Followers

Thursday, November 23, 2017

रानी रूपादे मंदिर पालिया की प्राण प्रतिष्ठा धूम धाम से सम्पन्न

      कुटीर हवन, भगवती का न्यास मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न

बालोतरा , 23 नवम्बर। 
राणी रूपादे मंदिर पालिया के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन गुरूवार को भारी जन समुदाय के जयघोष और उल्लास तथा ढोल नगाडो से मूर्ति प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। प्रातः कुटिर हवन, भगवती न्यास, षिखर ध्वज पूजन तथा यज्ञ पूर्णाहूति सम्पन्न हुई। शिखर कलश सिरोही महारावल हिज हाई नेस रघुवीर सिंह, रावल किषनसिंह जसोल, रावल विक्रम सिंह सिणधरी, रावत त्रिभुवनसिंह बाडमेर, लूणा राव जी द्वारा स्थापित किए गए। विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह शाहपुरा, राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पोकरण विधायक शैतान  सिंह भाटी , क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर, डोडियाली राव साहब भंवर सिंह , नारायणसिंह माणकलाव, ब्रहमधाम गादीपति तुलछाराम जी, दुधेष्वरमठ गाजियाबाद के महंत नारायणगिरी ,  तारातरा मठाधीष प्रताप पुरी ,  पालासनी महंत सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, सिणली मठाधीष षंकर भारती जी तथा अनेकानेक साधु संतों तथा अति विषेष गणमान्य लोगों ने दर्षन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भामाषाहों का सम्मान किया गया। आज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन करीब पचास हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रतिष्ठा की पूर्णाहूति पर हैलीकाॅप्टर से फूलों की बारिष की गई। आसपास के सैकडो गांवों से तथा दूर दराज से श्रद्वालु बडी तादाद में आए। 

 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...