*आधार पंजीयन शिविर में सैकड़ो छात्र हुए लाभान्वित।*
समदड़ी
निकटवर्ती अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय आधार पंजीयन शिविर का हुआ आयोजन।
प्रधानाचार्या आशा सोलंकी ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में आधार की अनिवार्यता को देखते हुए पंचायत क्षैत्र से जुड़े सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में वंचित अध्ययनरत छात्रों के आधार पंजीयन शिविर के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसार प्रचार एवं जन जागरूकता से सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मामाजी का थान, नवीन गुरुकुल स्कूल, लक्ष्मी आदर्श विद्या मंदिर, श्री राम आदर्श विद्या मंदिर सहित सहित अन्य विद्यालय के वंचित छात्रों का आधार पंजीयन किया गया।
इस दौरान सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, सरपंच प्रतिनधि अनिल राठौड़, पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद, वगतावर सिंह राजपुरोहित, जोग सिंह खोखर, दशरथ सिंह राठौड़, धनवीर सिंह भाटी, नरेंद्र सिंह भाटी, शिक्षाविद् सत्तार मोहम्मद, विद्याधर सामोदा, व्याख्याता केवलराम, दमयंती कुमारी, राजेश व्यास, देवाराम, श्रवण कुमार, शारीरिक शिक्षक हीरालाल राजपुरोहित सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment