Followers

Friday, November 24, 2017

ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 29 को

युवा प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव 29 को

बाड़मेर, 24 नवंबर।
राजस्थान युवा बोर्ड, केन्द्र सरकार, युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार  जिले मंे युवा प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए आठ स्थानांे पर 29 नवंबर को ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।

  स्काउट सीओ योगेन्द्रसिंह ने बताया कि 29 नवंबर को प्रातः 9 बजे से बाड़मेर के लिए रा.उ.मा.वि.स्टेशन रोड़ बाड़मेर, बायतू के लिए रा.उ.मा.वि. बायतू, बालोतरा के लिए रा.उ.मा.वि. बालोतरा, शिव के लिए रा.उ.मा.वि. शिव एवं सिवाना के लिए रा.उ.मा.वि. सिवाना, सिणधरी के लिए रा.उ.मा.वि सिणधरी, धोरीमन्ना के लिए रा.उ.मा.वि. धोरीमन्ना तथा चौहटन ब्लाक के लिए रा.उ.मा.वि. चौहटन मंे कार्यक्रम आयोजित होगा। उनके मुताबिक ब्लॉक स्तर पर युवा महोत्सव में सरकार के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न 26 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, एकल गायन, क्लासिकल डान्स कथक, भारतनाट्यम्, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, चित्रकला, नाटक, आशु-भाषण, क्लासिकल इन्सटूमेन्टल सोलो सितार, बांसूरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार, भजन, सांरगी, रावण हत्था, अलगोजा, खरताल, फड़, कमायाचा, कठपूतली आदि आयोजित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि ब्लाक स्तर पर चयनित प्रतिभागियांे मंे से जिला स्तर पर 3 दिसंबर 2017 को प्रातः 10 बजे युवाओं का चयन होगा। इसके लिए आयु 01 जनवरी 2018 तक 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ब्लाक स्तर पर युवा महोत्सव में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी 29 नवंबर तक आवेदन पत्र निर्धारित ब्लॉक स्तर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड, जिला मुख्यालय, बाड़मेर मंे कार्यालय समय पर जमा करवा सकते है। बिना पंजीकरण के किसी भी संभागी को प्रस्तुति के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाआंे प्रतियोगिता से संबंधित सामग्री जैसे वाद्ययंत्र, पोषाक, कला प्रदर्शन के लिए सामग्री साथ मंे लानी होगी। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में उपखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे। सिंह ने बताया कि प्रतिभागी अपनी एक फोटो, आई-डी प्रूफ एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र प्रमाणित करवाकर साथ लाए। उनके मुताबिक जनवरी 2018 तक 15 से 29 वर्ष तक के अध्ययरत एवं गैर  अध्ययनरत अभ्यर्थी अपने जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ 27 नवंबर से संबंधित ब्लॉक पर आवेदन फार्म भरकर युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव-2017 में भाग ले सकते हैं।




No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...