भाजपा युवा मोर्चा विशेष सदस्यता अभियान पदाधिकारीयो की नियुक्ती
उमेश सोनी जसोल जिला संयोजक नियुक्त
बिश्नोई जिला सह प्रभारी मनोनीत
बालोतरा-
-भाजपा युवा मोर्चा सदस्यता अभियान के संचालन के लिए ज़िला प्रभारी आईदान सिंह भाटी , युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा बाड़मेर सवाई कुमावत के सानिध्य मे में बालोंतरा में बेठक आयोजित की गयी। बैठक मे सदस्यता अभियान के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियो की घोषणा की गयी। बाड़मेंर के जिला संयोजक उमेश सोनी व सह जिला संयोजक पप्पू बिशनोई को मनोनीत किया गया।
बाड़मेंर के जिला संयोजक उमेश सोनी ने जिले के पदाधिकारियो की घोषणा की। पचपदरा विधानसभा के प्रभारी गोविन्द सिंह कालूडी को मनोनीत किया। बालोंतरा शहर में राजेश पूरी व बुधाराम बिशनोई को मनोनीत किया व ग्रामीण में महेश गोयल मजीवाला व चेन सिंह नवदिया ओर चम्पालाल गोयल को मनोनीत किया गया ।
युवा मोर्चा द्वारा यह सदस्यता अभियान 12 नवंबर तक आयोजित किया करेगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के नवीन सदस्य बनाए जाएंगे । बाड़मेर जिले में 10000 नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
No comments:
Post a Comment