समदड़ी क्षेत्र मे लगातार बढ़ रही है चोरी की वारदाते,पुलिस पस्त
समदड़ी
क्षेत्र मे लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है। चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। चोर समदड़ी क्षेत्र के आसपास के इलाकों में लगातार मंदिरों को निशाना बना रहे है वही सुने मकानों के ताले तोड़े ज रहे है। लेकिन चोरो के अभी तक गिरफ्त से दूर होने से पुलिस की गश्त पर सवाल निशान खड़े हो रहे हैं । बीती रात को कस्बे मे चोरों ने दो मंदिरों सहित एक मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। वही जैन मंदिर के ताले नहीं टूटने के कारण चोरी की वारदात नाकामयाब रही। स्थानीय निवासी दीपचंद सांखला के मकान के मुख्य द्वार को तोड़कर चोरो ने अंदर रखे तिजोरी में सोने चांदी के जेवरात व पुराने बर्तनों चोरी कर लिए। दोवल माता मंदिर के पीछे के रास्ते से प्रवेश कर माता जी के मंदिर के चाँदी के छतर चुरा लिए। सुबह मंदिर के ताले टूटे देख ग्रामीणों ने पुलिस सूचना दी। वही समदडी पुलिस पहुंची मौका मुआयना कर सी सी टीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तालाश शरू की है।
सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत-
जैन मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर के अंदर घुसने एवं बाहर निकलने व ताले तोड़ने की वारदात कैद हुई है।
No comments:
Post a Comment