर्मियों को चोटे आने की सूचना है। पथराव के दौरान बीच बचाव करने आए एडीशनल एसपी महेश मीणा को भी चोटे आई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी उपद्रवियों को काबू में करने के लिए लाठिया भांजी और भीड़ को तीतर-बीतर किया।
घटना की सुचना मिलते हीं बाड़मेर जिला मुख्यालय से जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटुरू,एसपी हेमंत शर्मा,पुलिस उप अधिक्षक अमृत जीनगर,बालोतरा थानाधिकारी सुखाराम विश्रोई,समदड़ी,सिवाना व कल्याणपुर सहित आस-पास के थानाधिकारियों सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। शाम करीब 4 बजे धरना दे रहे भील समाज के लोग बातचीज को राजी हुए और प्रशासनिक अधिकारियोंके समक्ष शांति वार्ता में भाग लिया।
समदड़ी थाने में घंटे भर चली समझाईश वार्ता में धरना दे रहे लोगों सहित भील समाज के मौजिज लोगों ने भाग लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि ये हमारी संघर्ष समिति की ओर से दिए जा रहे धरने से इन उपद्रवियों का कोई लेना देना नहीं है ये असामाजिक तत्व है उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते है। इसी कड़ी में उन्होंने आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चिरडीया हत्याकांड के नामजद दोषी अभियुक्तों को खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहंी की गई। करीब 15 दिने गुजर जाने के बाद भी अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। धरनार्थियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना शांतिपूर्वक जारी रखने की बात कहीं। पुलिस पथराव करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
ये था मामला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले समदड़ी के समीपवर्ती चिरडीया गांव में चरवाहे गुलाराम भील की तीन-चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने पहले तो चरवाहे से बकरा मांगा गुलाराम ने बकरा देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने उस पर गोलिया बरसा दी इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में भील समाज के लोगों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी,लेकिन पुलिस ने एक बाल अपचारी को हीं अब तक गिरफ्तार किया है। भील समाज के लोगों को का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रहीं है जो सहीं नहीं है,चिरडीया हत्या कांड संघर्ष समिति के बैनर तले अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना जारी है।
No comments:
Post a Comment