*खींवसरा महासचिव एवं रसूल सचिव नियुक्त।*
बालोतरा
राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विधायक अशोक चाँदना एवं बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षैत्र प्रभारी योगेश गहलोत की अनुसंशा पर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली द्वारा पार्टी के प्रति ईमानदारी पूर्वक पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने पर सतीश खींवसरा को लोकसभा महासचिव व मोहम्मद रसूल को सचिव पद पर नियुक्ति प्रदान की गई। सेवादल प्रदेश संघठन मंत्री हुकम सिंह अजित ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार जताते हुए कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा सौपी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी व निष्ठापूर्ण निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मकसूद अहमद, पचपदरा विधानसभा अध्यक्ष एजाज अली, लोकसभा महासचिव व सरपंच नवाज दर्श, विधानसभा महासचिव हीर सिंह चौहान, कल्याणपुर नगर अध्यक्ष शब्बीर खान, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला संयोजक नररपत सिंह उमरलाई, स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक महामंत्री धीरज सुंदेशा, गुमान सिंह पटाऊ, मांगीलाल बिश्नोई, जालाराम कुआँ, हनीफ खान मेहर सहित कांग्रेसजनों ने अभिनन्दन कर बधाई दी।
No comments:
Post a Comment