*भावगिरी जी का मीठा में भव्य मेला का आगाज*
सिणधरी
*सिणधरी* क्षेत्र के जूना मीठा ग्राम पंचायत के भावगिरी जी का मीठा में दो दिवसीय वार्षिक मेले का आज शुभारंभ हुआ ।राजस्थान के इतिहास में भले ही अपनी पहचान नहीं बना पाया हैं परन्तु आज से करीबन 500 साल से लग रहें मेला में आज भी लाखों श्रद्धालु गुरू भावगिरी जी के कार्तिक पूर्णिमा को दर्शन करके विश्व मनोकामना की प्रार्थना करने आते है।
*एक नजर मेले के इतिहास पर*
आज से करीबन 1537 में गुरू भावगिरी जी सिद्धपुर गाँव (वर्तमान गुजरात ),भावगिरी जी का मीठा गाँव में आए थे उस समय यहां कोई गाँव न होकर एक तालाब था । कुछ समय बाद यहां लोगों का रहना शुरू हुआ और गाँव बचा।उस समय यहां का पानी खारा था फिर लोगों ने गुरू से इस बात का जिक्र किया तो गुरू ने परचा दिया और कुंआ के निर्माण करने को कहां ।जिसका निर्माण हुआ तो इसमें दूध जैसा मीठा पानी निकला ।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इनके बारे में रोचक परचो के बारे में पता किया जिसमें एक रेबीज के रोगी यहां आने पर जल्दी ठीक हो जाता है।
इस मन्दिर में शिवलिंग के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण की मूर्ति और गुरु भावगिरी जी के साथ दो उनके शिष्यों की जीवित समाधि है।
*आज लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किये*
हर साल की भाँति आज भी लाखों श्रद्धालु ने भावगिरी जी के दर्शन पूजन किया।मेले में लगी हाट-बजार से लोगों ने जमकर खरीददारी की।बाड़मेर जिले के स्थानीय श्रद्धालु के साथ जालोर ,पाली,जैसलमेर, जोधपुर सहित कई जिलो के श्रद्धालु मेले मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
*प्रशासन विभाग द्वारा असन्तोषजनक व्यवस्थाएँ मिली*
मेले में पूरे दिन श्रद्धालुओं का आगमन रहता हैं परन्तु यहां पुलिस विभाग के कुछ पुलिसकर्मियों के अलावा कोई विभाग नहीं मिले। किसी भी प्रकार की आग से निपटने,भगदड़ से निपटने जैसे मामलों से निपटने के लिए किसी भी प्रकार से कोई सामान्य तक इंतजाम नहीं थे ।
*विधायक ने संभाली वाहन व्यवस्थाएँ*
क्षेत्रीय विधायक हमीर सिंह भायल ने भावगिरी जी के दर्शन -पूजन कर विश्व शांति की कामना की।इस मौके पर वाहनों के रूकने कि सही न देखकर विधायक खुद वाहन की व्यवस्था में लग गये।
No comments:
Post a Comment