Followers

Wednesday, November 8, 2017

बालोतरा के टेक्सटाइल उद्योग को खेड मे जमीन आवंटन का जताया विरोध

प्रदूषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
बालोतरा
प्रदूषण निवारण एवम् पर्यावरन संरक्षण समिति की बैठक आज चेतन बाबा की झुपडी मे आयोजित हुई। बैठक मे टेक्सटाइल उद्योगों से लूणी नदी मे बढ़ रहे रासायनिक प्रदूषण के गंभीर परिणामो पर चर्चा की गयी। समिति अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी ने बताया कि बैठक के दौरान खेड व तिलवाड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायतो की आपत्ति के बावजूद सरकार बालोतरा के टेक्सटाइल उद्योग को खेड ग्राम पंचायत मे 531 बीघा भूमि आवंटित कर दी है जिससे किसानो व ग्रामीणों मे रोष  व्याप्त है। उक्त भूमि मे लंबे समय से किसान काष्ट कर रहे है। भूमि नियमन के लिए किसानो ने जुर्माना राशि भी जमा करवाई है बावजूद इसके सरकार किसानो से जबरदस्ती भूमि छीनने का प्रयास कर रही है। समिति ने किसानो की हित मे उक्त भूमि का आवंटन रद्ध करवाने के लिए सक्षम न्यायालय की शरण लेने का निर्णय लिया गया। जेरला रोड पर नगर परिषद के नालो पर अवैध रूप से संचालित अवैध धुपाइ इकाइयों को बंद करवाने की भी मांग की गयी। अवैध धुपाइ इकाइयों से निकलने वाला रासायनिक प्रदूषित पानी नालो मे बहकर जेरला व कलावा गावो के खेतो मे पहुच गया है जिससे खेत बंजर हो रहे है। महामंत्री शोभ सिंह महेचा ने बताया कि कुछ समय पूर्व एचार्टीएस प्लांट बालोतरा के टूटने से नदी मे बड़ी तादाद मे प्रदूषित पानी तिलवाड़ा तक आ गया है जिससे कुए व बेरिया खराब जो गयी है ओर लोगो को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। साथ ही बालोतरा एच आर टी एस प्लांट ने जसोल-बोरावास-तिलवाड़ा के सरकारी मार्ग पर अतिक्रमण कर दिया गया है जो नही हटाया ज रहा है जिससे ग्रामीणों को आवागमन मे परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। बैठक मे समिति पदाधिकारियो सहित सदस्यों व ग्रामीणों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...